बीजेपी एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह चला रहे हैं ‘टिफिन मंत्र’, खाते-बतियाते परवान चढ़ रही है रिश्ते गढ़ने की कवायद

Date:

लखनऊ: 21वीं सदी में लोगों से रिश्ता गढ़ने का तरीका भी तब्दील हो गया दिखता है. मसलन, लखनऊ खंड से एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने ‘टिफिन’ के सहारे ही सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का अभियान छेड़ दिया है. किसी सार्वजनिक पार्क में इळाके के लोगों को इकट्ठा कर खाने-बतियाने, गिले-शिकवे सुनने-सुनाने के इस अभियान में बातों-बातों में सरकार की उपलब्धियां भी लोगों तक पहुंचा दी जाती हैं. खास-बात यह कि इस दौरान टिफिन थामे लोगों का आना, साथ बैठकर सार्वजनिक लंच करना किसी स्कूल सरीखा एहसास करा देता है.

दरअसल, संघ की इस ‘सार्वजनिक भोजन रणनीति’ को भाजपा ‘टिफिन बैठक’ के रूप में गुजरात में बाकायदा आजमा चुकी है. पार्टी की जड़ें गहरी करने में इस अभियान का भी खासा योगदान रहा था. यही नहीं, लोकसभा चुनाव-2019 जीतने के लिए पार्टी ने इस संपर्क तरीके को भी आजमाया था. 2018 में ही संसदीय दल की एक बैठक में सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में टिफिन बैठकें करने का टास्क दिया गया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम-लोगों के बीच रहकर सांसदों को लोगों की बातें सुननी थी, पार्टी का किया-धरा पहुंचाना था और लोगों की मुश्किलों का भी यथा संभव हल तलाशना था. रूबरू होने के इस अभियान का असर भी नजर आया, मोदी दिल्ली में 2014 से भी बेहतर स्थिति में पहुंच गये और सरकार बनाई.

लखनऊ खंड से एमएलसी अवनीश कुमार सिंह भी इसी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर-खीरी और हरदोई तक पसरे अपने समर्थकों के साथ अवनीश इसी तरीके से रिश्ता मजबूत करने में जुटे हैं. गोण्डा जिले के प्रभारी के तौर पर भी अवनीश इसी टिफिन मंत्र का जाप करने की सोच रहे हैं.

एमएलसी इंजी अवनीश कुमार सिंह बताते हैं,

“ चुनाव जीतने के बाद एक परिवर्तन आया. मिलने-मिलाने के आग्रह बढ़े, साथ-साथ लंच-डिनर के आमंत्रण भी इतने हो जाते कि चाहकर भी हर घर पहुंचना मुमकिन नहीं हो पाता. न पहुंचने पर लोगों को मायूसी होती. ऐसे में यह ‘टिफिन मंत्र’ दरअसल राम बाण ही है.”

एमएलसी अवनीश कुमार सिंह के कार्यक्रमों की प्रबंधन टीम से जुड़े शिव कांत कहते हैं,

“एमएलसी जी का क्षेत्र आठ जिलों में है. एक कोने से दूसरे तक लोगों को सुनना, आप समझ सकते हैं, आसान नहीं है. टिफिन के बहाने साथ बैठने-उठने का लम्बा वक्त मिल जा रहा है.”

अगर आप भी भाजपा को और बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो 21 मार्च को आ जाइये लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क. रविवार है, गेट नम्बर 7 पर टिफिन लिए बहुत से लोग और भी आपको मिलेंगे. मन की कह लीजिए, देश-ग्राम की बेहतरी के लिए और क्या कुछ हो सकता है, समझ लीजिए, समझा दीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...
Exit mobile version