काशी में मनाई जाएगी ‘देव दीपावली’, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी अनुमति

Date:

काशी में इस साल देव दीपावली को लेकर अटकलों का दौर समाप्त हो गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने देव दीपावली मनाने को हरी झंडी दे दी है। अब पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी काशी के सभी घाटों पर दीप जलेंगे। इसका अनुपालन कोविड की गाइडलाइन के तहत होगा। कोविड की जांच के बाद ही घाट तक जाने की अनुमति दी जाएगी। यह नियम सभी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों पर भी लागू होगा।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देव दीपावली मनाने के संकेत दे दिए हैं। साथ ही कोविड के गाइडलाइन के अनुपालन का भी निर्देश दिया है। गौरतलब है कि कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सीएम योगी के साथ दो दिन पहले ही उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से देव दीपावली को हरी झंडी मिलने के बाद कोविड को ध्यान में रखकर देवदीपावली के इंतजाम में प्रशासन जुट गया है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी की ओर से इसको लेकर शीघ्र स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल काशी के होटलों और गेस्ट हाउसों में अब तक सन्नाटा पसरा था। लेकिन देव दीपावली को हरी झंडी मिलने के बाद होटलों और गेस्ट हाउसों में मेहमानों द्वारा बुकिंग करने पर उन्हें आकर्षक आफर दिए जा रहे हैं। हर वर्ष तो दो माह पहले से ही काशी के सभी होटल और गेस्ट हाउस इस उत्सव के दिन के लिए फुल हो जाते थे। इस बार अभी केवल दस फीसद ही बुकिंग हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...
Exit mobile version