राम मंदिर ट्रस्ट अपने खर्च से स्थापित करेगा ऑक्सीजन प्लांट – सेकुलरो और हिन्दू द्रोहियो को जबरदस्त तमाचा

Date:

आज भारत कोरोना के दंश को झेल रहा है। लाखो लोग रोजाना इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं, वहीं सैंकड़ो हर रोज काल कवलित भी हो रहे हैं। पूरा देश इस घातक बीमारी से लड़ रहा है, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बीमारी के दौर में भी राजनीति और धर्म का खेल खेलने से नहीं चूक रहे।

पिछले दिनों हमने देखा कि कैसे कुछ लोगो ने राम मंदिर को भी कोरोना के मामले में लपेटा। सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक पार्टियों और हिन्दू विरोधी लोगो ने एक छद्म अभियान चला दिया , जिसमे ये लोग राम मंदिर निर्माण को ही कोसने लगे और कहने लगे कि “हमने मंदिर के लिए वोट दिया था, फिर अस्पताल कहाँ से बनते” । लोगो ने ऐसा दर्शाया जैसे राम मंदिर ही सब समस्याओ कि जड़ है और अगर राम मंदिर ना बनता तो देश में हर इंसान के लिए अस्पताल होता।

ऐसा दर्शाया जा रहा था कि जैसे राम मंदिर के निर्माण से देश भर में सारी समस्याएं कड़ी हो गयी हैं , लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट से इन सभी हिन्दू द्रोहियो और विपक्षी पार्टियों के मुँह पर एक जोरदार तमाचा मारा है, और इन सबकी बोलती बंद कर दी है।

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण और अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अब कोविड मरीजों की मदद के लिए सामने आया है। ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा देश महामारी की चपेट में है। ऐसी स्थिति में, ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये का ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।संयंत्र अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने अपने इस कदम से सभी धर्म द्रोहियो के कुत्सित प्रयासों को धत्ता बता दिया है , और ये दर्शा दिया है कि सनातन धर्म का एकमात्र उद्देश्य है देश और धर्म कि सहायता करना और परोपकार करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...

गृहे प्रत्यागमनम्, फरजाना पल्लवी भवति, नर्गिस् मानसी भवति ! घर वापसी, फरजाना बनी पल्लवी, नरगिस हुई मानसी !

उत्तरप्रदेशस्य बरेली-मोरादाबाद्-जनपदयोः 2 मुस्लिम्-बालिकाः गृहं प्रत्यागताः सन्ति। तौ उभौ हिन्दुधर्मं स्वीकृत्य हिन्दु-बालिकानां विवाहम् अकुर्वन्। रामपुरस्य फर्हाना बरेली नगरे...

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....
Exit mobile version