पढ़े-लिखे लोगों की कोशिशों से बदल रही है गांवों की तस्वीर, मॉडल गांव के सपने को हिन्दुस्तान में फैलाने की तैयारी

Date:

लखनऊ (LUCKNOW): हिन्दुस्तान गांवों में बसता है. आबादी का एक बड़ा हिस्सा खेती पर आश्रित होकर अपनी जीविका चलाता है। सूबों और सेन्टर की सरकारें भी गांवों को ही केन्द्र में रखकर अपनी योजनाएं बनाती हैं, लेकिन इसके बावजूद आजादी के एक अर्से बाद भी गांवों के हालात नहीं बदले हैं। यह बात बहुतों को कचोटती है।

गांव से जमीनी जुड़ाव रखते प्रशासनिक सेवा के एक ऐसे ही वरिष्ठ अधिकारी ने गंवई हालात को बदलने के लिए युद्ध सा छेड़ दिया है। यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में काम के अपने अनुभवों को निचोड़कर इस आईएएस ने प्रदेश में एक अभियान सा चला दिया है। शुरूआती एकला कोशिश में अब कई चेहरे दिन-रात खुद को झोंक चुके हैं। इस सपने को जमीन पर उतारने के ळिए गोमतीनगर में हाईकोर्ट के गेट-नम्बर 7 के पास एक दफ्तर भी शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, मॉडल गांव के इस ख्वाब की नींव यूपी के बांदा में पड़ी। हीरा लाल साल 2018 से 2020 के बीच इसी जिले में कलेक्टर थे। इसी दौरान किसानों के बीच काम करते उनकी मुश्किल बूझते डीएम हीरालाल ने कई ऐसे काम कर डाले जो उस इलाके के लिए मील के पत्थर बन गये। मसलन, गांव से जुड़े कारोबारी प्रकृति के किसानों को पहले तो विकास भवन और मंडी में बुलाकर जमीनी हालात से प्रशिक्षित किया गया गया और फिर ग्राम प्रधान की अगुवाई में एक टोली को अन्ना के गांव रालेगन सिद्धि और महाराष्ट्र के हिवड़े बाजार गाँव भेजा गया। इस समझ और सफर का नतीजा भी निकला।बांदा में जानकारों को जुटाकर बाकायदा किसान प्रशिक्षण भी बार-बार हुआ। नतीजा यह कि किसानों की आय, उपज, ज्ञान, मनोभाव सभी में तब्दीली आई।

अब इसी जमीनी प्रयोग के हासिल को देश भर में फैलाने की तैयारी है। जाहिर है अच्छी सोच को जाने-अनजाने कई हाथ भी सहारा दे देते हैं। इस कोशिश के साथ अब नाबार्ड के पूर्व महाप्रबंधक मुनीश गंगवार हिस्सा हैं। खेती-किसानी से वास्ता रखते पद्मश्री राम शरण वर्मा, पद्मश्री भारत भूषण त्यागी, पद्मश्री कंवलजीत सिंह राणा, पद्मश्री बाबूलाल दहिया चिंतित रहते हैं कि इस विचार को कैसे देश भर का हिस्सा बना दिया जाये।

आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर देवाशीष दास गुप्ता, मेरठ कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गया प्रसाद, रिवरसाइड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया के प्रोफेसर आरके सिंह, एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर कृपा शंकर इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हैं। सौरभ लाल, विवेक गंगवार सरीखे पुराने साथी तो साथ हैं ही।

इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कुछ रास्ते बनाये गये हैं मसलन सबसे पहले जागरूक लोगों के साथ मिलकर गांव घोषणापत्र बनवाना। इसमें गांव की जरूरतों, तरक्की के रास्तों, फसल और दूसरी जरूरतों पर चिंतन कर गांव को साथ मिलकर तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाना है।

जाहिर है यह तरक्की भी सर्वागीण होनी चाहिए। शायद इसी लिए आदर्श गांव के निर्माण में गांव की और खुद की साफ-सफाई, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती को लाभदायक बनाना, वैकल्पिक बिजली के स्रोत, जल संरक्षण और उपलब्धता, सभी को रोजगार, जैविक खेती, संवाद तंत्र, आदि-आदि कोशिशें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

यूरोपीय मीडिया भारतस्य विषये मिथ्या-वार्ताः प्रदर्शयन्ति-ब्रिटिश वार्ताहर: ! यूरोपीय मीडिया भारत के बारे में दिखाता है झूठी खबरें-ब्रिटिश पत्रकार !

पाश्चात्य मीडिया भारतं प्रति पक्षपाती सन्ति। सा केवलं तेभ्यः एव भारतस्य वार्ताभ्यः महत्त्वं ददति ये किंवदन्तीषु विश्वसन्ति! परन्तु,...

गुजरात सर्वकारस्यादेशानुसारं मदरसा भ्रमणार्थं शिक्षिकोपरि आक्रमणं जातम् ! गुजरात सरकार के आदेश पर मदरसे का सर्वे करने पहुँचे शिक्षक पर हमला !

गुजरात्-सर्वकारस्य आदेशात् परं अद्यात् (१८ मे २०२४) सम्पूर्णे राज्ये मद्रासा-सर्वेः आरब्धाः सन्ति। अत्रान्तरे अहमदाबाद्-नगरे मदरसा सर्वेक्षणस्य समये एकः...

यत् अटाला मस्जिद् इति कथ्यते, तस्य भित्तिषु त्रिशूल्-पुष्पाणि-कलाकृतयः सन्ति, हिन्दुजनाः न्यायालयं प्राप्तवन्तः! जिसे कहते हैं अटाला मस्जिद, उसकी दीवारों पर त्रिशूल फूल कलाकृतियाँ, ​कोर्ट...

उत्तरप्रदेशे अन्यस्य मस्जिदस्य प्रकरणं न्यायालयं प्राप्नोत्! अटाला-मस्जिद् इतीदं माता-मन्दिरम् इति हिन्दुजनाः जौन्पुर्-नगरस्य सिविल्-न्यायालये अभियोगं कृतवन्तः। जौनपुरस्य अस्य मस्जिदस्य...

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...
Exit mobile version