दूसरे देशो में हुए अत्याचारों पर आंसू बहाने वाली सेक्युलर-लिबरल जमात का दिल कश्मीरी हिन्दुओ के लिए नहीं पसीजता – क्यूकी वो हिन्दू हैं इसलिए ?

Date:

इन दिनों कश्मीर फाइल्स की चारों ओर चर्चा चल रही है, इस फिल्म ने हिन्दुओ के मन में एक नयी चेतना का संचार किया है, वहीं दूसरी तरफ दुनिया भर के सेक्युलर लिबरल जमात के दोहरे मापदंडो को भी उजागर किया है।

पहले तो फिल्म को रिलीज करने में भी तमाम तरह की अड़चनें लगाईं, और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शको का दिल जीत रही है, जो इस जमात को कहीं से भी अच्छा नहीं लग रहा है।

ये लोग पहले तो कह रहे थे की कोई भी नरसंहार नहीं हुआ है, फिर इन्होने इस मुद्दे को घुमाना शुरू किया, कहने लगे कि कुछ ही कश्मीरी हिन्दू मारे गए थे, और ये Genocide नहीं माना जाएगा, कुछ ने तो इस फिल्म में बताये गए सारे तथ्यों को ही गलत बता दिया, जबकि इन घटनाओ के पुख्ता सबूत मौजूद हैं।

ये लोग मृत कश्मीरी हिन्दुओ के अलग अलग आंकड़े बता रहे हैं, कोई कह रहा है कि 280 कश्मीरी पंडितो की हत्या हुई, कोई कह रहा है कि मात्र 80 हिन्दू ही मारे गए, कोई कह रहा है कि सिर्फ हिन्दुओ की ही बात क्यों की जा रही है, घाटी में मारे गए मुस्लिमो की बात क्यों नहीं की जा रही है।

इन लोगो की छटपटाहट देख कर यही समझ आ रहा है कि ये लोग हिन्दुओ के जीवन को कुछ समझते ही नहीं हैं, और हिन्दुओ के नरसंहार पर दुःख जताना तो दूर की बात है, ये उसकी सच्चाई भी सामने नहीं आने देना चाहते हैं। वहीं इन लोगो को आप दुनिया के दूसरे कोनो में हुई इसी तरह की घटनाओ पर दुःख प्रकट करते हुए देख सकते हैं।

क्या आपको याद है एलन कुर्दी?

2015 में दुनिया भर में एक तस्वीर से तहलका मचा दिया था, एक छोटे से बच्चे का शव समुद्र किनारे पड़ा हुआ था, इस बच्चे का नाम एलन कुर्दी था, और इसका परिवार सीरिया में रहता था, वहाँ ISIS के आतंक से परेशान हो कर ये लोग सीरिया छोड़ क्र भाग रहे थे, और तुर्की जाते हुए इन लोगो की नाव डूब गयी, जिसमे इस बच्चे की मृत्यु हो गयी।

Picture Credit – Rudaw

जाहिर है ये दुखद घटना थी, लेकिन सिर्फ एक मौत और इस द्रवित कर देने वाली तस्वीर की वजह से दुनिया भर के सेक्युलर लिबरल लोगो ने पश्चिमी और यूरोपियन देशो पर जबरदस्त दबाव बनाया, और उन्हें मजबूर किया सीरिया के विस्थापितों को यूरोप में शरण देने को । जबकि कई देश शरण नहीं देना चाहते थे, लेकिन इस एक तस्वीर के प्रभाव से पूरा नैरेटिव ही बदल गया । यहाँ ये बात याद रखने लायक है कि जो लोग शरणर्थियो और एलन कुर्दी के लिए आंसू बहा रहे थे, वो ISIS को कुछ नहीं बोल रहे थे।

Picture Credit – ANI

वहीं इस तस्वीर में भी एक मृत बच्चा है, क्या आपको इसका नाम पता है? शायद नहीं होगा, क्युकी ये बच्चा हिन्दू है। ये बच्चा 2003 में हुए नादिमार्ग नरसंहार में आतंकवादियों द्वारा मारे गए 24 हिन्दुओ में से एक था। ये मासूम एक हिन्दू है, इसलिए इसकी तस्वीर पर दुनिया नहीं हिली, इसका तो नाम तक नहीं पता किसी को। है ना हैरानी की बात?

