राम मंदिर और बाबरी विध्वंस पर निर्णय देने वाले पूर्व जज सुरेंद्र यादव को योगी सरकार ने उप लोकायुक्त नियुक्त किया – विपक्ष को लगी मिर्ची

Date:

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पास अब कोई काम नहीं रह गया है, इसलिए ये बेचारे अब बिना वजह गैर जरूरी मुद्दों पर हल्ला मचाते रहते हैं । ताजा मामला है अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बरी करने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र यादव का, जिन्हे उत्तर प्रदेश सरकार ने उप-लोकायुक्त नियुक्त किया है.

मालूम हो कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. कोर्ट ने माना था कि घटना अचानक हुई. यह कोई सुनियोजित घटना नहीं थी. सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने ये फैसला सुनाया था. उन्होंने माना था कि घटना के पीछे आरोपियों का हाथ नहीं है. इसके साथ ही जज सुरेंद्र कुमार यादव सेवानिवृत्त भी हो गए थे. सुरेंद्र कुमार यादव को 5 साल पहले बाबरी विध्वंस केस में स्पेशल जज नियुक्त किया गया था.

जैसे ही ये खबर आयी, कांग्रेस और उसके सेक्युलर साथियो के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेख ने इस खबर पर आपत्ति जताई, और उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए इस कदम की बुराई की । यहां ये बताना जरूरी है की कांग्रेस ने राम मंदरी निर्माण और बाबरी विध्वंस के मुद्दों पर हमेशा से ही हिन्दुओ के विरोध करने में दिलचस्पी दिखाई है ।

जब कांग्रेस किसी मुद्दे पर हिन्दू हित के खिलाफ बोल रही हो, तो उनके साथी ओवैसी कैसे पीछे रह जाते भला, उन्होंने भी अपना दर्द व्यक्त किया है ।

हालांकि विपक्ष भूल गया है कि उन्होंने किस तरह से जुडिशरी का दुरूपयोग किया है । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कांग्रेस और विपक्ष के इस व्यवहार पर चुटकी ली और उन्हें आइना भी दिखाया।

उन्होंने कहा कि नाम ‘सुरेंद्र यादव’ है बस इसलिए उपलोकायुक्त बनते वामपंथी मीडिया की नजरों में गुनाहगार हो गए,बाबरी फैसला दिखने लगा,गरीब,पिछड़ी पृष्ठभूमि,न्यायप्रियता और शानदार कैरियर नहीं दिखा। कांग्रेस ने बहरुल इस्लाम को जब सांसद से सीधे HC जज बना डाला था तब यही वामपंथी जय हो,जय हो करते घूमे थे।

इसमें कोई नयी बात नहीं है, वैसे भी इस देश में कोई भी इंसान हिन्दू हित कि बात करे , या फिर सेकुलरिज्म में बने ढाँचे से इतर काम करे, तो कांग्रेस, सेक्युलर और वामपंथी गैंग उसके पीछे पड़ जाते हैं।खैर विपक्ष को इस बहाने कुछ शोर मचाने और कुछ काम करने को तो मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आचार्य-प्रमोद-कृष्णम् इत्यनेन अभिधीयत यत् यदि काङ्ग्रेस्-पक्षः सर्वकारस्य निर्माणं करोति तर्हि राहुलगान्धी-वर्यः राममन्दिरस्य विषये सर्वोच्चन्यायालयस्य निर्णयं व्यतिक्रमयिष्यति इति। आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा, कांग्रेस की...

काङ्ग्रेस्-पक्षः यदि केन्द्रे सर्वकारस्य निर्माणं करोति तर्हि राममन्दिरस्य विषये सर्वोच्चन्यायालयस्य निर्णये परिवर्तनं कर्तुम् इच्छति। अस्मिन् सभायां काङ्ग्रेस्-पक्षस्य पूर्वराष्ट्रपतिः...

मुस्लिमः भूत्वा आरक्षणं प्राप्नुयात्, सामाजिक माध्यमेषु याचना भवति, भारतं दारुल्-इस्लाम्-मतं प्रति अग्रे अवर्धत् ? मुस्लिम बनो और आरक्षण पाओ, सोशल मीडिया पर डिमांड, दारुल...

प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य प्रचारस्य समये स्वस्य अनेकासु सार्वजनिकसभासु उक्तवान् यत् सः कस्यापि मूल्येन धर्मस्य आधारेण...

गोधरायां रामभक्तानां दहनं कर्तुम् लालुप्रसादः प्रयत्नम् अकरोत्-पीएम मोदी ! लालू यादव ने की गोधरा में रामभक्तों को जलाने वाले को बचाने की कोशिश-PM मोदी...

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी शनिवासरे (मे ४,२०२४) बिहारस्य मिथिला-नगरस्य दर्भङ्गा-नगरं प्राप्तवान्, यत्र सः २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनात् पूर्वं विशालां जनसभां...

मुम्बई आक्रमणः आर. एस. एस समर्थित आरक्षकेण आई. पी. एस. अधिकारी हेमंत करकरे इत्यस्य हत्या-कांग्रेस नेता ! मुंबई हमले में IPS हेमंत करकरे को...

२०२४ तमे वर्षे लोकसभायाः निर्वाचनं आसन्नम् अस्ति। महाराष्ट्र-विधानसभायाः विपक्षस्य नेता तथा काङ्ग्रेस्-सदस्यः विजय् वडेट्टीवारः अवदत् यत् मुम्बै-आक्रमणस्य समये...
Exit mobile version