प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा विपक्ष- सीएम योगी

Date:

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को वर्चुअल जनसभा के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इसी कारण विपक्षी दल जाति और धर्म की राजनीति करने में लगे हुए हैं और प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। दंगाइयों को संरक्षण देने वालों से सावधान रहें। जातीय-सांप्रदायिक दंगों की बड़ी श्रृंखला बनाने वालों से बचें। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब फिर से कैराना और कांधला नहीं बनने देंगे। अब वहां मुजफ्फरनगर जैसे दंगे भी नहीं होने देंगे। इन जगहों पर क्या हुआ था। किसकी वजह से हुआ था। सबको पता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलकर प्रदेश सरकार किसान और मजदूरों के उत्थान का कार्य कर रही है। तमाम योजनाएं किसान और मजदूरों के लिए शुरू की गई है। जिनका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए विकास कार्यों की भी चर्चा की। जिसमें मुख्य रुप से मेडिकल कॉलेज का निर्माण, काली नदी पर बनने वाला पुल और अनूपशहर शुगर मिल चलवाने आदि को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से उपचुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने तैयारी कर ली है। भाजपा ने बुलंदशर सदर सीट से सुन्दर पाल सिंह तेवतिया को उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलब है कि सुंदरपाल तेवतिया पेशे से किसान हैं और भाजपा लिए 3 दशक से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। वह यूपी में प्रदेश सहसंयोजक और मंडल अध्यक्ष समेत कई पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पार्टी ने उनके अनुभव को देखते हुए टिकट दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...
Exit mobile version