कल तक ईडी को सीख दे रहे संजय राउत ने अब पत्नी की पेशी के लिए मांगा समय

Date:

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक घोटाले में वर्षा राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर बौखलाए शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के तेवर ढीले पड़ गए हैं। एक दिन पहले तक प्रवर्तन निदेशालय को सीख देने वाले संजय राउत ने अपनी पत्नी वर्षा की पेशी के लिए ED से अतिरिक्त समय देने की गुहार लगाई है। राउत की तरफ से यह पत्र सोमवार की शाम दिया गया। उन्होंने इसके लिए 5 जनवरी तक की मोहलत मांगी है।

बता दें की शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था। लेकिन वह पेश नहीं हुईं। जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता की पत्नी को अब तक तीन समन भेजे जा चुके हैं। इससे पहले भी वह स्वास्थ्य का हवाला देकर दो बार पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई थीं। माना जा रहा है कि अब वह 5 जनवरी को ईडी के कार्यालय जा सकती हैं।

गौरतलब है कि ईडी की इस कार्रवाई से बौखलाए शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि यह एक राजनीतिक युद्ध है। मैं शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा के 120 नेताओं की सूची है, जल्द ही ईडी को दूंगा। उन्होंने कहा कि इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।

क्या है मामला:-

प्रवर्तन निदेशालय पंजाब महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। ईडी वर्षा राउत से 55 लाख रुपए के उस ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहता है जो उनके खाते में जमा हुए थे। बता दें पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) वाधवन बंधु को PMC बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वाधवन परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत से वर्षा राउत ने 55 लाख रुपए का लोन लिया था। जिसका इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया था।

प्रवीण राउत, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शंस नाम की एक कंपनी के निदेशक हैं जो एचडीआईएल की एक सहायक कंपनी है। प्रवीण के गुरुआशीष कंस्ट्रक्शंस कम्पनी के डायरेक्टर रहने के दौरान ही सारंग और राकेश वाधवन HDIL के प्रमोटर थे। वाधवन 6500 करोड़ रुपए के पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है। वहीं, प्रवीन राउत को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इसी वर्ष एक स्लम जमीन के विकास के संबंध में 1030 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में ED ने प्रवीन राउत के बयान भी दर्ज किए हैं और उनपर नजर बनाए हुए है। यही कारण है कि मामले में ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की भूमिका की जांच करने के लिए उन्हें समन भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...

गृहे प्रत्यागमनम्, फरजाना पल्लवी भवति, नर्गिस् मानसी भवति ! घर वापसी, फरजाना बनी पल्लवी, नरगिस हुई मानसी !

उत्तरप्रदेशस्य बरेली-मोरादाबाद्-जनपदयोः 2 मुस्लिम्-बालिकाः गृहं प्रत्यागताः सन्ति। तौ उभौ हिन्दुधर्मं स्वीकृत्य हिन्दु-बालिकानां विवाहम् अकुर्वन्। रामपुरस्य फर्हाना बरेली नगरे...

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....

मोईन शेख: एकस्याः महिलायाः यौनशोषणम् अकरोत्, ततः तां धर्मान्तरणं कर्तुम् आदिष्टवान् ! मोईन शेख ने किया महिला का यौन शोषण, फिर धर्मांतरण करने को...

मध्यप्रदेशस्य इन्दौर्-नगरे मोईन् अली नामकः पुरुषः दीर्घकालं यावत् एका महिलां लैङ्गिकरूपेण शोष्य तस्याः मतं परिवर्तयितुं बलात्कृतवान्। यदि सा...
Exit mobile version