राम मंदिर का चंदा लेकर दारू पी लेते हैं भाजपाई कार्यकर्ता :कांतिलाल भूरिया , कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल।

Date:

एक तरह जहां भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है, कई लोग खुल कर दान दे रहे है इस पवित्र काम के लिए वहीँ कुछ ऐसे लोग भी है जो इसमें भी अपनी गंदी राजनीती कर रहे है |

इसी में एक विवादित बयान दिया गया है कांग्रेस के नेता कांतिलाल भूरिया द्वारा जिन्होंने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी |

कांतिलाल भूरिया ने कहा की कुछ बीजेपी नेता अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से चंदा एकत्र कर रहे हैं और उसका इस्तेमाल शराब पीने में कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही बीजेपी से सवाल किया कि इतने साल में राम मंदिर बनाने के नाम पर जो चंदा लिया वो कहां गया।

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि राम मंदिर के निर्माण के नाम पर इतने सालों तक आपने जो चंदा लिया है वो कहां है?

उसे राम मंदिर ट्रस्ट में क्यों नहीं जमा करवाते? बीजेपी के कुछ नेता दिन में लोगों से राम मंदिर के नाम पर चंदा ले रहे हैं और रात में उसी पैसे से शराब पी रहे हैं।

कांतिलाल भूरिया के बयान पर टिप्पणी करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांतिलाल भूरिया राम भक्तों को बदनाम ना करें और चैन से राम मंदिर का निर्माण करने दें।

बीजेपी नेता ने कहा कि चंदे का पूरा हिसाब ट्रस्ट द्वारा रखा जा रहा है। कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह ने भी चंदा दिया है, तो कांतिलाल भूरिया उसपर क्या कहेंगे।

अब आपको बताते इस घटिया बयान के पीछे की मानसिकता दरअसल कांग्रेस के ये नेता खुद को दलितों का हितेषी बताते है और अब इनकी मध्य प्रदेश में कोई पूछता नहीं है |
एक तरह जहां कमलनाथ, दिग्विजय सिंह अपने बेटो को राजनीती में उतार चुके है और खुद इन दोनों की पकड़ भी बहुत मजबूत है दिल्ली कांग्रेस कमिटी में तो इन भूरिया ने भी सोचा कि वो भी कुछ ऐसा बयान दे दे जिससे उनकी पार्टी में पहुंच बढ़ जाए और दिल्ली से उनके लिए भी कोई बढ़िया पद मिल जाए जिससे उनकी प्रदेश में इज्जत बढ़ जाए |
अब कांतिलाल भूरिया ने ऐसा क्यों कहा क्योंकि वो खुद भी दलितों के नाम पर राजनीती में आए थे और हर बार चुनावों में खुद को दलित प्रेमी, दलितों का मसीहा बताते रहे है और उन्होंने कितने दलितों का भला किया?

खुद उन जैसे नेताओ ने दलितों के नाम पर करोडो की संपत्ति बना ली और अपना जीवन सुरक्षित कर लिया कांतिलाल भूरिया जैसे नेताओ को केवल अपने वोट बैंक की फिक्र है उन्हें कोई मतलब नहीं है भगवान श्री राम के मंदिर से, क्योंकि मंदिर बन जाने के बाद उनकी राजनितिक पकड़ ढीली होने वाली है |

जो नफरत की राजनीती वो करते आए थे वो लगभग बंद हो जाएगी इसलिए उन्होंने ऐसा घटिया बयान दिया |

लेकिन उनके इस बयान से हिन्दू विरोधी ताकतों को बल मिलेगा और वो ऐसे बयानों को बढ़ा चढ़कर प्रस्तुत करेंगी और विशेष रूप से सेक्युलर मानसिकता के लोगो को जिनको केवल अपना स्वार्थ दिखता है, उन सेक्युलर लोगो को जिनकी न तो हिन्दू धर्म में आस्था है और न जिनको भारत देश की प्रगति से कोई सरोकार है |

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...
Exit mobile version