आपको एलन कुर्दी पर लाखो आर्टिकल, विकिपीडिया पेज, तमाम वीडियो और तसवीरें मिले जाएंगी, आपको उसके परिवार के बारे में जानकारी मिल जायेगी, लेकिन इस कश्मीरी हिन्दू बच्चे के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं मिलेगी, क्युकी वो एक हिन्दू था। हमारे लिए दोनों बच्चो में कोई फर्क नहीं, लेकिन इन लिबरल सेक्युलर जमात के लिए तो हिन्दू जैसे अस्तित्व में हैं ही नहीं।

क्या आपको रोहिंग्या याद हैं?

आपको रोहिंग्या तो याद होंगे ही, म्यांमार में सैंकड़ो सालो से रोहिंग्या मुस्लिम रह रहे हैं, उनके और बौद्ध लोगो के बीच नस्लीय संघर्ष काफी समय से चलता आ रहा था । फिर एक दिन बौद्ध लोगो ने पलटवार शुरू कर दिया और रोहिंग्या को देश छोड़ कर भागना पड़ा। दुनिया में कहने को ५० से ज्यादा इस्लामिक देश हैं, लेकिन किसी ने भी रोहिंग्या को शरण नहीं दी। ये लोग पहले बांग्लादेश में घुसे, और उसके बाद एक सिस्टेमेटिक तरीके से जम्मू और कश्मीर में बसा दिए गए।

Picture Credit – Yenisafak.com

रोहिंग्या पर हुए अत्याचार से क्षुब्ध हुए भारतीय मुस्लिमो ने पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन किये, मुंबई का कुख्यात आजाद मैदान वाला प्रदर्शन कौन भूल सकता है, जिसमे पवित्र अमर जवान ज्योति को मुस्लिमो ने तोड़ फोड़ दिया था। बहरहाल यहाँ मुद्दा ये है की रोहिंग्या को हर सुविधा दी गयी, उनके लिए सरकारी कागजात बनवाये गए, उन्हें बिजली पानी, रहने को घर, और नौकरी तक का इंतज़ाम हमारी सरकारों और ढेरो NGO ने किया।

वहीं कश्मीर घाटी से भगाये गए कश्मीरी पंडितो को आजतक अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती , एक एक टेंट में कई परिवार रहने को मजबूर किये गए, इस वजह से ढेरो बीमारियां भी हुई, हजारो कश्मीरी पंडितो की इस वजह से मौत भी हुई। आज रोहिंग्या के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार सैकड़ो करोड़ खर्च करती है, वहीं पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दुओ के घरो की बिजली तक काट देती है, क्युकी वो हिन्दू हैं इसलिए?

हिन्दुओ के साथ ये भेदभाव क्यों किया जाता है? और ये कोई आजकल की बात नहीं है, ये सिलसिला सैंकड़ो सालों से चलता आ रहा है, और शायद आगे भी चलता रहे। कश्मीर फाइल्स फिल्म में भी यही दिखाया है कि कैसे कश्मीरी हिन्दुओ के खिलाफ लक्षित हिंसा की गयी, उन पर अत्याचार करके भागने पर मजबूर कर दिया गया, और हमारे कश्मीरी हिन्दू आजतक अपने ही देश में विस्थापितों का जीवन जी रहे हैं, क्युकी वो हिन्दू हैं।

मुस्लिमो पर जहां जुल्म होता है, चाहे फिलिस्तीन हो, म्यांमार हो, सीरिया हो, या यमन हो, ये सेक्युलर लिबरल जमात आंसू बहती है, मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र तक ले जाती है, लेकिन जब हिन्दुओ पर हुए अत्याचार की सच्चाई सामने लाने का कोई प्रयास होता है, तो यही लोग हर पैंतरा अपनाते हैं उस प्रयास को रोकने का, कश्मीर फाइल्स के साथ भी यही हुआ है। हमे इस परिपाटी को बदलना ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...
Exit mobile version