यूपी में 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स, योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Date:

उत्तर प्रदेश में सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने के दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। सीएम योगी ने 50 फीसद दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को 15 अक्तूबर से खोलने का आदेश जारी किया। साथ ही प्रदेश सरकार ने इसकी गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। कंटेनमेंट जोन में इनको खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी की है। जिसमें यह तय किया गया है कि गुरुवार से पचास फीसद दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल तथा मल्टीप्लेक्स को संचालित किया जाएगा। निर्धारित क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल तथा मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें भी मंत्रालय की एडवाइजरी तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करना अनिवार्य होगा।

सिनेमा, थियेटर, मल्टीप्लेक्स प्रबंधन से जुड़े प्रोटोकाल :

  • 6 फीट की शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना होगा।
  • सैनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी होगा।
  • हर समय फेस कवर या मास्क का उपयोग होगा।
  • खांसते समय टिशू पेपर या रुमाल या फिर कोहनी का प्रयोग करना होगा।
  • सार्वजनिक स्थल पर थूकना प्रतिबंधित रहेगा।
  • किसी भी बीमारी के संबंध में राज्य और जिला हेल्पलाइन पर सूचना दी जाएगी।
  • सभी लोग अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करेंगे।
  • आरोग्य सेतु एप के उपयोग के लिए सभी को सलाह दी जाएगी।

शोटाइम में बैठने की व्यवस्था, बुकिंग आदि के संबंध में:-

  • ऑडिटोरियम में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइजर जरूरी होगा।
  • शारीरिक दूरी के मानक के अनुरूप गोलाकार निशान जरूर बनाए जाएंगे।
  • कोविड-19 के लक्षण वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • एकल-स्क्रीन सिनेमा में दो शो, मल्टीप्लेक्स में दो शो के बीच पर्याप्त समयांतराल
  • बैठने की क्षमता की अधिकतम 50% होगी।
  • टिकट की बुकिंग के समय मोबाइल नंबर लेना जरूरी होगा।
  • जिन सीट नंबर पर किसी को नहीं बैठना होगा उसे भी ऑनलाइन बुकिंग के दौरान भी चिन्हित किया जाएगा।
  • एडवांस बुकिंग वा ऑनलाइन बुकिंग ही की जाएगी, विंडो बुकिंग में भी स्पर्श रहित लेनदेन का प्रयोग होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अखिलेशः यादवस्य निकटवर्तिनः समाजवादी पक्षस्य नेतारः सप्तमे दिनाङ्कस्य अनन्तरं जयश्रीरामकाणाम् निष्कासनं करिष्यन्ति ! 7 तारीख के बाद निकाल देंगे जय श्री राम वालों का...

उत्तरप्रदेशस्य मैनपुरी-मण्डले महाराणा प्रतापस्य प्रतिमायाः अपवित्रतायाः अनन्तरं, वाक्पटुता चरमे अस्ति! एतेषां कथनानां परिप्रेक्ष्ये, गगन् यादवः इदानीं एक्स्-मञ्चे शीर्षकाः,...

मिशनरी-विद्यालये बालस्य शिखा अपहृतः, तस्य नाम कर्तुम् अशङ्कयत्, तिलकं प्रयुज्यत इति निन्दितः? मिशनरी स्कूल में काट ली बच्चे की शिखा, नाम काटने की धमकी,...

उत्तर्प्रदेश्-राज्यस्य बलिया-नगरस्य एका निजीविद्यालये एकस्मिन् हिन्दुछात्रस्य वेणी कटा जाता। पीडितस्य छात्रस्य व्याक्क्सीन् अपि आक्षेपितः आसीत्! सेण्ट्-मेरीस् इति नाम्नः...

आचार्य-प्रमोद-कृष्णम् इत्यनेन अभिधीयत यत् यदि काङ्ग्रेस्-पक्षः सर्वकारस्य निर्माणं करोति तर्हि राहुलगान्धी-वर्यः राममन्दिरस्य विषये सर्वोच्चन्यायालयस्य निर्णयं व्यतिक्रमयिष्यति इति। आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा, कांग्रेस की...

काङ्ग्रेस्-पक्षः यदि केन्द्रे सर्वकारस्य निर्माणं करोति तर्हि राममन्दिरस्य विषये सर्वोच्चन्यायालयस्य निर्णये परिवर्तनं कर्तुम् इच्छति। अस्मिन् सभायां काङ्ग्रेस्-पक्षस्य पूर्वराष्ट्रपतिः...

मुस्लिमः भूत्वा आरक्षणं प्राप्नुयात्, सामाजिक माध्यमेषु याचना भवति, भारतं दारुल्-इस्लाम्-मतं प्रति अग्रे अवर्धत् ? मुस्लिम बनो और आरक्षण पाओ, सोशल मीडिया पर डिमांड, दारुल...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य प्रचारस्य समये स्वस्य अनेकासु सार्वजनिकसभासु उक्तवान् यत् सः कस्यापि मूल्येन धर्मस्य आधारेण...
Exit mobile version