केंद्रीय बजट से सुरक्षा संस्थानों को मिला बूस्टर डोज, बढ़ेगी रक्षा ताकत

Date:

केन्द्रीय वित्तीय बजट २०२२– २३ भले ही आम जनता को पसंद न आया हो, लेकिन इस बजट से देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।

पांच सुरक्षा संस्थानों से परिपूर्ण जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों को मजबूत करने के लिए बजट में डिफेंस क्लस्टर की जरूरत थी।
लेकिन केंद्रीय बजट मे आयुध निर्माण व देश की सुरक्षा के संदर्भ में जो प्रावधान किए गए हैं, उससे जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों को बूस्टर डोज मिल गया है।

बजट में किए गए प्रावधानों का सीधा असर जबलपुर की आयुध निर्माण पर पड़ेगा और जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों को पंख लगेंगे।
केन्द्रीय बजट में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में स्टार्टअप को मौका दिया जाएगा।

निजी उद्योगों को भी मौका दिया जाएगा। इससे जबलपुर की ऑर्डिनेंस, जिसीएफ ( गन कैरेज फैक्ट्री), व्हीकल, सीओडी, जीआईएफ सहित पांच सुरक्षा संस्थानों को बल मिलेगा।

आयुध निर्माण की उत्पादन प्रणाली को मजबूत बनेगी। जबलपुर के निर्माणियों में भी आधुनिक मारक क्षमता वाले बम, गोला बारूद, तोप वाहन आदि तैयार कर पाएंगे।

इससे देश के रक्षा क्षेत्र को नई ताकत मिलेगी। बजट में रक्षा क्षेत्र मे मेक इन इंडिया अभियान के तहत घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने, घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद की जाएगी।

रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। बजट में रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के क्षेत्र में स्टार्टअप की बात कही जा रही हैं। इससे कही न कही जबलपुर का आईटी पार्क मददगार साबित हो सकता है।

जबलपुर की जिसीएफ फैक्ट्री में निर्मित धनुष तोप ने देश भर में नाम कमाया है। धनुष तोप की खासियत यह है कि इसको आप ६० डिग्री  तक राउंड अप कर सकते हैं।
१५५ एमएम व ४५ कैलीबर की धनुष तोप ३८ से ४० किलोमीटर तक स्तिथ निशाने को सटीक तरह से भेदने में सक्षम है।

जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों में तैयार सारंग तोप भी अपनी सटीक मारक क्षमता के लिए विख्यात हैं।
यह बजट देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने वाला बजट है।

Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/the-power-of-dhanush-cannon-will-be-seen-in-delhi-parade-ground-enemies-also-tremble-with-the-valor-of-the-armys-most-powerful-dhanush-cannon-manufactured-in-gcf-of-jabalpur-129339215.html

https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/the-power-of-dhanush-cannon-will-be-seen-in-delhi-parade-ground-enemies-also-tremble-with-the-valor-of-the-armys-most-powerful-dhanush-cannon-manufactured-in-gcf-of-jabalpur-129339215.html

https://thewire.in/government/with-focus-on-self-reliance-in-defence-budget-provides-68-allocation-to-domestic-industry

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...
Exit mobile version