उद्दतकः भाषणकः मौलाना अजहरिमारक्षकः अकरोत् बंधनम् ! भड़काऊ भाषण वाले मौलाना अजहरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

Date:

मुंबई आरक्षकः पंच कट्टरपंथिन: बसयानेषु प्रस्तरघातस्य मार्गे चराजकता इति प्रसारस्य प्रकरणे बंधनमकरोत् ! अयम् कट्टरपंथिन् मुफ्ती सलमान अजहरिण: बंधनस्य विरुद्धम् प्रदर्शनम् करोति स्म ! मुफ्ती सलमान अजहरी गुजरातस्य जूनागढ़े उद्दतक: कथनमददात् स्म !

मुंबई पुलिस ने पाँच कट्टरपंथियों को बसों पर पत्थरबाजी करने और सड़क पर अराजकता फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है ! यह कट्टरपंथी मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे ! मुफ्ती सलमान अजहरी ने गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ बयान दिया था !

मुफ्ती अजहरिम् श्व (४ फरवरी, २०२४) आरक्षकः बंधनमकरोत् स्म ! तं बंधनम् कृत्वा मुम्बै: घाटकोपरारक्षिस्थानमनयत् स्म ! अत्र तस्य समर्थका: वृहत् संख्यायां एकत्रित: अभवन् स्म ! इमे समर्थका: मुफ्तिम् मोच्यस्य याचनाम् हेतूत्पात: कुर्वन्ति स्म ! मुफ्तिण: बंधनस्यानंतरमिमे समर्थका: हिंसका: अभवन् आरक्षिस्थानस्य बहिः च् बेस्ट बसयानेषु प्रस्तर घात अकुर्वन् !

मुफ्ती अजहरी को कल (4 फरवरी, 2024) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ! उसको गिरफ्तार करके मुंबई के घाटकोपर थाने ले जाया गया था ! यहाँ उसके समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे ! यह समर्थक मुफ्ती को छोड़ने की माँग को लेकर हो-हल्ला कर रहे थे ! मुफ्ती की गिरफ्तारी के बाद यह समर्थक हिंसक हो गए और थाने के बाहर BEST बसों पर पत्थर बरसा दिए !

एके सूचनायां ज्ञाप्तवत् तत मुफ्तिम् मोचनाय त्रीणितः चत्वारि सहस्रस्य सम्मर्द: घाटकोपर आरक्षिस्थानस्य बहिः एकत्रिता: अभवन् स्म ! यत् काळमारक्षकः मुफ्तीतः सम्मर्दम् शांतमपि अकथयत् ! मुफ्तिण: प्रार्थनायां केचन सम्मर्द: अत्र-तत्र अभवन् तु वृहत् संख्यायां जनाः मार्गे वाहनानि अवरोधितुं अरभन् ! अस्यैव काळम् प्रस्तरघातमपि अभवन् !

एक रिपोर्ट में बताया गया कि मुफ्ती को छुड़वाने के लिए तीन से चार हजार की भीड़ घाटकोपर थाने के बाहर इकट्ठा हुई थी ! इस दौरान पुलिस ने मुफ्ती से भीड़ को शांत करने को भी कहा ! मुफ्ती की अपील पर कुछ भीड़ छँट गई लेकिन बड़ी संख्या में लोग रोड पर गाड़ियों को रोकने लगे ! इसी दौरान पथराव भी हुआ !

आरक्षकः यस्यानंतरम् स्थितिम् नियंत्रणे आनेतुं दंडघातमकरोत् परिचयं कृत्वा च् पंच प्रस्तर घातकान् बंधनमकरोत् ! येषां विरुद्धम् सर्वकारी कार्ये व्यवधानस्य प्रकरणम् पंजीकृतवान् ! मुफ्तिमधुना गुजरात एटीएस इति बंधनम् अकरोत् ! तेन प्रथम: घाटकोपरारक्षिस्थानम् पुनः च् सायन चिकित्सालयं अनयत् यत्र तस्य चिकित्सीय अनुसंधानमकारयत् !

पुलिस ने इसके बाद स्थिति को नियन्त्रण में लाने के लिए लाठी चार्ज किया और पहचान करके पाँच पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया ! इनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है ! मुफ्ती को अब गुजरात ATS ने गिरफ्तार किया है ! उसे पहले घाटकोपर थाने और फिर सायन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मेडिकल जाँच करवाई गई !

