‘अपनों’ के जख्म से दर्द और खौफ में ‘लाल किला’

Date:

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के सामने सीना तान कर खड़े देश की शान लाल किला ने आजादी से पहले बहुत से हमले झेले होंगे, लेकिन आजादी के बाद 72वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन जिस तरह से ‘अपनों’ ने ही उसे कभी न मिटने वाले जख्म दिए, उससे लाल किला बुधवार को दर्द और खौफ के साये में डूबा दिखा।

किसानों की गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ उपद्रवियों ने देश की शान लाल किले के प्राचीर से अपना झंडा फहरा दिया और लाल किले को काफी नुक्सान पहुंचाया। बुधवार को किले बाहर-भीतर कई जगह उपद्रव के निशान देखने को मिले।

लाल किले के सामने परिसर का हर कोना बर्बादी की दास्तां दिखा-सुना रहा था। यहीं पर उप्रदवियों ने लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों पर लोहे की रॉड, तलवारव लाठी से हमला बोला था। एक तरफ पुलिस की क्षतिग्रस्त जिप्सी पलटी पड़ी थी, जो लाल किले में हुई बर्बता की दास्तां सुना रही थी।

इतना ही नहीं, लाल किले में चेंकिग व टिकट काउंटर, मेटल डिटेक्टर, मेज, पंखे, व ऑफिस पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। लाल किले की व्यवस्था को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। ये तो फिर से व्यवस्थित हो जाएंगे, पर लाल किला की प्राचीर के ऊपर स्थित संरक्षित गुंबद को तोड़कर उपद्रवियों ने जो नुकसान पहुंचाया है, शायद ही उसकी भरपाई हो सकेगी।

गणतंत्र दिवस के दिन हुए उपद्रव के बाद लाल किले को अब अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही इसकी सुरक्षा में पांच हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...

बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति, स्वतन्त्रभारते सूरसा रूपेण मतानुयायिनः जमीन्दारः वर्धमानाः सन्ति ! बंगाल की इंच-इंच जमीन मुस्लिमों की, स्वतंत्र भारत में सुरसा...

सद्यः एव बङ्ग्ला-देशस्य मौलाना इत्यस्य एकं वीडियो सामाजिक-माध्यमेषु वैरल् अभवत्। दृश्यचित्रे मौलाना, बङ्गाल्-प्रदेशस्य प्रत्येकः अङ्गुलः भूमिः मुस्लिम्-जनानां अस्ति...

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...
Exit mobile version