बंगाल में ममता का खेला खत्म होने के बाद , महाराष्ट्र में खेला शुरू हो जाएगा

Date:

दिलजले नाम के एक मूवी है उसमें जब हीरोइन सोनाली बेंद्रे की शादी होती है तो उसका पुराना आशिक अजय देवगन बम बारूद लेकर शादी रुकवा देता है और एक डायलॉग बोलता है “आग जो दिल में लगी जमाने में लगा दूंगा जो उठ गई तेरी डोली तो दुनिया जला दूंगा मैं”

बिल्कुल ऐसे ही सरफिरे आशिक की तरह इस समय राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की हालत हो गई है.
एक तरफ राहुल गांधी हैं जिनकी पार्टी को सदैव सत्ता में रहने का सुख प्राप्त था अब मोदी जी के आने के वजह से वह सुख छिन गया इसीलिए एक दुखियारी सरफिरे आशिक की तरह वह सत्ता पाने के चक्कर में देश और यहां की सिस्टम को गाली दे रहे हैं.
तो दूसरी तरफ है उद्धव ठाकरे जिनको डेढ़ साल के बाद यह पता चला कि जिस कुर्सी पर और वह बैठे हैं दरअसल वह कुर्सी ही पावरफुल नहीं है उस पावरफुल कुर्सी का पावर तो शरद पवार इस्तेमाल कर रहे हैं,
तो बस अब क्या था उद्धव ठाकरे उसी कुर्सी को कुल्हाड़ी से तोड़ने में लग गए और अपने ही अलायंस पार्टनर की कमर तोड़ने में लग गए है , उन्हें चाहिए पूरी आजादी लेकिन शरद पवार जैसे नेता के रहते हुए वह कहां पॉसिबल है.
तो बस सरफिरे आशिक की तरह लेटर बम उठाकर अपने ही अलायंस पार्टनर और अपने ही मंत्रियों पर फेंक रहे हैं.
दूसरी तरफ शरद पवार भी सोच रहे होंगे कि एक अकलमंद दुश्मन पालना ठीक है परंतु मूर्ख मित्र (एलाइंस) होना बहुत आत्मघाती है.
खैर हमें क्या 2 मई के बाद जब बंगाल में ममता बनर्जी का खेला खत्म हो जाएगा
तो असली खेला महाराष्ट्र में खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...
Exit mobile version