योगी जी का बड़ा कारनामा – सोतीगंज का ‘कबाड़ का किला’ ढहाया, जिहादियों को जेल में डाला

Date:

उत्तर भारत में खासकर NCR और आस पास के इलाको में गाडी खरीदने का शौक लोगो को बहुत है, प्रति व्यक्ति कार के आंकड़ें देखे जाएँ तो ये इलाका भारत में सबसे आगे है। लेकिन इसके साथ साथ यहाँ गाडी चोरी होना एक बहुत बड़ी समस्या है, नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के हिसाब से हर साल यहाँ से हजारो गाड़िया और दोपहिया वहां चोरी किये जाते हैं।

ऐसा बताया जाता है की इन गाड़ियों को चुरा कर दूसरे राज्यों में भेज दिया जाता है, वहाँ से या तो उनके नंबर और अन्य डिटेल्स बदल कर सस्ते दाम पर बेच दिया जाता है, या फिर उनके स्पेयर पार्ट्स निकाल कर रख लिए जाते हैं और गाडी को ‘कबाड़ किले’ में कटवा दिया जाता है, ऐसे में गाडी की बरामदगी की कोई उम्मीद भी नहीं बचती।

ऐसा ही एक बहुत बड़ा कबाड़ का किला मेरठ का दिल कहे जाने वाले बेगमपुल चौराहे के पास 39 साल में खड़ा किया । ये इलाका ‘सोतीगंज का कबाड़ किला’ नाम से कुख्यात है, और ऐसा कहा जाता है कि इस इलाके में पुलिस भी जाने से डरती थी।

पिछली सरकारों ने इस इलाके में कभी भी अपराधियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की, इसका एक कारण था अपराधियों का धर्म, दरअसल यहाँ के सभी अपराधी मुस्लिम हैं । और ये लोग कथित सेक्युलर पार्टियों के पारम्परिक वोट बैंक रहे हैं, और अपने वोट बैंक पर भला कौन एक्शन लेता है?

Picture Credit – Amar Ujala

इसी वजह से ये इलाका अवैध कारनामो का गढ़ बन गया था, यहाँ कई अवैध दुकानें खुल गयी थी, जहाँ सैंकड़ो चुराई हुई गाड़ियों को रोजाना काटा जाता था, फिर उनके स्पेयर पार्ट्स को बेचा जाता था, और इस तरह यहाँ सैंकड़ो करोड़ की कमाई सालाना हुआ करती थी, और ये पैसा कई तरह के जुर्मो और यहाँ तक की जिहाद की फंडिंग में भी इस्तेमाल किया जाता था।

लेकिन योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद हालात बदल गए हैं , पहले ही दिन से मुख्यमंत्री योगी जी ने ऐलान किया था कि वो प्रदेश में कानून व्यवस्थ मजबूत करेंगे, और अपराधियों को इस प्रदेश में किसी भी तरह की शरण नहीं मिलेगी। और उन्होंने अपने वादों पर पूरा खरा उतरते हुए हजारो अपराधियों को जेल में दाल दिया, सैंकड़ो का एनकाउंटर किया, और हजारो तो ऐसे हैं जो उनकी सरकार आने के बाद प्रदेश छोड़ कर भाग ही गए हैं।

आज इस जिहाद और चोरी के किले को मेरठ की पुलिस ने हमेषा के लिए ढहा दिया। इस कामयाबी का जिक्र पिछले दिनों शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था। प्रधानमंत्री मोदी जे ने कहा था कि देश में कहीं भी वाहन चोरी हों, वह मेरठ के सोतीगंज में ही काटे जाते हैं। योगी सरकार ने वाहनों के कमेले का बंद करा दिया, और आगे से मेरठ शहर की पहचान सोतीगंज से नहीं, बल्कि क्रांतिवीरों के साथ साथ खेलवीरों से भी होगी।

कैसे हुई सोतीगंज के कबाड़ के किले की शुरुआत?

कम ही लोगो को पता होगा कि 1982 में सोतीगंज में चारा काटने, रुई पीनने, और भूसा बेचने का काम होता था। यहां पर मोटर साइकिल ठीक करने की मात्र दो ही दुकानें हुआ करती थीं। ऐसा बताया जाता है कि बाइक मिस्त्री के साथ पुलिस वालो कि सांठ गाँठ थी और उन्ही के द्वारा यहाँ बाइक काटने का धंधा पहली बार शुरू हुआ। इनका सरगना था हाजी नईम उर्फ गल्ला, जो स्वयं एक बाइक मिस्त्री ही था, उसके तत्वावधान में वहां चोरी की बाइक कटने लगी और पुराने पार्ट्स बिकने लगे।