यस्यानंतरम् रात्र्यां एव गुजरात एटीएस इतम् न्यायालयतः द्वयो दिवसयो ट्रांजिट रिमांड अलभत् ! गुजरात एटीएस त्वरित मुफ्ती सलमान अजहरिम् गृहीत्वा जूनागढ़ अगच्छत् ! आरक्षकस्य कथनमस्ति तत अजहरी उद्दतक: कथनम् ददाति यत् युवासु बहु लोकप्रिय: ! तस्य उपरि पूर्वमपि बहुधा प्राथमिकी पंजीकृतं अभवत्, येषुतः एकं प्राथमिकी मुम्बै: एव पंजीकृतमस्ति !

इसके बाद रात में ही गुजरात ATS को कोर्ट से 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल गई ! गुजरात ATS तुरंत मुफ्ती सलमान अजहरी को लेकर जूनागढ़ चली गई ! पुलिस का कहना है कि अजहरी भड़काऊ बयान देता है जो कि युवाओं में काफी पॉपुलर है ! उसके ऊपर पहले भी कई बार FIR दर्ज हो चुकी है, इनमें से एक FIR मुंबई में ही दर्ज है !

तस्य वर्तमानैवेदम् चलचित्रम् प्रसृत अभवत् स्म, यस्यानंतरम् तेन बंधनम् कृतस्य याचना अभवन् ! मीडिया सूचनासु अज्ञापन् तत मुफ्तिण: विरुद्धम् मुम्बै: तेन सहैव द्वयो: अन्यो: जनयो: विरुद्धम् प्रकरणम् पंजीकृतमभवताम् ! मुम्बै: मुफ्तिण: विरुद्धम् धारा १५३(सी), ५०५(२), १८८, ११४ च् इत्यानां अंतर्गत प्रकरणम् पंजीकृतं अभवन् !

उसका हाल ही में यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने की माँग उठी ! मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मुफ्ती के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज कर लिया गया है ! मुंबई में उसके साथ ही दो और लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ! मुंबई में मुफ्ती के खिलाफ धारा 153(C), 505(2), 188 और 114 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है !

यस्मात् पूर्वम् तस्य विरुद्धम् जूनागढ़े पूर्वमेव प्रकरण पंजीकृतं अभवत् स्म सहैव च् यस्मिन् कार्यक्रमे तं इदम् उद्दतकः भाषण: अददात् स्म तस्यायोजकानपि बंधनमकुर्वन् स्म ! अधुना तेन अपि आरक्षकः गुजरात गृहीत्वा प्राप्तयति ! इदं पूर्ण प्रकरणम् ३१ जनवरी, २०२४ तमम् जूनागढ़े एकस्य इस्लामिक कार्यक्रमस्य काळम् अददात् उद्दतकः भाषणतः संलग्न: !

इससे पहले उसके खिलाफ जूनागढ़ में पहले ही मामला दर्ज हुआ था और साथ ही जिस कार्यक्रम में उसने यह भड़काऊ भाषण दिया था उसके आयोजकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था ! अब उसे भी पुलिस गुजरात लेकर पहुँच रही है ! यह पूरा मामला 31 जनवरी, 2024 को जूनागढ़ में एक इस्लामिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण से जुड़ा है !

अस्य भाषणस्य चलचित्रमपि सोशल मीडिया इत्यां प्रसृतं अभवत् स्म ! यस्यानंतरम् मुफ्ती अजहरिण: बन्धनस्य याचनाभवत् स्म ! ऑपइंडिया सर्वात् प्रथम अस्य प्रकरणस्य सूचना कृतरासीत् ! २०-२२ विपलस्य प्रसृत चलचित्रम् अन्वेषणे ऑपइंडियाम् मुफ्ती सलमान अजहरिण: तत भाषण: अलभत् स्म, यत् ५३ पलस्यासीत् !

इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ! इसके बाद मुफ्ती अजहरी की गिरफ्तारी की माँग हुई थी ! ऑपइंडिया ने सबसे पहले इस मामले की रिपोर्ट की थी ! 20-22 सेकंड के वायरल वीडियो को सर्च करने पर ऑपइंडिया को मुफ्ती सलमान अजहरी का वो भाषण मिला था, जो 53 मिनट का था !

प्रसृत चलचित्रम् अस्यैव भाषणस्य एकं लघु अंशमासीत् ! अस्मिन् भाषणे मुफ्ती बहूनि स्थानानि उद्दतक: वार्ताकथयत् स्म ! चलचित्रम् इस्लामिक चैनल प्रस्तुतमकरोत् स्म ! यस्मिन् वक्तायाः रूपे मुफ्ती सलमान अजहरी मंचस्थ दृश्यते स्म ! इदम् कार्यक्रम गुजरातस्य जूनागढ़े ३१ जनवरिम् अभवत् स्म यद्यपि चलचित्रम् १ फरवरी २०२४ तमम् प्रस्तुतमकरोत् स्म !

