यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 89 प्रतिशत के पार, सीएम योगी ने जताया संतोष

Date:

उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस की रिकवरी रेट तेजी से बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग 9.4 प्रतिशत संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों में मरने वालों में 60 से अधिक की आयु के करीब 45 प्रतिशत लोग हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले प्रदेश में 176514 सैंपल्स की जांच की गई थी। अपर प्रमुख सचिव ने बताया कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस दिन एक विशेष अभियान चलाया जाए।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की प्रतिदिन जांच क्षमता एक लाख 76 हजार से अधिक होने पर संतोष व्यक्त किया है और परीक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए है। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 17 लाख 26 हजार 75 नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से स्वच्छता तथा सेनेटाइजेशन का विशेष अभियान प्रारम्भ हो रहा है, जो आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, रसायनों के छिड़काव का कार्य हर गांव, शहर, स्कूल, संस्था आदि में किया जाए। साथ ही सीएम योगी ने गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज तथा मेरठ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...
Exit mobile version