लखनऊ यूनिवर्सिटी में बंद होंगे 60 प्रतिशत से कम आवेदन वाले 26 डिप्लोमा कोर्सेज

Date:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में इस बार लगभग 26 डिप्लोमा कोर्सेज बंद होने जा रहे हैं। कम आवेदन मिलने से इन कोर्सेज का संचालन नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में विश्वविद्यालय में संचालित करीब दो दर्जन से अधिक कोर्स बंद होंगे। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में 31 अलग-अलग डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसमें अधिकतर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 30 है।

वहीं कुछ में 15, 20 तो कुछ में 40 और 60 सीट हैं। जबकि ज्यादातर डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने वालों की संख्या पांच से अधिक नहीं हैं। कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं, जिसमें इस बार आवेदन ही नहीं आए। एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के जो नियम हैं, उसके अनुसार पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। नियामानुसार 60 प्रतिशत से कम आवेदन जिस भी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आए हैं उन्हें संचालित नहीं किया जाएगा।

60 प्रतिशत से कम आवेदन वाले डिप्लोमा पाठ्यक्रम:-

  • सर्टिफिकेट (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच)- रेग्यूलर
  • सर्टिफिकेट प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (वेटलैंड मैनेजमेंट)
  • एडवांस डिप्लोमा (क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच ( रेग्यूलर)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन)
  • सर्टिफिकेट (औरथिनोलॉजी)
  • डाटा एनालिसिस स्टैटिसटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंस
  • डिप्लोमा (इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम)
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) रेग्यूलर
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) (सेल्फ फाइनेंस)
  • पीजी डिप्लोमा (बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट)
  • पीजी डिप्लोमा (साइबर लॉ)
  • पीजी डिप्लोमा (एपिडेमियोलॉजी एंड बॉयोस्टैटिसटिक्स)
  • पीजी डिप्लोमा (एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेज एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी)
  • पीजी डिप्लोमा (एचआईवी एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन)
  • पीजी डिप्लोमा (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट )
  • पीजी डिप्लोमा (रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस)
  • पीजी डिप्लोमा (रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ)
  • पीजी डिप्लोमा (राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी)
  • पीजी डिप्लोमा (तमिल)
  • पीजी डिप्लोमा इन (इनफॉरमेशन एंड साइबर सिक्योरिटी)
  • पीजी डिप्लोमा (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स)
  • पीजी डिप्लोमा (नेचुरोपैथी)
  • पीजी डिप्लोमा (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...

किं सर्वकारीय-अनुबन्धान् प्राप्तुं हिन्दुजनाः मुस्लिम्-मतानुयायिनः भवितुम् भविष्यन्ति ? सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा ?

२०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य कृते काङ्ग्रेस्-पक्षः स्वस्य घोषणापत्रे यत् प्रकारेण प्रतिज्ञां कृतवान् अस्ति, तस्य तुष्टिकरण-नीतिः तस्य अधोभागे लुक्किता...

अप्राकृतिक-मैथुनस्य अनन्तरं हिन्दु-बालिका बन्धिता, बलात्कृता, गोमांसं पोषिता च ! हिंदू लड़की को फँसाया, रेप और अप्राकृतिक सेक्स के बाद गोमांस भी खिलाया !

मध्यप्रदेशस्य ग्वालियर्-नगरे सबीर् खान् नामकस्य युवकस्य विरुद्धं हिन्दु-बालिकया सह लव्-जिहाद् इति कथ्यमानं प्रकरणं पञ्जीकृतम् अस्ति। सबीर् इत्ययं प्रथमं...

कर्णाटके गृहं प्रति अश्लीलानि छायाचित्राणि दर्शयित्वा मतदानं न कर्तुं प्रार्थयन्तु ! कर्नाटक में घर-घर जाकर अश्लील फोटो दिखा वोट न करने की अपील !

कर्णाटक-महिला-आयोगः मुख्यमन्त्रिणं सिद्धरमैया-वर्यं पत्रम् अलिखत् यत् एकस्मिन् प्रकरणस्य एस्. ऐ. टि. अन्वेषणं कर्तव्यम् इति। कर्नाटक-महिला-आयोगः हसन्-नगरे वैरलस्य कथितस्य...
Exit mobile version