32.9 C
New Delhi

19 जनवरी 1990, जब कश्मीर में मस्जिदों से हिंदुओं का नरसंहार करने के लिए नारे लगे।

Date:

Share post:

19 जनवरी शायद ये तारीख हम लोगो के लिए कोई मायने नहीं रखती होगी क्योंकी शायद इस दिन कुछ खास नहीं हुआ होगा ।
लेकीन ये तारीख हर एक हिन्दू और सबसे ज्यादा कश्मीरी पंडितो के लिए मायने रखती है ।
क्योंकि आज ही के दिन 1990 में कश्मीरी पंडितो का जम्मू कश्मीर से पलायन शुरू हुआ था, आज ही के दिन कश्मीरी पंडितो को बर्बरतापूर्वक, प्रताड़ित करके कश्मीर घाटी से हटाया गया था या अन्य भाषा में कहें कि आज ही के दिन कश्मीरी पंडितो को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा था, और उन्हें अपने देश में शरणार्थी बनने पर मजबूर होना पड़ा।
यू तो अभी तक कई लोगो को कश्मीरी पंडितो पर हुए हमले और नरसंहार के बारे में पता चल गया है।
लेकीन एक बात जो सोचने वाली है कि कश्मीरी पंडित जो वर्षो से घाटी में रह रहे थे उनको मारने वाले कौन लोग थे ??
क्या कश्मीरी पंडितो के हत्यारे पाकिस्तान से आए थे ?
क्या उस वक्त किसी आतंकी संगठन ने ऐसा काम किया था?
नही कश्मीरी पंडितो को मारने वाले उनके खुद अपने लोग थे जिनके साथ वो ईद का त्योहार और हर खुशी के पल मनाते थे ।
ज़ी हा सही पढ़ा आपने कश्मीरी पंडितो के कातिल उनके पड़ोसी थे जो पाकिस्तान और अपने धर्म के प्रति वफादार थे।
कश्मीरी पंडितो ने शायद ही कभी सपने में सोचा होगा कि उनका ऐसा हाल होगा।
अब बताते है आपको इसके पीछे की मानसिकता जो हाल कश्मीरी पंडितो का हुआ था वैसा आज या कल भी हमारे साथ हों सकता है ।
जिन लोगो को गंगा जमुना तहज़ीब की दुहाई देते हुए जबान नहीं थकती है उन लोगो को कश्मीरी पंडितो की दुर्दशा पर बोलते नहीं बनता है ।
जिन लोगो को आज लगता है कि देश का सेक्यूलर खराब हो रहा है उन लोगो ने भी कभी आज तक कश्मीरी पंडितो के बारे में एक शब्द नहीं बोलते है।
दरअसल यह एक प्रकार का जिहाद था जिसके अंतर्गत कश्मीरी पंडितो का कत्लेआम हुआ था।
इसके अंतर्गत काफिरों को खत्म किया जाता है , उनको धर्म बदलने पर मजबूर किया जाता है या उनको मार दिया जाता है।
यह बात इसलिए बताई जा रहीं है क्योंकि कई लोगो को लगता है कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा भविष्य में क्योंकि वो किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है और वो सेक्यूलर बने हुए है ।
लेकीन सबसे पहले ऐसे लोगों को ही खत्म किया जाएगा ।
अगर आपकी मित्रता किसी जिहादी प्रवत्ति के व्यक्ति से है तो सावधान रहना कहीं आपका भी हाल कश्मीरी पंडितो जैसा ना हो जाए।
हमारे देश मे बड़े ही सुनियोजित तरीके से  यह सब किया गया। किसी भी नेता ने कभी इसकी निंदा नहीं की ना ही किसी प्रकार का बयान दिया कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचारों के बारे में ।
गोधरा काण्ड हों या दादरी, अखलाक कांड इन सभी में बुद्धिजीवी वर्ग, दलाल मीडिया और कई नेताओं ने देश में अल्पसंख्यकों के बारे में बहुत मुद्दा बनाया था।
दुनिया भर में यह संदेश पहुंचाया गया कि भारत देश में अल्पसंख्यक बहुत खतरे मे है,लेकिन कभी इनमें से कभी किसी ने कश्मीरी पंडितो के लिए ऐसी आवाज नहीं उठाई।
यह है हमारे देश में हालत है कश्मीरी पंडितो की , अगर आप को लगता है कि जिन नेताओ को आप वोट दे रहे है वो आपकी रक्षा करेंगे जिहादी ताकतों से तो यह आपकी गलती है ,आपको ख़ुद ही मजबूत बनना पड़ेगा ।

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...