31.8 C
New Delhi

अयोध्या: राममंदिर निर्माण के कार्य में आई तेजी, मंदिर प्रांगण में पत्थर का काम शुरू

Date:

Share post:

भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम अब गति पकड़ रहा है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव तथा शिला पूजन किया था। इसके बाद नक्शा पास कराने के साथ ही जमीन की अन्य औपचारिकता पूरी की गई। सात टेस्ट पाइलिंग का निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर में लगने वाले पत्थरों को अब कार्यशाला से राम जन्मभूमि मंदिर प्रांगण में लाया जा रहा है। शुक्रवार से पत्थरों को निर्माण स्थल पर ले जाने का कार्य शुरू हो गया है। पत्थरों को ले जाने से पहले वैदिक रीति-रिवाज से पूजन किया गया।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। मंदिर निर्माण का ठेका एल एंड टी कंपनी को दिया गया है। इस भव्य परियोजना से आईआईटी चेन्नई और एल एंड टी के करीब दो सौ विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं। मंदिर के निर्माण कार्य में लगी एल एंड टी की टीम विशाल मशीनों तथा क्रेन की मदद से पत्थरों को ट्रक पर लाद कर परिक्रमा पथ से निर्माण स्थल पर ले जा रही है। कार्यशाला में दशकों से पत्थरों को तराशने का काम चल रहा है। बता दें, रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्त इस कार्यशाला में जरूर जाते हैं।

राम मंदिर कार्यशाला के प्रभारी मनोज सोमपुरा के मुताबिक जल्द ही पत्थरों को राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचा दिया जाएगा। रामघाट क्षेत्र स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे गए पत्थरों को भी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाए जाने की तैयारी है। कार्यशाला में तराशी गई शिलाओं की नाप-जोख होने के बाद अब इनको राम जन्मभूमि परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...