महाराणा प्रताप और हल्दी घाटी का युद्ध।

Date:

#महाराणा 2

“हे खुमाण स्वरूप महाराणा! हे एकलिंग के दीवान! हे राजपूतकुल भूषण! तब कल के युद्ध के विषय में आपका क्या आदेश है…”

एक राजपूत वीर ने महाराणा से पूछा! उस समय महाराणा का तेज ग्रीष्म के सूर्य का समान था!उस तेज के सामने भला कौन टिक सकता था!

महाराणा ने तलवार उठाई और कहा….”मेरा नाम प्रताप है! साक्षात रुद्र और रणचंडी मेरा नाम सुनकर प्रसन्न हो जाते हैं! कल सूर्योदय होते ही मैं स्वयं युद्ध के मध्यभाग से संचालन करता हुआ, शाही सेना को नष्ट करता हुआ सभी आमिषाहारियों को आमिष से तृप्त कर दूंगा! उन्मत गज समूह के दाँत उखाड़कर धरा पर पछाड़ दूंगा! हल्दीघाटी की समस्त धरती को रुंड मुंड मय कर दूंगा!”

“मैं भवानी के समस्त वीरों के साथ मिलकर मलेच्छ पक्ष के शत्रुओं को धराशायी कर हल्दीघाटी के युद्धस्थल को यज्ञ कुंड बना दूंगा! वहां चामुंडा नृत्य करेगी!”

“मैं प्रातः होते ही सक्रोध युद्ध क्रीड़ा में रत्त हो जाऊंगा और महाभारत युद्ध में जिस प्रकार अर्जुन ने ख्याति प्राप्त की थी, उसी प्रकार की ख्याति मैं भी प्राप्त करूंगा!”

महाराणा पूरे आवेश में कहते जा रहे थे और उनका एक एक शब्द जैसे लौह भट्टी में तपे हुए लौह की तरह वहां उपस्थित समस्त वीरों के शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ाए जा रहा था!

“कल मैं चेतक पर सवार होकर सेना के मध्य भाग से संचालन करूंगा! हकीम खान सूरी आदि वीर योद्धा मेरे दाएं बाएं की पंक्तियों के नेतृत्व संभालेंगे और हम सब समरभूमि में या तो विजय श्री का वरण करेंगे, अथवा सदैव के लिए अमर हो जाएंगे! अमिट हो जाएंगे!”

“वह दुष्ट मानसिंह कल बचना नहीं चाहिए! समस्त मलेच्छों का मर्दन हो जाना चाहिए और उस दुष्ट तुर्क को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि वह पुनः राजपूताने की तरफ आंख उठाकर देखने योग्य न बचे!”

” भवानी के वीरों शस्त्र उठाओ!बलिदान देने को सज्ज हो जाओ! यही समय की मांग है!जय एकलिंग!”

और उसके बाद “जय भवानी….”….”जय एकलिंग” …..और “हर हर महादेव” के नारों से वह समूचा मन्त्रणा कक्ष गूंज उठा!

और अगली प्रातः को #हल्दीघाटी में जो कुछ हुआ और महाराणा के साथ साथ हजारों प्रताप हल्दीघाटी में जिस शूरता, जिस वीरता और बलिदान के साथ लड़े, वह अपने आप में इतिहास है!

#संदर्भ…”राणा रासौ” की कुछ पंक्तियां…और शेष मेरी कल्पना मिश्रित शब्द!

#आशीष #शाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...
Exit mobile version