22.1 C
New Delhi

बांग्लादेशम् कनाडाम् धिक्कारितं, अकथयत् अपराधिनः ददाति आश्रयं ! बांग्लादेश ने कनाडा को लताड़ा, कहा अपराधियों को देता है शरण !

Date:

Share post:

श्रीलंकायाः अनंतरमधुना बंग्लादेशं कनाडायाः द्विगुणम् चरित्रमुदघाटयत् ! बांग्लादेशस्य वैदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन: अकथयत् तत कनाडा हंतकानां गढ़मस्ति ! ततपराधिन: आश्रयं ददाति ! तेभ्यः सुरक्षाकवचं इवास्ति ! हंतका: तत्र गत्वा विभूत्या: जीवनम् जीवन्ति !

श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश ने कनाडा के दोहरे चरित्र को उजागर किया है ! बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा है कि कनाडा हत्यारों का गढ़ है ! वह अपराधियों को शरण देता है ! उनके लिए सुरक्षा कवच की तरह है ! हत्यारे वहाँ जाकर ऐश की जिंदगी जी रहे हैं !

वस्तुतः, बांग्लादेशस्य संस्थापक: शेख मुजीबुर्रहमानस्य हंतक: नूर चौधरिण: प्रत्यर्पणेन कनाडा निषेध: कर्तुं रमति ! यस्य उल्लेख्यन् मोमन: इंडिया टुडे इत्या वार्तालापे अकथयत् तत हंतक: नूर चौधरी कनाडायां विभूत्या: जीवनम् जीवति !

दरअसल, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के हत्यारे नूर चौधरी के प्रत्यपर्ण से कनाडा इनकार करता रहा है ! इसका जिक्र करते हुए मोमन ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि हत्यारा नूर चौधरी कनाडा में ऐश की जिंदगी जी रहा है !

बांग्लादेशम् कनाडा सर्वकारेण नूर चौधरीम् पुनः प्रेषणस्य याचना कृतवान् ! तु कनाडा हठ कर्तुमतिष्ठत् वार्ता शृणुनस्य स्थानम् च् बहु प्रकारस्य व्यपदेशयति ! अब्दुल मोमन: अकथयत् तत नूर चौधरिण: प्रत्यर्पणस्य सम्यक् कारण ज्ञातुं सः कनाडाई न्यायालयस्य द्वारमपि गतवान् स्म !

बांग्लादेश ने कनाडा सरकार से नूर चौधरी को वापस भेजने की माँग की ! लेकिन कनाडा जिद पकड़े बैठा है और बात सुनने की जगह कई तरह के बहाने बना रहा है ! अब्दुल मोमन ने कहा कि नूर चौधरी का प्रत्यपर्ण न करने की असली वजह जानने के लिए उन्होंने कनाडाई अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था !

सहैवायमपि ज्ञेयस्य प्रयत्न: कृतरासीत् तत नूर चौधरीम् कनाडा सर्वकारः नागरिकता दत्तमस्ति न वा ! यस्मिन् न्यायालयं निर्णयमपि दत्तवान् स्म ! तु तत्रस्य सर्वकारः न तु केचन ज्ञापयति नैव च् नूर चौधरीम् पुनः बांग्लादेशम् प्रेषयति !

साथ ही यह भी जानने की कोशिश की थी कि नूर चौधरी को कनाडा सरकार ने नागरिकता दी है या नहीं ! इस पर कोर्ट ने फैसला भी दिया था ! लेकिन वहाँ की सरकार न तो कुछ बता रही है और न ही नूर चौधरी को वापस बांग्लादेश भेज रही है !

सः अग्रमकथयत् तत कनाडाई सर्वकारः केवलं स्वविध्या: उद्धरण दत्वा कथ्यति तत यदि कश्चित जनम् तस्य देशे पुनः प्रेषणे, मृत्युदंडम् दत्तुं शक्नोति तु कनाडा तस्य प्रत्यर्पणम् कर्तुं न शक्नोति !

उन्होंने आगे कहा कि कनाडाई सरकार सिर्फ अपने कानून का हवाला देकर कहती है कि यदि किसी व्यक्ति को उसके देश में वापस भेजने पर, मृत्युदंड दिया जा सकता है तो कनाडा उसका प्रत्यर्पण नहीं कर सकता है !

असंशयम् कनाडायाः स्वविधिमस्ति, तु तेन कश्चित हंतकस्य सुरक्षा कवच न भवनीयं ! सः ज्ञाप्तवान् तत शेख मुजीबुर्रहमानस्यैकः हंतक: राशिद चौधरी अमेरिकायां वसति ! आशामस्ति ततामेरिका तस्य प्रत्यर्पण करिष्यते ! तत् प्रथम अपि एकं हंतकं बांग्लादेशमप्रेषयत् !

बेशक कनाडा का अपना कानून है, लेकिन उन्हें किसी हत्यारे का सुरक्षा कवच नहीं बनना चाहिए ! उन्होंने बताया कि शेख मुजीबुर्रहमान का एक हत्यारा राशिद चौधरी अमेरिका में रह रहा है ! उम्मीद है कि अमेरिका उसका प्रत्यर्पण कर देगा ! वह पहले भी एक हत्यारे को बांग्लादेश भेज चुका है !

अब्दुल मोमन: कनाडायां मानवाधिकारस्य अवधारणायाः दुरुपयोगस्यारोपमरोप्यत् ! सः अकथयत् ततातंकिन: हंतकान् च् संरक्षणाय मानवाधिकारमेकं व्यपदेश: अभवत् ! ज्ञापयतु तत यस्मात् पूर्वम् श्रीलंकायाः वैदेश मंत्री अली साबरी अकथयत् स्म तत कनाडातंकिन: संरक्षणम् ददाति !

अब्दुल मोमन ने कनाडा पर मानवाधिकार की अवधारणा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया ! उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और हत्यारों को बचाने के लिए मानवाधिकार एक बहाना बन गया है ! बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा था कि कनाडा आतंकियों को पनाह देता है !

तस्य प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो इत्यायाकथयत् स्म तत ते विना साक्ष्यं आरोपमरोपणे दक्ष: ! खालिस्तानी स्वरम् कृते कनाडाम् भारततः ळब्धम् धिक्कारमपि सः सम्यक् ज्ञाप्तवान् स्म ! साबरी अकथयत् स्म, केचनातंकिन: कनाडायां सुरक्षितमाश्रयं ळब्धवन्तः !

उसके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए कहा था कि वे बिना सबूत आरोप लगाने में माहिर हैं ! खालिस्तानी राग अलापने पर कनाडा को भारत से मिली लताड़ को भी उन्होंने सही बताया था ! साबरी ने कहा था, कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है !

कनाडाई पीएम इत्या: अयम् प्रणाल्यास्ति तत विना कश्चित साक्ष्यस्य केचनापत्तिपूर्णारोपम् अरोप्यन्तु ! सः अकथयत् स्म तत ट्रुडो अकथयत् स्म तत श्रीलंकायां एकं भयावह नरसंहारमभवत् स्म ! अयम् पूर्णतयासत्यं ! प्रत्येक: ज्ञायन्ति ततास्माकं देशे कश्चित नरसंहारम् नाभवत् स्म !

कनाडाई पीएम का यह तरीका है कि बगैर किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाए जाएँ ! उन्होंने कहा था कि ट्रूडो ने कहा था कि श्रीलंका में एक भयानक नरसंहार हुआ था ! यह सरासर झूठ है ! हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...