राजस्थान के बाड़मेर में एक साधू की निर्मम पिटाई – हिंदुत्व के ‘कथित ठेकेदार’ क्यों चुप हैं?

Date:

पिछले दिनों राजस्थान के बाड़मेर का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है, जिसमे दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति, जो शायद नशे में है, वो एक हिन्दू साधू कि निर्ममता से पिटाई कर रहा है । ये वीडियो बड़ा ही निर्मम है, और लोग इसे देख कर उद्वेलित भी हो रहे हैं, कि कैसे एक बुजुर्ग साधू को बड़ी ही बुरी तरह से मारा जा रहा है।

ये मुद्दा है राजस्थान के बाड़मेर जिले के मेलि गांव का, जहाँ पर हरिनाथ समाधी नामक स्थल है। ऐसा बताया जा रहा है कि 3-4 दिन पहले, एक शराबी ने इस समाधी स्थल पर आ कर साधू से बदतमीजी करना शुरू किया , उसके बाद उसने आव देखा ना ताव और साधू को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाया गया था कि किस निर्ममता से उस शराबी ने साधू को मारा, उनके कपडे तक फाड़ दिए।

आप इस ट्वीट में ये वीडियो देख सकते हैं

कुछ लोगो ने इस घटना कि तुलना मुग़ल शासन से भी की है, और उस दौरान हिन्दुओ पर किये गए अत्याचारों से इस घटना को जोड़ा है। यहाँ पर ये बात तो सभी को मालूम है की राजस्थान में कांग्रेस का शासन है, और वहां पिछले कुछ सालो से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, और सरकार सेकुलरिज्म के नाम पर ऐसी घटनाओ पर चुप्पी रख लेती है।

खैर ये तो भला हो सोशल मीडिया का, कि ये वीडियो सामने आया, उसके बाद लोगो ने सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाया, जिस वजह से वो शराबी जिसका नाम गीलाराम मेघवाल है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस पर मार पीट और शान्ति भंग करने कि धाराएं लगा कर गिरफ्तार किया है।

हिन्दू ह्रदय सम्राट और कथित ठेकेदार चुप क्यों?

इस मामले में सबसे बड़ी बात ये भी है, कि हिन्दुओ के कथित ठेकेदार और खुद को हिन्दू ह्रदय सम्राट कि पदवी देने वाले कई दोमुहे लोग इस घटना पर चुप हैं। ये वो लोग हैं जो दिन रात केंद्र सरकार या उत्तर प्रदेश की योग सरकार पर हमलावर हुए रहते हैं।

अगर यही घटना किसी बीजेपी शासित प्रदेश में होती, तो ये हिंदुत्व के ठेकेदार अब तक मोदी को मौलाना घोषित कर देते, उन्हें हिन्दुओ का दुश्मन बना देते, ट्वीट और वीडियो की झड़ी लगा देते, लेकिन इस मामले पर चुप हैं, क्युकी मामला कांग्रेस सरकार में अंतर्गत आता है, और शायद यहाँ चुप रहने का आदेश मिल गया होगा इन लोगो को।

सूत्रों के अनुसार साधू ने ने शराबी को माफ़ भी कर दिया है और कहा है कि इस मुद्दे को यहीं विराम दिया जाए । यहाँ ये कहना मुश्किल है कि ये बयान साधू ने स्वयं मर्जी से दिया है या उन पर कोई दबाव डाला गया है।

खैर हमारा काम है लोगो को जानकारी देना, और उन्हें बताना कि कौन हिंदुत्व से सचमुच लगाव रखता है, और कौन सिर्फ नौटंकी करता है , बाकी तो सब जनता के विवेक पर है ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...
Exit mobile version