अयोध्या, आइए दर्शन करिए इस पावन नगरी का जहां जन्मे थे श्री राम।

Date:

“जम्बूदीपे भरतखण्डे आर्यावर्ते भारतवर्षे….
एक नगरी है विख्यात #अयोध्या नाम की…..”

भारतवर्ष की आत्मा को देखना है तो अयोध्या आइए!
श्री राम की नगरी उनके जमाने में कैसी रही होगी, इसका एक अंश महसूस करना है तो अयोध्या आइए!

और सनातन धर्म की श्रेष्ठता, सर्वोच्चता का कारण जानना है तो अयोध्या आइए!

हर गली में राम हैं, हर घर में राम हैं और हर मुख में राम का नाम है!

पिछले तीन वर्षों में कई बार प्रभु की नगरी जाना चाहा था, परन्तु किसी न किसी कारण से योजना सफल नहीं हो पा रही थी! तब लगता था, मेरे राम मुझसे रूठ गए हैं! कदाचित वे अभी बुलाना नहीं चाहते!

अबतक मैं यह सोचकर स्वयं को सांत्वना दे रहा था कि अब रामजी मंदिर बनने के बाद ही बुलाएंगे, अपने नए घर में!

परन्तु …”होई वही जो राम रची राखा….”

आखिरकार कल अचानक योजना बनी और शाम तक हम भावुक मन, भरी हुई आंखें और उल्लास भरा हृदय लेकर पहुँच गए रामलला की नगरी!

रामलला की धरती पर कदम पड़ते ही, मन श्रद्धा से भर गया और मुख से अनायास ही #जय #श्री #राम निकल गया!

सरयू मईया में स्नान करते हुए लगा कि बस, यही वह नदी है जिसके किनारे रामलला अपने भ्राताओं संग खेले होंगे!कितनी बार इस जल में स्नान किया होगा और अंत में जल समाधि भी यही ली होगी प्रभु ने!

सरयू मईया के आलिंगन से निकलने के पश्चात, हम गए अतुलित बल धामा, बजरंग बली की हनुमान गढ़ी!

वहां जाना और उस परम शक्ति को महसूस करना अपने आप में अद्भुत था! जी चाह रहा था कि वही पड़े रहे, हनुमान चालीसा पढ़ते हुए, महावीर की गोद में!

यूँ ही नहीं हनुमान गढ़ी के बजरंगी को साक्षात कहा जाता है!

कनक भवन की इमारत का स्पर्श करते हुए मैं सोच रहा रहा था कि कितना सौभाग्यशाली रहा होगा यह भवन, जहां रहते होंगे साक्षात हरि, नारायण, प्रभु राम और जगतमाता सीता!

यही कही होगा उनका विश्राम स्थल, उनका क्रीड़ा स्थल और यही पर पड़े होंगे उनके पांव कभी!

मुझे अगर प्रभु समय में पीछे लौटने का वरदान दें, तो मैं प्रभु राम की कहानी का वह अंश देखना चाहूंगा, जब उनके जीवन में शांति थी! उनके रामराज्य का समयकाल! मैं प्रभु की शासन व्यवस्था देखना चाहूंगा, उनका न्याय देखना चाहूंगा और वही कही उनके पैरों में जीवन का शेष समय काट लेना चाहूँगा!

दशरथ जी के महल से आ रही आरती की आवाज और उसके पश्चात, भक्तों के ऊपर छिड़के गए जल की बूंदें जब माथे पर पड़ी, तो आनंद आ गया!

किंतु सबसे भावुक, और सबसे अधिक आह्लादित करने वाला समय था, जन्मभूमि स्थल पर रामलला के विग्रह का दर्शन!

कितना कष्ट काटा है मेरे राम ने! बहुत थोड़ा सा सुख आपके हिस्से में आया, परन्तु धैर्य नहीं खोया आपने! मैने आपसे भी सबसे अधिक धैर्य ही सीखा है!

मेरे राम! आपने बुलाया, दर्शन दिया! आंखें डबडबा गईं! रोम रोम पुलकित हो गया! जीवन धन्य हो गया! तन मन राममय हो गया!

अब लौट रहे हैं आपकी नगरी से! उम्मीद है आप फिर बुलाएंगे! जल्दी बुलाएंगे!

आपके बुलावे का इंतज़ार रहेगा मेरे राम!

14/03/2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...
Exit mobile version