लखनऊ में बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी ने बुलाई आपात बैठक

Date:

लखनऊ शहर की हवा प्रदूषित होने लगी है। सड़कों पर उड़ती धूल और वाहनों के प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को राजधानी का एक्यूआइ 260 रिकॉर्ड किया गया। शहर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आपात बैठक बुलाई। जिलाधिकारी ने नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, निर्माण एजेंसियों, औद्योगिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों समेत मौजूद सभी प्रतिनिधियों को धूल व अन्य प्रकार के वायु प्रदूषणों पर नियंत्रण पाने के के दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा कि, विशेष रूप से सभी विभागों से संबंधित निर्माण इकाइयों द्वारा निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट, एंटी स्मोक गन, पीटीजेड कैमरा, सेल्फ डस्ट कंट्रोल ऑडिट, पानी के छिड़काव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। जिससे आने वाले समय में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। साथ ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन प्रदूषण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए रविवार से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही आने वाले समय में खेतों में जलने वाली पराली को लेकर अभी से जागरुकता अभियान चलाने की बात कही।

वहीं, बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव एसटीपी से अवमुक्त ट्रीटेड वॉटर से किया जाना है। सभी निर्माण इकाइयां इसके लिए नगर निगम द्वारा संचालित कंट्रोल रूम से संपर्क कर शोधित जल प्राप्त करें। किसी भी दशा में छिड़काव के लिए भूगर्भ जल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुम्बई आक्रमणः आर. एस. एस समर्थित आरक्षकेण आई. पी. एस. अधिकारी हेमंत करकरे इत्यस्य हत्या-कांग्रेस नेता ! मुंबई हमले में IPS हेमंत करकरे को...

२०२४ तमे वर्षे लोकसभायाः निर्वाचनं आसन्नम् अस्ति। महाराष्ट्र-विधानसभायाः विपक्षस्य नेता तथा काङ्ग्रेस्-सदस्यः विजय् वडेट्टीवारः अवदत् यत् मुम्बै-आक्रमणस्य समये...

राजस्थानस्य डीगे अलभत् महाभारत कालस्य अवशेष: ! राजस्थान के डीग में मिले महाभारत काल के अवशेष !

भारतीय-पुरातत्त्व-सर्वेक्षणेन (ए. एस्. आई.) राजस्थानस्य डीग्-जनपदस्य बहज्-ग्रामे उत्खननकाले महाभारत-कालस्य, महाजनपद-कालस्य, मौर्य-कालस्य, कुषाण-कालस्य च अवशेषाः प्राप्ताः। ग्रामे गतचतुर्मासात् उत्खननम्...

हैदरतः हरिनारायण भूते इस्लामिक कट्टरपंथिन: हन्तुं भर्त्सकः दत्तुमरभत् ! हैदर से हरि नारायण बनने पर इस्लामिक कट्टरपंथी देने लगे जान से मारने की धमकी...

मध्यप्रदेशस्य इन्दोर्-नगरे सनातनधर्मात् प्रभावितः हैदर्-शेख् नामकः इस्लाम्-मतं परित्यज्य सम्पूर्णं विधि-व्यवस्थां विधिपूर्वकं हिन्दुधर्मं प्रति परिवर्त्य हैदर्-शेख् इत्यतः हरि-नारायणः अभवत्!...

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...
Exit mobile version