“कवच” भारतीय रेल का नया सुरक्षा सिस्टम। रेल दुर्घटना रोकने में मददगार साबित होगा।

Date:

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार 4 मार्च को रेलवे से जुड़ी टेक्नोलॉजी कवच का रेल मंत्री अश्विनी अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में ट्रायल किया।


यह सफल परीक्षण ट्रायल लिंगमपल्ली विकाराबाद सेक्शन दक्षिण मध्य रेलवे पर किया गया


क्या आप इस कवच के बारे में जानते हैं?


कवच दरअसल भारत में डिवेलप किया गया ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है। रेलवे ने इसे भारत में बनाया है। इसका मकसद ट्रेनों की टक्कर को रोकना है, ताकि दुर्घटनाएं ना हो और लोगों की जान ना जाए।


अगर एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने सामने हो तो कवच टेक्नोलॉजी ट्रेन की स्पीड कम कर इंजन में ब्रेक लगाती है।
इससे दोनों ट्रेनें आपस में टकराने से बच जाएंगी, रेल मंत्री ने कहा कि कवच टेक्नोलॉजी को इस साल 2000 किलोमीटर रेल नेटवर्क पर इस्तेमाल में लाया जाएगा।


इसके बाद हर साल 4000 से 5000 किलोमीटर नेटवर्क जुड़ते जाएंगे ।
कवच टेक्नोलॉजी को देश के तीन वेंडर्स के साथ मिलकर आरडीओ रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स फॉर ऑर्गेनाइजेशन एंड डिवेलप किया है ।


भारतीय रेल ने यह कवच टेक्नोलॉजी खुद डिवेलप किया है, ताकि पटरी पर दौड़ती ट्रेनों की सेफ्टी सुनिश्चित की जा सके और एसडीओ ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल के लिए ट्रेन की स्पीड लिमिट 160 किलोमीटर प्रति घंटा रखी है।


कवच को साल 2020 में नेशनल ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के तौर पर अपनाया गया था कवच एक S4 प्रमाणित टेक्नोलॉजी है


यह सेफ्टी का हाईएस्ट लेवल है, कवच को दिल्ली मुंबई, दिल्ली हावड़ा स्वर्णिम चतुर्भुज और स्वर्ण विकर्ण रोड पर इस्तेमाल पहले किया जाएगा।


कवच सिस्टम ब्रेक के ऑटोमेटिक एप्लीकेशन के द्वारा ट्रेन की स्पीड को कंट्रोल करता है। जब लोको पायलट ऐसा करने में असफल रहता है।


रेलवे के मुताबिक यह सिस्टम ज्यादा फ्रिकवेंसी के रेडियो कम्युनिकेशन का इस्तेमाल करके लगातार मूवमेंट करने के सिद्धांत पर काम करता है।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। रेलवे में यह बहुत बड़ी समस्या थी ट्रेन दुर्घटना की, लेकिन कवच के आने के बाद इस पर काफी हद नियंत्रण पा लिया जाएगा।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1499678972581650433?t=FWldxPYi8Lf4y56QVPj0yA&s=19

https://www.tv9hindi.com/utility-news/indian-railways-new-kavach-protection-system-introduced-explained-in-hindi-1094201.html

https://www.zeebiz.com/hindi/railways/indian-railways-kavach-indigenously-developed-automatic-train-protection-system-works-and-other-details-here-75915

https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/watch-indian-railways-kavach-stopped-train-from-160-km-speed-ashwini-vaishnaw-tested-train-protection-technology-ann-2074462

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...
Exit mobile version