25.7 C
New Delhi

सीएम योगी ने शहीद वीरेंद्र सिंह यादव के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद देने का किया ऐलान

Date:

Share post:

अरुणाचल प्रदेश में हुए उग्रवादी हमले में यूपी के मैनपुरी में रहने वाले शहीद नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव को योगी सरकार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर शहीद वीरेंद्र सिंह को नमन करते हुए यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा है कि,

“मां भारती की सेवा करते शहीद हुए मैनपुरी निवासी सेना के जवान वीरेंद्र सिंह के बलिदान को उत्तर प्रदेश की जनता नमन करती है। यूपी सरकार उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मैनपुरी की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर होगा।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि “अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के कायरतापूर्ण कृत्य में वीरगति को प्राप्त हुए बीरेन्द्र सिंह के शौर्य और वीरता को कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र रक्षार्थ आपका बलिदान अतुल्य है। हम आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत हैं। जय हिंद!

आपको बता दें कि, शहीद वीरेंद्र सिंह को 1985 में असम राइफल्स यूनिट में राइफल मैन पद पर तैनाती मिली थी। हाल में ही वे गांव से छुट्टी समाप्त करके ड्यूटी पर वापस लौटे थे। बीते रविवार की सुबह वीरेंद्र ने अपनी पत्नी से बातचीत में कहा था कि उनकी ड्यूटी पानी के टैंकर पर लगी हुई है, उस पर जा रहा हूं। इतना कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया। उसके कुछ ही देर बाद यूनिट से फोन आया कि आपके पति उग्रवादी हमले में शहीद हो गए हैं। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी-बच्चे सदमे में डूब गए। बता दें कि, शहीद वीरेंद्र सिंह की एक पत्नी और तीन बेटे हैं। शहीद का बड़ा बेटा एनडीआरएफ में तैनात है। दूसरा बेटा किसानी करता है। जबकि तीसरा और सबसे छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...