स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती पर उन्हें नमन

Date:

9/11 की तारीख को याद रखता होगा अमेरिका लादेन के आतंकवादी हमले के लिए! पर एक भारतीय 9/11 को याद रखता है एक युवा सन्यासी के वक्तव्य के लिए! एक साधु, जिसने हजारों धर्मों,पन्थों का प्रतिनिधित्व करने आए हजारों विद्वानों, लेखको और वैज्ञानिकों को अपने एक भाषण से हिला डाला! जिसे सबसे अंत में मौका मिला! जिसका अपमान करने के लिए उसे “शून्य” पर बोलने को कहा गया…पर जब उसने बोलना शुरू किया, तब उसने संसार की हर वस्तु को शून्य से जोड़ दिया!वह दिनों, रात,घण्टे, बिना रुके, बिना थके बोलता रहा….सारी सभा, सारा यूरोप और समूचा अमेरिका तल्लीन होकर सुनता रहा!और अगले दिन अमेरिका के अखबारों में छपा कि भारत का एक युवा सन्यासी समूचे यूरोपीय ज्ञान पर भारी पड़ गया!

एक तीस साल के भारतीय ने आज से 129 साल पहले शिकागो में हिन्दू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का जो डंका बजाया, उसकी गूंज आज भी न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरे पश्चिम में सुनाई पड़ती है!

वैसे तो बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा उस तेजस्वी मानुष को जानता है, मानता है…परन्तु फिर भी कहे देता हूँ कि उस परम सिद्ध मनुज का नाम था स्वामी विवेकानंद!

दिनकर जी के शब्दों में…

हिंदुओं को लीलने के लिए अंग्रेजी भाषा, ईसाई मत तथा यूरोपीय बौद्धिकवाद का जो तूफान उठा था, वह स्वामि विवेकानंद के हिमालय जैसे विशाल वक्ष से टकराकर वापस लौट गया।”

विवेकानंद जी की जब बात होती है तो अक्सर शिकागो के उनके विश्व प्रसिद्ध भाषण की चर्चा अवश्य होती है! अवश्य होनी भी चाहिए!

किन्तु स्वामि जी की चर्चा केवल इतने के लिए ही नहीं होनी चाहिए!

स्वामि जी की चर्चा होनी चाहिए उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में सोते हुए हिंदुत्व को जगाने के लिए!

स्वामि जी की चर्चा होनी चाहिए…भारत मे व्यापारी बनकर आए हुए ईसाई, अंग्रेज,पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी आदि शक्तियों की पोल पट्टी खोलने के लिए!

उनकी चर्चा होनी चाहिए उनके ज्ञान और विज्ञान के लिए! उनकी अमृत वाणियों के लिए और भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में दिए उपदेशों पर उनकी लिखी भक्तियोग, ज्ञानयोग और कर्मयोग आदि पुस्तकों के लिए!

उनके असंख्य लेखों, व्याख्यानों आदि के लिए, जिन्होंने न सिर्फ देश को नई राह दिखाई, बल्कि स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे सेनानियों के लिए प्रेरणास्रोत रहीं!

आज क्या पश्चिम इस बात को स्वीकार करेगा कि हमारे पास एक ऐसा सन्यासी था जो हजारों पृष्ठों की पुस्तक, जिसे पढ़ने में महीनों लग जाते थे, उसे मात्र एक घण्टे में पढ़ जाता था! और न सिर्फ पढ़ जाता था…बल्कि एक एक पृष्ठ पर क्या लिखा है, उसे भी व्याख्या सहित सुना देता था!

क्या आज विज्ञान इस बात को मानेगा कि निकोला टेस्ला जैसा वैज्ञानिक भी जिन समीकरणों और सिद्धांतों को सिद्ध नहीं कर पा रहा था….केवल एक बार स्वामि जी से मिला और उसके हजारों सूत्र सिद्ध हो गए!

इस बात को न तो विज्ञान मानेगा और न ही, आज के वैज्ञानिक! किन्तु स्वयं टेस्ला ने अपनी पुस्तक में इसका जिक्र किया है और विवेकानंद स्वामी को धन्यवाद भी दिया है!

जरा सोचिए! कितना तेज, कितना ज्ञान, कितनी ऊर्जा रही होगी उस व्यक्ति में!

कितनी चमक रही होगी उस तेजोमय व्यक्तित्व में!

जिसके हृदय में श्रीराम और श्रीकृष्ण हुआ करते थे….और जिसके मुख लर साक्षात सरस्वती विराजती थीं!

गर्व कीजिए कि ऐसा व्यक्तित्व भारतवर्ष में हुआ था…आपकी मिट्टी पर हुआ था!

स्वामी जी केवल….युवा दिवस कहलाने , फेसबुक, व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने और श्रद्धांजलि अर्पित करने की वस्तु नहीं है, बल्कि शब्दशः अनुकरण किया जाने वाला नाम हैं!

अंत में क्या कहूँ बस!

स्वामी जी कभी आप थे…..इसीलिए आज हम हैं! आपको मेरा प्रणाम! वन्दन! अभिनन्दन!🙏🏻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...
Exit mobile version