प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण), ५.२१ लाख परिवारों को मिलेगा पक्का मकान। शिवराज मामा बनेंगे इसके साक्षी।

Date:

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो छोटा हो या बड़ा इससे नहीं फर्क पड़ता है। खुद का एक घर हो तो वह घर केवल घर न होकर ,जीवन जीने का केंद्र बिंदु बन जाता है।

जीवन की सारी गतिविधियां उसके इर्द-गिर्द आ ठहरती  रहती हैं । खुद का घर होने  कि जो खुशी होती है वो अलग ही होती है।


ऐसे में  जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ५.२१ लाख परिवारों को उनका घर सौंपेंगे, तो यह केवल एक शासकीय आयोजन ना होकर, इन परिवारों के लिए जीवन का सबसे बड़ा उत्सव बन जाएगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी प्रजा को मिल रही सौगात के अवसर के साक्षी बनेंगे ।


मध्य प्रदेश में उन तमाम योजनाओं को लेकर बेहतर काम हो रहा है, जो केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को अग्रेषित की जाती हैं।

केंद्र सरकार जो जन सामान्य के लिए बेहतर योजनाएं बनाता है ,उसे क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकारों को धनराशि का आवंटन करता है और फिर जमीन पर हुए काम का फॉलोअप भी करता है।


किंतु इन योजनाओं की सफलता का दारोमदार राज्य सरकारों के कंधों पर होता है। जमीन उपलब्ध करवाने, दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने, ठेकेदार तय करने से लेकर अन्य तमाम मैदानी काम राज्य सरकार ही देखरेख में करती है।


ऐसे में  प्रदेश के लाखों परिवारों में से ५.२१ लाख सच्चे परिवारों को चुनना, उनके दस्तावेज  की प्रक्रिया पूरी करना।
उनके घर बनाने के लिए जमीन तय करना, उस पर मकान का ढांचा तैयार करना, रंग रोगन करना और अब उन्हें सौंपने तैयारी करना।


यह सब एक कठोर परिश्रम की प्रक्रिया  का हिस्सा होता है इस प्रक्रिया का लाभ निश्चित ही उन परिवारों को मिलेगा जो अब तक झोपड़ियों, तंबू , झुग्गियों में रह रहे थे, उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा।


यह भी सच बात है कि विपक्ष इन सब बातों का विरोध करेगा क्योंकि उसका आरोप रहेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सब किया जा रहा है।


उन्हें कहना भी चाहिए क्योंकि सरकार के कार्य पर नजर रखना और सही प्रश्न उठाना उनका संवैधानिक अधिकार है, किंतु जब सब कुछ संविधान के तहत हो रहा हो, तथा उससे आम जनता का लाभ हो तो, इसे राजनीति से परे रखकर भी देखा जाना चाहिए


अगर आप इसको यह कहते हैं कि  चुनावी तैयारी का हिस्सा है तो यह भी गलत नहीं है, क्योंकि हर सरकार का यह उद्देश्य है कि वह अपने जनहित के कार्यों से जनता का दिल जीत ले ।


वह उन्हें अपने पक्ष मत देने के लिए प्रेरित करें, अतः गरीब और झुग्गी वासियों को आवाज देना किसी भी दृष्टि से  प्रश्न चिन्ह उठाने जैसा नहीं है।


प्रधानमंत्री आवास योजना के अभियान को इस दृष्टि से भी देखा जाना चाहिए कि तेजी से शहरों की झुग्गियों को पक्का और मजबूत मकानों में  बदला जा रहा है।


जो आज हमारे महानगरों में एक ऐसा वर्ग है जो झोपड़पट्टी में रहता है जिसके कारण शहर के लोगों ने तिरस्कृत नजरों देखते हैं, अब उनको भी पक्का और साफ सुथरा मकान मिलेगा जिससे उनकी जीवनशैली में बदलाव आएगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1508660306851287040?t=wNXAChT-YFqz6gBebgxWmg&s=19

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1508656852095348736?t=KDXdSPK1i7IzVgMsEqiHoA&s=19

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अप्राकृतिक-मैथुनस्य अनन्तरं हिन्दु-बालिका बन्धिता, बलात्कृता, गोमांसं पोषिता च ! हिंदू लड़की को फँसाया, रेप और अप्राकृतिक सेक्स के बाद गोमांस भी खिलाया !

मध्यप्रदेशस्य ग्वालियर्-नगरे सबीर् खान् नामकस्य युवकस्य विरुद्धं हिन्दु-बालिकया सह लव्-जिहाद् इति कथ्यमानं प्रकरणं पञ्जीकृतम् अस्ति। सबीर् इत्ययं प्रथमं...

कर्णाटके गृहं प्रति अश्लीलानि छायाचित्राणि दर्शयित्वा मतदानं न कर्तुं प्रार्थयन्तु ! कर्नाटक में घर-घर जाकर अश्लील फोटो दिखा वोट न करने की अपील !

कर्णाटक-महिला-आयोगः मुख्यमन्त्रिणं सिद्धरमैया-वर्यं पत्रम् अलिखत् यत् एकस्मिन् प्रकरणस्य एस्. ऐ. टि. अन्वेषणं कर्तव्यम् इति। कर्नाटक-महिला-आयोगः हसन्-नगरे वैरलस्य कथितस्य...

सन्देशखली-नगरे टी. एम्. सी. नेता हाफिज़ुल् खान् इत्यस्य निवासस्थाने गोला-बारुदः विदेशीय-पिस्तोल् चलभत् ! संदेशखाली में TMC नेता हफीजुल खान के ठिकाने पर मिला गोला...

केन्द्रीय-अन्वेषण-विभागेन (सि. बि. आई.) शुक्रवासरे (एप्रिल् २६, २०२४) पश्चिमबङ्गालराज्यस्य सन्देशखली-नगरे आक्रमणानि कृतानि। सन्देशखली-नगरे सी. बी. आई. इत्यनेन महतीं...

काङ्ग्रेस्-पक्षः प्रथमवारं मुस्लिम्-आरक्षणम् आनयत्-भाजपा ! कांग्रेस ही लेकर आई थी पहली बार मुस्लिम आरक्षण-भाजपा !

कर्णाटके काङ्ग्रेस्-पक्षस्य प्रचारयन्त्रं स्वसंरक्षणार्थं सामाजिकमाध्यमेषु सक्रियम् अस्ति। एतेषां सर्वान् मुस्लिम्-जनान् आरक्षणे स्थापयितुं कार्यं काङ्ग्रेस्-पक्षेन न कृतम्, अपितु देवेगौडा-सर्वकारेण...
Exit mobile version