विदेश मंत्री एस जयशंकर: चिनं प्रत्याहुतं सुरक्षा परिषदस्य गोष्ठ्याः कृतः बहिष्कार: ! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन की ओर से बुलाई सुरक्षा परिषद की बैठक का किया बहिष्कार !

Date:

भारतस्य विदेश मंत्री एस जयशंकर: चिनेनाहूतं मंत्री स्तरीय उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषदस्य गोष्ठ्याः बहिष्कार: कृतः ! चिनम् इति मासम् अस्य निकायस्याध्यक्ष: अस्ति !

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन द्वारा बुलाई गई मंत्री स्तरीय उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषद की बैठक का बहिष्कार किया है ! चीन इस महीने इस निकाय का अध्यक्ष है !

विदेश सचिवः हर्षवर्धन श्रृंगला: शुक्रवासरं बहु पक्षवादे उच्च स्तरीय गोष्ठ्याम् भारतस्य प्रतिनिधित्वं कृतः यस्याध्यक्षता चिनी विदेशमंत्री वांग यी: कृतं स्म !

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को बहुपक्षवाद पर उच्च स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसकी अध्यक्षता चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने की थी !

भारतस्य चिनस्य च् मध्य कलहस्य कारणं, एस जयशंकर: गोष्ठ्याम् न प्रतिभागित: ! तत्रैव सुरक्षा परिषदस्यान्य १४ सदस्या: मंत्री स्तरस्य आधिकारिन् वर्चुअल गोष्ठ्याम् प्रेषिता: !

भारत और चीन के बीच तनाव के कारण, एस जयशंकर ने बैठक में भाग नहीं लिया ! वहीं सुरक्षा परिषद के अन्य 14 सदस्यों ने मंत्री स्तर के अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में भेजा !

गोष्ठ्याम् अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन:, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव: सेंट विंसेंट च् ग्रेनेडाइंस प्रधानमंत्री राल्फ गोंसाल्वेस च् प्रतिभागिताः !

बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस प्रधानमंत्री राल्फ गोन्साल्वेस ने भाग लिया !

ब्रिटेनस्य राज्यमंत्री तारिक अहमद: फ्रांसस्य च् जीन-बैप्टिस्ट लेमोने: केन्यायाः च् मंत्रिमंडल सचिव विदेश प्रकरणानां मंत्री रेचेल ओमामो इत्येन उपमंत्रिमंडल मंत्री स्तरे प्रतिनिधित्व अकुर्वन्, यत् वास्तवे विदेश मंत्रिण: रूपे कार्यम् कुर्वन्ति !

ब्रिटेन के राज्य मंत्री तारिक अहमद और फ्रांस के जीन-बैप्टिस्ट लेमोने और केन्या के कैबिनेट सचिव विदेश मामलों के मंत्री रेचेल ओमामो द्वारा उप-कैबिनेट मंत्री स्तर पर प्रतिनिधित्व किया गया, जो वास्तव में विदेश मंत्री के रूप में कार्य करते हैं !

तत् देशम् यत् मासाय परिषदस्याध्यक्षता करोति, तत् विशेष रूच्या: विषयेषु उच्चस्तरीय गोष्ठ्याः अध्यक्षता करोति, तेन सिग्नेचर इवेंट इति कथ्यते !

वह देश जो महीने के लिए परिषद की अध्यक्षता करता है, वह विशेष रूचि के विषयों पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करता है, उसे सिग्नेचर इवेंट कहा जाता है !

चिनं वस्तुतः अस्याध्यक्षता करोति ! अफ्रीकायां कोविड-१९ इत्ये शांतिरक्षकानां सुरक्षायां चिन द्वयान्यं हस्ताक्षर गोष्ठिनां योजनां निर्मयति !

चीन फिलहाल इसकी अध्यक्षता कर रहा है !अफ्रीका और कोविड-19 पर शांतिरक्षकों की सुरक्षा में सुधार पर चीन दो और हस्ताक्षर बैठकों की योजना बना रहा है !

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर: फरवरी इत्ये ब्रिटेनेन आहुतम् जलवायु परिवर्तने उच्चस्तरीय गोष्ठ्याम् प्रतिभागितं स्म प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसनेन च् वार्तालापम् कृतौ स्म !

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फरवरी में ब्रिटेन द्वारा बुलाए गए जलवायु परिवर्तन पर उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया था और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत की थी !

चिनेन फ्रांसेन रूसेन च् सह केचन देशानि मंत्री- स्तरीय प्रतिनिधिम् न प्रेषितानि केवलं च् तेषां स्थायी प्रतिनिध्य: प्रतिभागितानि ! तं कालम् भारतस्य स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति: गोष्ठ्याम् प्रतिभागित: !

चीन फ्रांस और रूस सहित कुछ देशों ने मंत्री-स्तरीय प्रतिनिधि नहीं भेजे और केवल उनके स्थायी प्रतिनिधियों ने भाग लिया ! उस दौरान भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने बैठक में भाग लिया !

अगस्त इत्ये परिषदस्याध्यक्षता कृते भारतं स्व हस्ताक्षर कार्यक्रमायोजितं कृतस्यावसरं लब्धिष्यति ! श्रृंगला: शुक्रवासरम् परिषदे स्व भाषणे कथितः तत भारतं १५० तः अधिकम् देशान् कोविड-१९ टीका:, फार्मास्यूटिकल्स चिकित्सा उपकरणं च् प्रदत्तानि !

अगस्त में परिषद की अध्यक्षता करने पर भारत को अपने हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित करने का मौका मिलेगा ! श्रृंगला ने शुक्रवार को परिषद में अपने भाषण में कहा कि भारत ने 150 से ज्यादा देशों को कोविड-19 टीके, फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण प्रदान किए !

सः कथितः मित्रतायाः एकजुटतायाः चस्यैव भावनायाम् वयं तेषां जनानां बहु प्रशंसां कुर्याम: यतस्माभिः केचन महत्वपूर्णावश्यकतान् प्रदाय अग्रम् अगतवान ! वर्तमाने कोविड-१९ महामार्या: द्वितीय प्रहारेण समाघाते अस्माकं सहाय्य कुर्वन्ति !

उन्होंने कहा दोस्ती और एकजुटता की इसी भावना में हम उन लोगों की गहरी प्रशंसा करते हैं जो हमें कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को प्रदान करने के लिए आगे आए हैं ! वर्तमान में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से सामना करने में हमारी मदद कर रहे हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

गोधरायां रामभक्तानां दहनं कर्तुम् लालुप्रसादः प्रयत्नम् अकरोत्-पीएम मोदी ! लालू यादव ने की गोधरा में रामभक्तों को जलाने वाले को बचाने की कोशिश-PM मोदी...

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी शनिवासरे (मे ४,२०२४) बिहारस्य मिथिला-नगरस्य दर्भङ्गा-नगरं प्राप्तवान्, यत्र सः २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनात् पूर्वं विशालां जनसभां...

मुम्बई आक्रमणः आर. एस. एस समर्थित आरक्षकेण आई. पी. एस. अधिकारी हेमंत करकरे इत्यस्य हत्या-कांग्रेस नेता ! मुंबई हमले में IPS हेमंत करकरे को...

२०२४ तमे वर्षे लोकसभायाः निर्वाचनं आसन्नम् अस्ति। महाराष्ट्र-विधानसभायाः विपक्षस्य नेता तथा काङ्ग्रेस्-सदस्यः विजय् वडेट्टीवारः अवदत् यत् मुम्बै-आक्रमणस्य समये...

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...
Exit mobile version