28.1 C
New Delhi

हाथरस कांड: CBI ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR, जांच शुरू

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में हुई हर साजिश से अब पर्दा उठेगा। सीबीआई ने हाथरस केस की जांच अपने हाथ में ले ली है। अब तक हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत की जांच योगी सरकार की बनाई गई एसआईटी कर रही थी। हाथरस कांड में रविवार को सीबीआई की ग़ाज़ियाबाद शाखा ने हाथरस के चंदपा थाने में दर्ज एफआईआर को अपने यहां दर्ज कर लिया है। जल्द ही सीबीआई की एक टीम गाजियाबाद से हाथरस पहुंच रही है। बता दें कि, सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के लिए सीबीआई ने एक दल का गठन किया है।

CBI ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR

गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप मामले की जांच अब तक एसआईटी कर रही थी। केस की जांच का जिम्मा SIT को सौंपे जाने के बाद उसने गांव के 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। इनमें से काफी लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच के अलावा यूपी सरकार ने सीबीआई से इस मामले में जातीय दंगे, हिंसा भड़काने और दुष्प्रचार की आपराधिक साजिश की जांच की भी मांग की है। बता दें कि, यूपी की योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 307, 376 डी, 302 और 303 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।

क्या है मामला?

हाथरस के एक गांव में 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप की घटना हुई थी। इस दौरान गंभीर रूप से घायल पीड़िता ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर उनकी सहमति के बिना आननफानन में 29 सितंबर की देर रात शव का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया था। जबकि पुलिस का कहना है कि परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, मामले में यूपी सरकार ने गत मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। इसमें कथित बलात्कार और हमले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए जाने की मांग की गई थी। सरकार ने पीड़िता का अंतिम संस्कार देर रात में किए जाने की वजह भी बताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

अप्राकृतिक-मैथुनस्य अनन्तरं हिन्दु-बालिका बन्धिता, बलात्कृता, गोमांसं पोषिता च ! हिंदू लड़की को फँसाया, रेप और अप्राकृतिक सेक्स के बाद गोमांस भी खिलाया !

मध्यप्रदेशस्य ग्वालियर्-नगरे सबीर् खान् नामकस्य युवकस्य विरुद्धं हिन्दु-बालिकया सह लव्-जिहाद् इति कथ्यमानं प्रकरणं पञ्जीकृतम् अस्ति। सबीर् इत्ययं प्रथमं...

कर्णाटके गृहं प्रति अश्लीलानि छायाचित्राणि दर्शयित्वा मतदानं न कर्तुं प्रार्थयन्तु ! कर्नाटक में घर-घर जाकर अश्लील फोटो दिखा वोट न करने की अपील !

कर्णाटक-महिला-आयोगः मुख्यमन्त्रिणं सिद्धरमैया-वर्यं पत्रम् अलिखत् यत् एकस्मिन् प्रकरणस्य एस्. ऐ. टि. अन्वेषणं कर्तव्यम् इति। कर्नाटक-महिला-आयोगः हसन्-नगरे वैरलस्य कथितस्य...

सन्देशखली-नगरे टी. एम्. सी. नेता हाफिज़ुल् खान् इत्यस्य निवासस्थाने गोला-बारुदः विदेशीय-पिस्तोल् चलभत् ! संदेशखाली में TMC नेता हफीजुल खान के ठिकाने पर मिला गोला...

केन्द्रीय-अन्वेषण-विभागेन (सि. बि. आई.) शुक्रवासरे (एप्रिल् २६, २०२४) पश्चिमबङ्गालराज्यस्य सन्देशखली-नगरे आक्रमणानि कृतानि। सन्देशखली-नगरे सी. बी. आई. इत्यनेन महतीं...

काङ्ग्रेस्-पक्षः प्रथमवारं मुस्लिम्-आरक्षणम् आनयत्-भाजपा ! कांग्रेस ही लेकर आई थी पहली बार मुस्लिम आरक्षण-भाजपा !

कर्णाटके काङ्ग्रेस्-पक्षस्य प्रचारयन्त्रं स्वसंरक्षणार्थं सामाजिकमाध्यमेषु सक्रियम् अस्ति। एतेषां सर्वान् मुस्लिम्-जनान् आरक्षणे स्थापयितुं कार्यं काङ्ग्रेस्-पक्षेन न कृतम्, अपितु देवेगौडा-सर्वकारेण...