कानपुर लव जिहाद केस में SIT का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से हो रही करोड़ों की फंडिंग

Date:

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक लव जिहाद से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। कानपुर में फिजा फातिमा बन चुकी शालिनी यादव मामले के बाद से जिले में देखते ही देखते ऐसे ही एक दर्जन से अधिक मामले सामने आ खड़े हो गए। खबरें आ रही थीं कि हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फँसाने और उन्हें मुसलमान बनाने के लिए पाकिस्तानी संगठन फंडिंग कर रहे हैं। जिसके बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था और एसपी साउथ को इसकी कमान सौंपी थी। वहीं, अब एसआईटी (SIT) जाँच में लव जिहाद के इन मामलों में पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

खबरों के अनुसार, जब एसआईटी (SIT) ने मामले की जांच कि तो पता चला कि शहर में पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी के 50 हजार से अधिक फॉलोवर्स पूरे शहर में घूम-घूमकर मुस्लिम समुदाए के लोगों को इस्लाम धर्म के प्रति कट्टर बनाने और हिंदुओं के प्रति नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं।

एसआईटी के प्रभारी सीओ विकास पांडेय के अनुसार, सभी मामलों की जांच करने के बाद पता चला है कि लव जिहाद के जुड़े सभी आरोपियों का जुड़ाव शहर की ऐसी मस्जिदों से है, जहां पड़ोसी देश पाकिस्तान कट्टरपंथी विचारधारा के संगठन दावते इस्लामी का कब्जा है। शहर के जूही लाल कॉलोनी के सभी मामलों में आरोपितों और उनके परिजनों का जुड़ाव भी एक ही मस्जिद से होने के बाद एसआईटी ने अपनी जाँच का रुख इस ओर मोड़ दिया है।

एसआईटी के जांच में एक और बड़ी बात सामने निकल कर आई है। जांच में पता चला है कि इन इस्लामिक संगठनों को करोड़ों रुपये का चंदा दिया जा रहा है। यह पैसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक खाते में जमा किया जाता है। एसआईटी शहर से इस संगठन को दिए जाने वाले चंदे का भी ब्योरा खंगालने में जुटी है। एसआईटी की जांच में लव जिहाद के सभी मामलों में एक जैसी समानता पाई गई है।

बता दें कि, दो महीने पहले कानपुर में लव जिहाद के एक साथ पांच मामले सामने आए थे। बर्रा की शालिनी यादव धर्म परिवर्तन कर फिजा फातिमा बन गई थी और फैसल नाम के युवक से निकाह कर लिया था। पनकी की दो सगी बहनों को आमिर और मोहसिन खान ने धार्मिक पहचान छिपाकर धर्म परिवर्तन कराया था, फिलहाल दोनों जेल में हैं। वहीं कल्याणपुर में की दो बहनों शाहरूख और मो. शाहरूख ने प्रेम जाल में फंसाया था। ये पांचों युवक एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे।

एसआईटी ने सबसे पहले एक ही कॉलोनी के रहने वाले युवकों के आपस में संपर्क होने की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि पांचों आरोपियों का आपस में संपर्क था। जांच में यह बात भी निकलकर सामने आई कि पांचों आरोपियों के परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। लेकिन युवतियों को प्रेम जाल में फंसाने से लेकर कानूनी लड़ाई के लिए आरोपियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है। आरोपीयों ने कानूनी लड़ाई के लिए जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर दी है। अब एसआईटी इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपियों को यह फंडिंग कहां से हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कर्णाटके गृहं प्रति अश्लीलानि छायाचित्राणि दर्शयित्वा मतदानं न कर्तुं प्रार्थयन्तु ! कर्नाटक में घर-घर जाकर अश्लील फोटो दिखा वोट न करने की अपील !

कर्णाटक-महिला-आयोगः मुख्यमन्त्रिणं सिद्धरमैया-वर्यं पत्रम् अलिखत् यत् एकस्मिन् प्रकरणस्य एस्. ऐ. टि. अन्वेषणं कर्तव्यम् इति। कर्नाटक-महिला-आयोगः हसन्-नगरे वैरलस्य कथितस्य...

सन्देशखली-नगरे टी. एम्. सी. नेता हाफिज़ुल् खान् इत्यस्य निवासस्थाने गोला-बारुदः विदेशीय-पिस्तोल् चलभत् ! संदेशखाली में TMC नेता हफीजुल खान के ठिकाने पर मिला गोला...

केन्द्रीय-अन्वेषण-विभागेन (सि. बि. आई.) शुक्रवासरे (एप्रिल् २६, २०२४) पश्चिमबङ्गालराज्यस्य सन्देशखली-नगरे आक्रमणानि कृतानि। सन्देशखली-नगरे सी. बी. आई. इत्यनेन महतीं...

काङ्ग्रेस्-पक्षः प्रथमवारं मुस्लिम्-आरक्षणम् आनयत्-भाजपा ! कांग्रेस ही लेकर आई थी पहली बार मुस्लिम आरक्षण-भाजपा !

कर्णाटके काङ्ग्रेस्-पक्षस्य प्रचारयन्त्रं स्वसंरक्षणार्थं सामाजिकमाध्यमेषु सक्रियम् अस्ति। एतेषां सर्वान् मुस्लिम्-जनान् आरक्षणे स्थापयितुं कार्यं काङ्ग्रेस्-पक्षेन न कृतम्, अपितु देवेगौडा-सर्वकारेण...

बिलाल् हुसैन् नामकः हिन्दुनाम्ना बालिकानां कृते अश्लीलसन्देशान् प्रेषयति स्म। बिलाल हुसैन हिंदू नामों से लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज !

अस्साम्-राज्यस्य राजधान्यां गुवाहाटी-नगरे आरक्षकैः मोहम्मद् बिलाल् हुसैन् नामकः अपराधी गृहीतः। बिलाल् एकं बालिकाम् तस्याः मित्राणि च सैबर्स्टाल्किङ्ग् करोति...
Exit mobile version