केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने लॉन्च किया यूनियन बजट मोबाइल ऐप ” ।

Date:


केंद्रीय बजट 2021-22 इस बार 01 फरवरी 2021 को पेश किया जाएगा और देश के इतिहास में पहली बार यह पेपर लेस बजट होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने इस अवसर पर एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है, यूनियन बजट मोबाइल ऐप” ।
इस ऐप के माध्यम से आपको बजट सम्बन्धी जानकारी तुरंत और सटीक मिल जाएगी ।
इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको यूनियन बजट वेब पोर्टल पर जाकर www.indianbudget.gov.in पर जाना होगा ।
इस मोबाइल ऐप में आपको पिछले वित्त वर्षो के बजट भी मिल जाएंगे।
इस ऐप को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा बनाया गया है । यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मे उपलब्ध रहेगी ।
इस ऐप के माध्यम से आप डॉक्युमेंट्स को प्रिंट करवा सकते है, जरूरी जानकारियां ढूंढ सकते है ।
इसमें पुराने सभी बजट के अलावा और भी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी ,और जब वित्त मंत्री बजट प्रस्तुत कर देंगी उसके बाद ये सभी जानकारियां उस मोबाइल ऐप पर मिल जाएंगी।
अब मोबाइल ऐप पर इस तरह बजट प्रस्तुत करना एक बहुत ही बड़ा सकारात्मक कदम है श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार का , इसके बहुत ही दूरदर्शी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ।
इससे पहले किसी भी सरकार ने इतनी पारदर्शिता नहीं दिखाई होगी।
जैसे हर साल कितना पैसा बर्बाद होता था सरकार का केवल बजट के दस्तावेज बनाने में अब पेपर लेस बजट के कारण सरकार का पैसा और संसाधन भी बच जाएंगे जिसके करना अनावश्यक पैसा बर्बाद होता था ।
साथ ही आम व्यक्ति को जिसे जरूरी जानकारियां नहीं मिल पाती थी बजट की वो अब उसको हर वक्त मिलती रहेगी इसके कारण कई जो गलत जानकारियां या भ्रामक खबरे फैलाई जाती थी उस पर रोक लग जाएगी ।
इसके माध्यम से जो पारदर्शिता आएगी उसका कोई मुकाबला नहीं है, कई वर्षो से जो दुष्प्रचार किया जा रहा था बजट की जानकारियों को लेकर उस पर बहुत भारी मात्रा में कमी आयेगी,अब हर व्यक्ति को बजट की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी ।

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...
Exit mobile version