गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, 11 लाख के पुराने नोट समेत कई अहम दस्तावेज बरामद

Date:

जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। ईडी की टीमों ने बुधवार को गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजनौर रोड स्थित गायत्री के बेटे की कंपनी के ऑफिस, हैवेलक रोड स्थित गायत्री के आवास, अमेठी स्थित गायत्री व उसके एक करीबी के आवास पर छापा मारा।

इन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के कार्यालय से 1.5 लाख रुपये व 11 लाख रुपये के प्रतिबंधित किए जा चुके नोट बरामद हुए। ईडी ने कानपुर में गायत्री के चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकाने पर छापा मारा। छापों में ईडी को 80 संपत्तियों के साथ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही गायत्री के बेहद करीबी रहे एक ड्राइवर के ठिकाने पर छापामरी की गई। जानकारी के मुताबिक इस ड्राइवर के नाम पर करोड़ों की बेनामी संपत्तियां खरीदी गई हैं।

ईडी की अब तक की जांच में सामने आया है कि गायत्री प्रजापति ने कई ऐसे करीबियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं, जिनकी खुद की माली हालत बेहद खराब है। जिसके नाम पर संपत्ति खरीदी गई है वह गायत्री के यहां ड्राइवर या घरेलू नौकर के रूप में काम रहे थे। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने गायत्री की अवैध संपत्तियों के बारे में नौकर से पूछताछ भी की।

आपको बता दें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति अभी रेप के मामले में जेल में बंद हैं। साथ ही खनन के पट्टों के आवंटन में धांधली के आरोप में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में पहले भी एजेंसियों ने कई अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी, साथ ही कई शहरों में दस्तावेजों को खंगाला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...

गृहे प्रत्यागमनम्, फरजाना पल्लवी भवति, नर्गिस् मानसी भवति ! घर वापसी, फरजाना बनी पल्लवी, नरगिस हुई मानसी !

उत्तरप्रदेशस्य बरेली-मोरादाबाद्-जनपदयोः 2 मुस्लिम्-बालिकाः गृहं प्रत्यागताः सन्ति। तौ उभौ हिन्दुधर्मं स्वीकृत्य हिन्दु-बालिकानां विवाहम् अकुर्वन्। रामपुरस्य फर्हाना बरेली नगरे...

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....
Exit mobile version