अमेठी में मुस्लिम प्रधान ने विजय जुलूस में चलाये पाकिस्तानी गाने , योगी सरकार ने लिया एक्शन

Date:

देश में समय समय पर एक ख़ास धर्म को पाकिस्तान से जोड़ने पर बहस चलती रहती है , और दुःख की बात है कि ये बात समय समय पर सही भी साबित कर देते हैं कुछ लोग। ताज़ा घटना है उत्तर प्रदेश के अमेठी की, जहाँ कुछ ही दिनों पहले पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं । वैसे तो कोरोना काल चल रहा है, और ऐसे में किसी भी तरह के विजय के जुलूस आदि पर प्रतिबन्ध है , लेकिन कुछ लोग मानते ही कहाँ है देश के संविधान को।

अमेठी में विजय जुलूस निकालने के लिए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवार इमरान खान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि खान ने अपने समर्थकों के साथ पड़ोसी देश की जय जयकार करते हुए पाकिस्तानी गाने भी चला रहे थे।

यह घटना उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रामगंज थाने की सीमा के अंतर्गत हुई। पुलिस ने कहा कि खान ने कोविड -19 दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया, प्रशासन ने खान के व्यवहार के बारे में पता चलते ही उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

रामगंज थाने के पुलिस अधिकारी अर्पित कपूर ने एएनआई को बताया, “रामगंज के ग्राम मंगरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इमरान खान द्वारा विजय जुलूस निकाला गया।”पुलिस के अनुसार इमरान के विजय जुलूस में गाना बजाय जा रहा था, “आया आया इमरान आया , नया पाकिस्तान आया”।

Picture Credit – ANI

इस जुलूस के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बैकग्राउंड में एक गाना “इमरान आया नया पाकिस्तान आया” बज रहा है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपित ग्राम प्रधान पर राजद्रोह सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं आपत्तिजनक गाने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी रोष है।

पुलिस ने बताया कि इमरान ने रामगंज थाना के मंगरा गाँव में प्रधान का चुनाव जीता। उनके खिलाफ धारा 153 बी, 188, 269, 270 और 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने पहले महामारी को देखते हुए चुनाव परिणामों के बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दिए जाने के बाद से खान फरार था, उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था । लेकिन ताज़ा खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

गुजरात सर्वकारस्यादेशानुसारं मदरसा भ्रमणार्थं शिक्षिकोपरि आक्रमणं जातम् ! गुजरात सरकार के आदेश पर मदरसे का सर्वे करने पहुँचे शिक्षक पर हमला !

गुजरात्-सर्वकारस्य आदेशात् परं अद्यात् (१८ मे २०२४) सम्पूर्णे राज्ये मद्रासा-सर्वेः आरब्धाः सन्ति। अत्रान्तरे अहमदाबाद्-नगरे मदरसा सर्वेक्षणस्य समये एकः...

यत् अटाला मस्जिद् इति कथ्यते, तस्य भित्तिषु त्रिशूल्-पुष्पाणि-कलाकृतयः सन्ति, हिन्दुजनाः न्यायालयं प्राप्तवन्तः! जिसे कहते हैं अटाला मस्जिद, उसकी दीवारों पर त्रिशूल फूल कलाकृतियाँ, ​कोर्ट...

उत्तरप्रदेशे अन्यस्य मस्जिदस्य प्रकरणं न्यायालयं प्राप्नोत्! अटाला-मस्जिद् इतीदं माता-मन्दिरम् इति हिन्दुजनाः जौन्पुर्-नगरस्य सिविल्-न्यायालये अभियोगं कृतवन्तः। जौनपुरस्य अस्य मस्जिदस्य...

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...
Exit mobile version