हाथरस मामले को लेकर जातीय दंगे भड़काने की साजिश, सीएम योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार

Date:

हाथरस में छात्रा के साथ हुई घटना के बाद यूपी का यह जिला सियासी अखाड़े का केंद्र बन गया है। घटना के बाद से ही यहां तमाम नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। मामले को विपक्षी दल अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर पलटवार किया है। सीएम ने हाथरस कांड पर मचे बवाल को सियासी साजिश करार दिया है। वहीं यूपी की सुरक्षा एजेंसियों ने हाथरस कांड पर रची जा रही बड़ी साजिश का खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो हाथरस मामले को लेकर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रची गई थी।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के बाद से लगातार विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। कोई ट्विटर पर लगातार सवाल उठा रहा है, तो कई विपक्षी नेता योगी सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने हाथरस में हुई घटना के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए क्या कुछ किया यह सबके सामने है। चौतरफा हो रहे विपक्ष के वार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “जिसे विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लोग देश में और प्रदेश में भी जातीय दंगा, सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं। इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा। इस दंगे की आड़ में उनकी रोटियाँ सेंकने के लिए उनको अवसर मिलेगा, इसलिए नए-नए षड्यंत्र करते रहते हैं।”

जातीय दंगे भड़काने की साजिश

वहीं, हाथरस मामले में योगी सरकार को भेजी गई खुफिया जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच एजेंसियों को योगी सरकार के खिलाफ खतरनाक साजिश के अहम सुराग मिले हैं। दरअसल, जस्टिस फॉर हाथरस जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर कई आपत्तिजनक सामग्री आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पड़ताल की, जिसमें पता चला एंटी सीएए के तर्ज पर हाथरस मामले को फैलाने की तैयारी हो रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक यह फर्जी वेबसाइट रातों रात बनायी गयी और इसके जरिए जातीय दंगे भड़काने की साजिश रची गई थी।

क्या था मामला?

बता दें कि, हाथरस में 20 साल की छात्रा से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को दिल्ली के अस्पताल से हाथरस लाया गया और रात 2 बजे उसका दाह संस्कार किया गया। इस दौरान पीड़िता के परिवार को बंद रखा गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके बाद से लगातार योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं, और दोषियों को किसी भी हाल में न बख्शे जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...
Exit mobile version