नयपालस्य सिम्ना संलग्नमुत्तर प्रदेशस्य क्षेत्रेषु चलन्ति १०८ मदरसासु वैदेशी फंडिंग इत्या: साक्ष्यानि अळब्धन् ! ज्ञातमभवत् तत शिक्षायाः नामनि एतानि मदरसा: खाड़ी देशेभ्यः अनुमानतः १५० कोटि रूप्यकाणां फंडिंग अभवत् ! इदम् पणम् कुत्र व्ययाभवत्, यस्य अनुसंधान उत्तर प्रदेश एसआईटी करोति !
नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के इलाकों में चल रहे 108 मदरसों में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं ! पता चला है कि तालीम के नाम पर इन मदरसों को खाड़ी देशों से करीब 150 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई है ! यह पैसा कहाँ खर्च हुआ, इसकी जाँच उत्तर प्रदेश SIT कर रही है !
प्रतिष्ठित मीडिया अक्टूबर २०२२ तमे भारत- नयपाल सिम्नी चलति अवैध मस्जिदस्य मदरसाणां च् रहस्योद्घाटनमकरोत् स्म ! यस्य अनंतरम् मदरसा: भवति फंडिंग इत्या: अनुसंधानाय यूपी सर्वकारः एडीजी मोहित अग्रवालस्य नेतृत्वे त्रयः सदस्यीयाः एसआईटी इत्या: गठनमकरोत् स्म !
प्रतिष्ठित मीडिया ने अक्तूबर 2022 में भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे अवैध मस्जिद और मदरसों का खुलासा किया गया था ! इसके बाद मदरसों को हो रही फंडिंग की जाँच के लिए यूपी सरकार ने एडीजी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया था !
सूचनायाः अनुसारम् एसआईटी इत्या: अन्वेषणे १०८ मदरसा: वैदेशि फंडिंग इत्या: प्रमाण: ळब्धवत् ! एतै: मदरसाभिः तेषां बैंक कोषाणां पूर्ण विवरण याचितवत् ! मीडिया सूचना पत्राणां अनुरूपम् एसआईटी अनुसंधाने रहस्योद्घाटनमभवत् !
रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी की पड़ताल में 108 मदरसों को विदेशी फंडिंग के प्रमाण मिले हैं ! इन मदरसों से उनके बैंक खातों का पूरा ब्यौरा माँगा गया है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SIT जाँच में खुलासा हुआ है !
विगत द्वयो वर्षयो भारत-नयपाल सिम्नी रचितं मदरसेभ्यः अनुमानतः १५० कोटि रूप्यकाणां वैदेशि फंडिंग अभवत् ! अस्य फंडिंग इत्या: लाभ अनुमानतः १०८ मदरसा: अळब्धन् ! बहूनि पणानि सऊदी अरब तस्य च् आर्श्वपार्श्वस्य खाड़ी देशेभ्यः अप्रेषयन् !
बीते 2 वर्षों में भारत-नेपाल सीमा पर बने मदरसों के लिए लगभग 150 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग हुई है ! इस फंडिंग का लाभ लगभग 108 मदरसों को मिला है ! ज्यादातर पैसे सऊदी अरब और उसके आसपास के खाड़ी देशों से भेजे गए हैं !
एसआईटी दलस्यान्वेषणस्य क्षेत्रे अनुमानतः २५ सहस्राणि मदरसा: सन्ति ! अन्वेषणस्य पूर्व चरणे चिन्हितं कृतवत् यानि अमान्यता प्राप्ता: सन्ति ! नयपाल सिम्नः अतिरिक्तं देवबंद केचन अन्येषु अंशेषु अपीदृशाणि बहूनि मदरसा अळब्धन् यानि चालनाय वैदेशतः पणानि अगच्छन् !
SIT टीम की जाँच के दायरे में कुल 25 हजार मदरसे हैं ! जाँच के पहले चरण में उन मदरसों को चिन्हित किया गया है जो गैर मान्यता प्राप्त हैं ! नेपाल बॉर्डर के अलावा देवबंद और कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसे कई मदरसे मिले हैं जिनको चलाने के लिए विदेश से पैसे आए !
अनुसंधान संस्थायाः दृष्टि वैदेशि पणस्यातिरिक्तं देहल्या: एके एनजीओ इत्यां अपि अस्ति ! येन एनजीओ इत्या त्रयाणां मदरसाणां अनुमानतः २० कोटि रूप्यकाणां फंडिंग अकुर्वन् ! येन एनजीओ इत्या इदम् ज्ञातस्य प्रयास: चलति तत तेषां पार्श्व इदम् पणम् कीदृश: कुत्रतः च् आगतवत् ?
जाँच एजेंसी की नजर विदेशी पैसे के अलावा दिल्ली के एक NGO पर भी है ! इस NGO से 3 वर्षों के अंदर कई मदरसों को लगभग 20 करोड़ रुपयों की फंडिंग की गई है ! इस NGO से यह पता लगाने का प्रयास चल रहा है कि उनके पास ये पैसा कैसे और कहाँ से आया ?
सहैव येभ्यः दत्तवत् पणम् मदरसा: कश्चित कार्याय व्यय: कृतवत् ! अस्य वार्तायाः अपि आशंका व्यक्तयते तत वैदेशतः ळब्धवत् एतानि पणानि शिक्षायाः स्थानम् देश विरोधिन् कार्येषु व्यय: कृतमसि !
साथ ही इसके द्वारा दिया गया पैसा मदरसों ने किस काम के लिए खर्च किया ! इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि विदेशों से मिले इन पैसों को तालीम की जगह देश विरोधी कार्यों पर खर्च किया गया हो !
ज्ञापयतु तत नयपाल सिम्नी अवैध प्रार्थना गृहाणि मदरसा: वा गृहीत्वा ऑपइंडिया दलम् अक्टूबर २०२२ तमे अनुमानतः १५ दिवसानि एव ग्राउंड इत्यां रमति स्म ! अस्य काळम् नयपालस्यापि सांसद: अयम् स्वीकृतवान् स्म तत भारत-नयपाल सिम्नी संदिग्धम् क्रियान्वयनानि तीव्रतायाः चलन्ति !
बता दें कि नेपाल सीमा पर अवैध इबादतगाहों व मदरसों को लेकर ऑपइंडिया की टीम अक्टूबर 2022 में लगभग 15 दिनों तक ग्राउंड पर रही थी ! इस दौरान नेपाल के भी सांसद ने यह स्वीकार किया था कि भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियाँ जोर पकड़ रही हैं !
साभार:-ऑपइंडिया