Picture Credit – Amar Ujala

हाजी गल्ला ने वहां गाड़ियों के पुराने पार्ट्स की दुकान भी खोल ली और पूरे उत्तर भारत में उसने अपना सप्लाई का नेटवर्क भी बना लिया, जिन्हे हाजी औने पौने दामों पर स्पेयर पार्ट्स बेचा करता था। धीरे धीरे दिल्ली एनसीआर और आस पास के इलाको से और भी ज्यादा गाड़ियां चोरी होने लगी जो अंततः सोतीगंज में ही काटी जाती थी । यहां ये समझना कोई बड़ी बात नहीं है, कि गाडी की चोरी, उनकी कटाई, स्पेयर पार्ट की सप्लाई, और दूसरे राज्यों में गाडी और स्पेयर पार्ट की सप्लाई का काम एक ही धर्म के लोग ही किया करते थे।

इन कबाड़ियों को राजनीतिक संरक्षण भी मिला, जिस वजह से 2001 में सोतीगंज में गाड़ी काटने और उनके पार्ट्स की खरीद-फरोख्त का एक पूरा मार्केट ही तैयार हो गया था। इन्ही जिहादी कबाड़ियों ने 2010 तक अपना ये धंधा कई राज्यों तक फैला दिया, और 2014 तक तो दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात व और लखनऊ में होने वाली गाड़ियों की चोरियों में भी सोतीगंज का नाम आने लगा। करोड़ों अरबों रुपये चोरी के वाहन काटकर कमाने वाले कई कबाड़ियों ने अपना कारोबार बदल लिया।

जानिए कैसे योगी जी के आने के बाद ये काला धंधा बंद हुआ?

17 जून 2021 को आईपीएस प्रभाकर चौधरी को मेरठ की कमान सौंपी गई। उन्होंने 300 कबाड़ियों की फाइल तैयार की। शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, मन्नू कबाड़ी, जिशान उर्फ पव्वा और राहुल काला समेत 30 कबाड़ियों को जेल भेजा।

छह महीने मेें 70 नये मुकदमे, 65 पर गैंगस्टर, 40 करोड़ की संपत्ति जब्त और 120 कबाड़ियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। 120 और कबाड़ियों के नाम मुकदमे में जल्द शामिल होंगे। वहीं सोतीगंज के कबाड़ियों पर छह राज्यों में अलग-अलग थानों में 3000 मुकदमे सामने आए हैं। जिनकी विवेचना विचाराधीन है।अब सोतीगंज के कई कबाड़ियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है।

11 दिसंबर को सोतीगंज बंद करने का फरमान सुनाया था

सीआरपीसी का नोटिस देते कप्तान ने कबाड़ियों को दुकान और गोदाम बंद करने का फरमान सुना दिया। सोतीगंज में इसको लेकर हल्ला भी खूब मच रहा था, तभी 149 सीआरपीसी का दूसरा नोटिस भी थमा दिया। इसमें दुकान के किराएनामा, मालिकनामा, हाउस टैक्स, जीएसटी और अन्य कई जानकारी मांग ली।

Picture Credit – Amar Ujala

अब ये जिहादियों का करोडो का धंधा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, इससे लाखो लोगो को राहत मिलेगी, क्युकि उन्हें अब गाडी चोरी होने का कोई डर नहीं होगा। वहीं सैकड़ो जिहादियों को पकडे जाने से, और हाजी गल्ला और उस जैसे सैकड़ो कबाड़ियों से होने वाली वसूली की वजह से इस धंधे की कमर तोड़ दी गयी है, अब जनता के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो ऐसी सरकार को चुने जो जिहादियों और उनके संरक्षण करने वालो पर कड़ी चोट करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...

किं सर्वकारीय-अनुबन्धान् प्राप्तुं हिन्दुजनाः मुस्लिम्-मतानुयायिनः भवितुम् भविष्यन्ति ? सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा ?

२०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य कृते काङ्ग्रेस्-पक्षः स्वस्य घोषणापत्रे यत् प्रकारेण प्रतिज्ञां कृतवान् अस्ति, तस्य तुष्टिकरण-नीतिः तस्य अधोभागे लुक्किता...

अप्राकृतिक-मैथुनस्य अनन्तरं हिन्दु-बालिका बन्धिता, बलात्कृता, गोमांसं पोषिता च ! हिंदू लड़की को फँसाया, रेप और अप्राकृतिक सेक्स के बाद गोमांस भी खिलाया !

मध्यप्रदेशस्य ग्वालियर्-नगरे सबीर् खान् नामकस्य युवकस्य विरुद्धं हिन्दु-बालिकया सह लव्-जिहाद् इति कथ्यमानं प्रकरणं पञ्जीकृतम् अस्ति। सबीर् इत्ययं प्रथमं...

कर्णाटके गृहं प्रति अश्लीलानि छायाचित्राणि दर्शयित्वा मतदानं न कर्तुं प्रार्थयन्तु ! कर्नाटक में घर-घर जाकर अश्लील फोटो दिखा वोट न करने की अपील !

कर्णाटक-महिला-आयोगः मुख्यमन्त्रिणं सिद्धरमैया-वर्यं पत्रम् अलिखत् यत् एकस्मिन् प्रकरणस्य एस्. ऐ. टि. अन्वेषणं कर्तव्यम् इति। कर्नाटक-महिला-आयोगः हसन्-नगरे वैरलस्य कथितस्य...
Exit mobile version