वायरल वीडियो इसी भाषण का एक छोटा सा हिस्सा थी ! इस भाषण में मुफ्ती ने कई जगह भड़काऊ बातें कही थीं ! वीडियो को इस्लामिक चैनल ने पोस्ट किया था ! इसमें वक्ता के तौर पर मुफ्ती सलमान अजहरी मंच पर दिख रहा था ! यह कार्यक्रम गुजरात के जूनागढ़ में 31 जनवरी को हुआ था जबकि वीडियो 1 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था !

मुफ्ती सलमान अजहरी स्वभाषणे अकथयत् स्म, मस्जिद में बुत रखने से मस्जिद बुतखाना नहीं बन जाती ! तुमने एक रखा है, काबा में ३६० रखे थे, फिर भी काबा तो काबा ही रहा, न तवाफ रुका, न हज रुका इति ! स्वभाषणे मुफ्ती अकथयत्, इंकलाब भवतः गृहतः भविष्यति ! तेषु मस्जिदान् बुतखाना इति रचस्य शक्ति नास्ति !

मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने भाषण में कहा था, मस्जिद में बुत रखने से मस्जिद बुतखाना नहीं बन जाती ! तुमने एक रखा है, काबा में 360 रखे थे, फिर भी काबा तो काबा ही रहा, न तवाफ रुका, न हज रुका ! अपने भाषण में मुफ्ती ने कहा, इंकलाब आपके घर से होगा ! उनमें मस्जिदों को बुतखाना बनाने की हिम्मत नहीं है !

भवान् मस्जिदान् शून्यमत्यजत् अस्माकं अत्र च् मुहावरा इत्यास्ति तत जब मैदान खुला होता है तो कुत्तों का राज होता है इति ! यदि त्वम् क्षेत्रे भ्रमिष्यसि तु कश्चित श्वाना: न भविष्यन्ति ! भाषणस्य अंते तं अकथयत् स्म, मुस्लिमा: मा पिड्यन्तु, अभी खुदा की शान बाकी है इति !

आपने मस्जिदों को वीरान छोड़ दिया है और हमारे यहाँ मुहावरा है कि जब मैदान खुला होता है तो कुत्तों का राज होता है ! यदि तुम मैदान में घूमते रहोगे तो कोई कुत्ते नहीं होंगे ! भाषण के अंत में उसने कहा था, मुसलमानों घबराओ मत, अभी खुदा की शान बाकी है !

अभी इस्लाम जिंदा है, अभी कुरान बाकी है, ऐ जालिम काफिर क्या समझता है रोज हमसे उलझता है, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है इति ! कुछ देर की खामोशी है, किनारा आएगा, आज कुत्तों वक्त है, कल हमारा दौर आएगा इति !

अभी इस्लाम जिंदा है, अभी कुरान बाकी है, ऐ जालिम काफिर क्या समझता है जो रोज हमसे उलझता है, अभी तो कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है ! कुछ देर की खामोशी है, किनारा आएगा, आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा !

साभार-ऑपइंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....

मोईन शेख: एकस्याः महिलायाः यौनशोषणम् अकरोत्, ततः तां धर्मान्तरणं कर्तुम् आदिष्टवान् ! मोईन शेख ने किया महिला का यौन शोषण, फिर धर्मांतरण करने को...

मध्यप्रदेशस्य इन्दौर्-नगरे मोईन् अली नामकः पुरुषः दीर्घकालं यावत् एका महिलां लैङ्गिकरूपेण शोष्य तस्याः मतं परिवर्तयितुं बलात्कृतवान्। यदि सा...

बंगे हुंकारयत् पीएम मोदिन्, मेलित्वा रोदितुं अरभन् महिला: ! बंगाल में गरजे PM मोदी, मिल कर रोने लगीं महिलाएँ !

रविवासरे (मे १२ ,२०२४) प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा निर्वाचनस्य प्रचारार्थं पश्चिमवङ्गस्य बैराक्पूर्, हुग्ली च प्राप्तौ। प्रधानमन्त्रीं...

अङ्कित् मीना इत्ययं सल्मान् खान् इत्यनेन तस्य मित्रैः च क्रूरतया मारितः आसीत्। इदमेव भीम्-मीम् अस्ति ? सलमान और उसके साथियों ने की अंकित मीणा...

रविवासरे (मे १२, २०२४) अङ्कित् अथवा नीलू मीना इत्यस्य मृतशरीरं राजस्थानस्य गङ्गापुरनगरे रिक्तस्थाने प्राप्तम्। २७ वर्षीयस्य मृतस्य मुखस्य,...
Exit mobile version