यूपी में ढाई महीने बाद ढाई हजार के नीचे कोरोना का ग्राफ, सीएम योगी बोले- कोविड-19 को रोकने के लिए उठाएं हरसंभव कदम

Date:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों और सख्त निर्देशों के चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होता दिख रहा है। सीएम योगी ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी बरतते हुए बचाव और उपचार के प्रभावी प्रबंध निरंतर जारी रखे जाएं।

लोकभवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने एल-3 कोविड अस्पतालों में एसजीपीजीआई से वर्चुअल आईसीयू और एल-2 कोविड अस्पतालों में केजीएमयू से वर्चुअल आईसीयू का संचालन करने को कहा। इस व्यवस्था से दोनों चिकित्सा संस्थानों के सीनियर डॉक्टर मरीजों के इलाज के संबंध में उचित परामर्श ले सकेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इंटीग्रेटेड कमांड ऐंड ट्रोल सेंटर पूरी तरह सक्रियता से काम करें। संक्रमण रोकने के लिए प्रचार-प्रसार के व्यापक अभियान द्वारा लोगों को जागरुक किया जाए। सीएम ने कहा कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रभावी कार्रवाई की जाए। सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ-साथ ऐंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए।

बता दें कि सोमवार को प्रदेश में ढाई महीने बाद कोरोना मरीजों का ग्राफ ढाई हजार से नीचे आ गया। सोमवार को कोरोना के 2,234 नए मरीज सामने आए। 23 जुलाई के बाद से एक दिन में मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं, प्रदेश में 3,342 मरीज ठीक भी हुए। जबकि प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 38,815 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...

किं सर्वकारीय-अनुबन्धान् प्राप्तुं हिन्दुजनाः मुस्लिम्-मतानुयायिनः भवितुम् भविष्यन्ति ? सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा ?

२०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य कृते काङ्ग्रेस्-पक्षः स्वस्य घोषणापत्रे यत् प्रकारेण प्रतिज्ञां कृतवान् अस्ति, तस्य तुष्टिकरण-नीतिः तस्य अधोभागे लुक्किता...
Exit mobile version