राम मंदिर का चंदा लेकर दारू पी लेते हैं भाजपाई कार्यकर्ता :कांतिलाल भूरिया , कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल।

Date:

एक तरह जहां भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है, कई लोग खुल कर दान दे रहे है इस पवित्र काम के लिए वहीँ कुछ ऐसे लोग भी है जो इसमें भी अपनी गंदी राजनीती कर रहे है |

इसी में एक विवादित बयान दिया गया है कांग्रेस के नेता कांतिलाल भूरिया द्वारा जिन्होंने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी |

कांतिलाल भूरिया ने कहा की कुछ बीजेपी नेता अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से चंदा एकत्र कर रहे हैं और उसका इस्तेमाल शराब पीने में कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही बीजेपी से सवाल किया कि इतने साल में राम मंदिर बनाने के नाम पर जो चंदा लिया वो कहां गया।

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि राम मंदिर के निर्माण के नाम पर इतने सालों तक आपने जो चंदा लिया है वो कहां है?

उसे राम मंदिर ट्रस्ट में क्यों नहीं जमा करवाते? बीजेपी के कुछ नेता दिन में लोगों से राम मंदिर के नाम पर चंदा ले रहे हैं और रात में उसी पैसे से शराब पी रहे हैं।

कांतिलाल भूरिया के बयान पर टिप्पणी करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांतिलाल भूरिया राम भक्तों को बदनाम ना करें और चैन से राम मंदिर का निर्माण करने दें।

बीजेपी नेता ने कहा कि चंदे का पूरा हिसाब ट्रस्ट द्वारा रखा जा रहा है। कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह ने भी चंदा दिया है, तो कांतिलाल भूरिया उसपर क्या कहेंगे।

अब आपको बताते इस घटिया बयान के पीछे की मानसिकता दरअसल कांग्रेस के ये नेता खुद को दलितों का हितेषी बताते है और अब इनकी मध्य प्रदेश में कोई पूछता नहीं है |
एक तरह जहां कमलनाथ, दिग्विजय सिंह अपने बेटो को राजनीती में उतार चुके है और खुद इन दोनों की पकड़ भी बहुत मजबूत है दिल्ली कांग्रेस कमिटी में तो इन भूरिया ने भी सोचा कि वो भी कुछ ऐसा बयान दे दे जिससे उनकी पार्टी में पहुंच बढ़ जाए और दिल्ली से उनके लिए भी कोई बढ़िया पद मिल जाए जिससे उनकी प्रदेश में इज्जत बढ़ जाए |
अब कांतिलाल भूरिया ने ऐसा क्यों कहा क्योंकि वो खुद भी दलितों के नाम पर राजनीती में आए थे और हर बार चुनावों में खुद को दलित प्रेमी, दलितों का मसीहा बताते रहे है और उन्होंने कितने दलितों का भला किया?

खुद उन जैसे नेताओ ने दलितों के नाम पर करोडो की संपत्ति बना ली और अपना जीवन सुरक्षित कर लिया कांतिलाल भूरिया जैसे नेताओ को केवल अपने वोट बैंक की फिक्र है उन्हें कोई मतलब नहीं है भगवान श्री राम के मंदिर से, क्योंकि मंदिर बन जाने के बाद उनकी राजनितिक पकड़ ढीली होने वाली है |

जो नफरत की राजनीती वो करते आए थे वो लगभग बंद हो जाएगी इसलिए उन्होंने ऐसा घटिया बयान दिया |

लेकिन उनके इस बयान से हिन्दू विरोधी ताकतों को बल मिलेगा और वो ऐसे बयानों को बढ़ा चढ़कर प्रस्तुत करेंगी और विशेष रूप से सेक्युलर मानसिकता के लोगो को जिनको केवल अपना स्वार्थ दिखता है, उन सेक्युलर लोगो को जिनकी न तो हिन्दू धर्म में आस्था है और न जिनको भारत देश की प्रगति से कोई सरोकार है |

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

गोधरायां रामभक्तानां दहनं कर्तुम् लालुप्रसादः प्रयत्नम् अकरोत्-पीएम मोदी ! लालू यादव ने की गोधरा में रामभक्तों को जलाने वाले को बचाने की कोशिश-PM मोदी...

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी शनिवासरे (मे ४,२०२४) बिहारस्य मिथिला-नगरस्य दर्भङ्गा-नगरं प्राप्तवान्, यत्र सः २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनात् पूर्वं विशालां जनसभां...

मुम्बई आक्रमणः आर. एस. एस समर्थित आरक्षकेण आई. पी. एस. अधिकारी हेमंत करकरे इत्यस्य हत्या-कांग्रेस नेता ! मुंबई हमले में IPS हेमंत करकरे को...

२०२४ तमे वर्षे लोकसभायाः निर्वाचनं आसन्नम् अस्ति। महाराष्ट्र-विधानसभायाः विपक्षस्य नेता तथा काङ्ग्रेस्-सदस्यः विजय् वडेट्टीवारः अवदत् यत् मुम्बै-आक्रमणस्य समये...

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...
Exit mobile version