यूपी में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 90 प्रतिशत के पार पहुंचा रिकवरी रेट

Date:

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। वहीं, संक्रमित लोगों की मौतों की रफ्तार भी धीमी पड़ी है। जिसके चलते प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। लेकिन लोगों को अभी भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार भी लगातार लोगों से यही अपील कर रही है। ​

बुधवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2778 नए मामले सामने आए हैं। कुल 3736 लोग इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया। अभी तक राज्य में 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार 046 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। कोरोना को रोकने के लिए टेस्टिंग एक महत्वपूर्ण हथियार है।

अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण कुल 41 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 2778 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 44 हजार 711 हो गई है। इसमें से कुल 4 लाख 1 हजार 306 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 90.24 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 36 हजार 898 सक्रिय मामले हैं। 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश में 68 हजार 235 एक्टिव केस थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। उस दिन लगातार इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

हिन्दु-बालिकायाः बलात्कारस्यानंतरम्, फरियाद: चलन्तं रेल्-यानस्याग्रमक्षिपत् ! हिंदू नाबालिग छात्रा के रेप के बाद फरियाद ने चलती ट्रेन के आगे फेंका !

उत्तरप्रदेशस्य बरेली-नगरे एकः मुस्लिम्-पुरुषः अप्राप्तवयस्कां हिन्दु-बालिकाम् इस्लाम्-मतं प्रति परिवर्तितवान्, तस्याः बलात्कारं कृतवान्, ततः रेल्-यानस्य पुरतः निक्षिप्त्वा तस्याः वधम्...

१४ वर्षीया दलित बालिकायाः इब्राहिम् खान: करोति स्म दुष्कर्म:, बलात् पाठ्यति स्म नमाज ! 14 साल की दलित नाबालिग से इब्राहिम खान करता था...

मुम्बै-नगरस्य आरक्षकैः इब्राहिम् खान् इत्यस्य विरुद्धं भारतीय-दण्ड-संहितायाः (आई. पि. सि.) यौन-अपराधात् बालानां संरक्षणस्य (पोस्को) अधिनियमस्य तथा एस्. सि./एस्....

काङ्ग्रेस्-पक्षस्य निष्ठावान् वार्ताहर: राहुलस्य राजनैतिकस्थितिं उद्घाटितवान्। कांग्रेस के वफादार पत्रकार ने खोल दी राहुल की राजनीतिक शर्त की पोल !

२०२४ तमे वर्षे लोकसभानिर्वाचने राहुलगान्धी २ आसनेषु स्पर्धते। सः केरलस्य वायनाड् क्षेत्रात् पुनः स्पर्धते, यत्र सः लोकसभायाः सदस्यः...

अखिलेशः यादवस्य निकटवर्तिनः समाजवादी पक्षस्य नेतारः सप्तमे दिनाङ्कस्य अनन्तरं जयश्रीरामकाणाम् निष्कासनं करिष्यन्ति ! 7 तारीख के बाद निकाल देंगे जय श्री राम वालों का...

उत्तरप्रदेशस्य मैनपुरी-मण्डले महाराणा प्रतापस्य प्रतिमायाः अपवित्रतायाः अनन्तरं, वाक्पटुता चरमे अस्ति! एतेषां कथनानां परिप्रेक्ष्ये, गगन् यादवः इदानीं एक्स्-मञ्चे शीर्षकाः,...
Exit mobile version