लखनऊ CAA हिंसा: पुलिस ने चौराहों पर फरार आरोपियों के लगवाए पोस्टर

Date:

लखनऊ: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में पिछले साल 19 दिसंबर को पुराने शहर में हुए उपद्रव के मामले में फरार 12 लोगों के खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर चिपकवाए हैं. वहीं, इस मामले में चौक पुलिस ने जिन आठ आरोपितों पर इनाम घोषित किया था, उनमें से आलम, इरशाद और हसन ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर को हुए उपद्रव में ठाकुरगंज थाने में दर्ज FIR में 12 लोगों शिया धर्मगुरू चौक निवासी मौलाना सैफ अब्बास, शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिब्तेन नूरी, ठाकुरगंज निवासी जमाल, सलीम चौधरी, तौकरी, मानू, इस्लाम, शकील, नीलू, हलीम, कासिफ और आसिफ वांछित हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए ठाकुरगंज के कई हिस्सों में पोस्टर लगाए गए हैं. मामले में 24 लोगों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इनमें से 19 लोग जेल में हैं. तीन लोगों ने गुरुवार को सरेंडर किया जबकि 5 अब भी फरार है. फरार आरोपितों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम है.

गौरतलब है कि पिछले साल 19 दिसम्बर को लखनऊ में सीएए के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और बड़े पैमाने पर सार्वजनिक व सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ था. इस मामले में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अलग -अलग थानों में मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...

किं सर्वकारीय-अनुबन्धान् प्राप्तुं हिन्दुजनाः मुस्लिम्-मतानुयायिनः भवितुम् भविष्यन्ति ? सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा ?

२०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य कृते काङ्ग्रेस्-पक्षः स्वस्य घोषणापत्रे यत् प्रकारेण प्रतिज्ञां कृतवान् अस्ति, तस्य तुष्टिकरण-नीतिः तस्य अधोभागे लुक्किता...

अप्राकृतिक-मैथुनस्य अनन्तरं हिन्दु-बालिका बन्धिता, बलात्कृता, गोमांसं पोषिता च ! हिंदू लड़की को फँसाया, रेप और अप्राकृतिक सेक्स के बाद गोमांस भी खिलाया !

मध्यप्रदेशस्य ग्वालियर्-नगरे सबीर् खान् नामकस्य युवकस्य विरुद्धं हिन्दु-बालिकया सह लव्-जिहाद् इति कथ्यमानं प्रकरणं पञ्जीकृतम् अस्ति। सबीर् इत्ययं प्रथमं...
Exit mobile version