राम मंदिर ट्रस्ट अपने खर्च से स्थापित करेगा ऑक्सीजन प्लांट – सेकुलरो और हिन्दू द्रोहियो को जबरदस्त तमाचा

Date:

आज भारत कोरोना के दंश को झेल रहा है। लाखो लोग रोजाना इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं, वहीं सैंकड़ो हर रोज काल कवलित भी हो रहे हैं। पूरा देश इस घातक बीमारी से लड़ रहा है, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बीमारी के दौर में भी राजनीति और धर्म का खेल खेलने से नहीं चूक रहे।

पिछले दिनों हमने देखा कि कैसे कुछ लोगो ने राम मंदिर को भी कोरोना के मामले में लपेटा। सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक पार्टियों और हिन्दू विरोधी लोगो ने एक छद्म अभियान चला दिया , जिसमे ये लोग राम मंदिर निर्माण को ही कोसने लगे और कहने लगे कि “हमने मंदिर के लिए वोट दिया था, फिर अस्पताल कहाँ से बनते” । लोगो ने ऐसा दर्शाया जैसे राम मंदिर ही सब समस्याओ कि जड़ है और अगर राम मंदिर ना बनता तो देश में हर इंसान के लिए अस्पताल होता।

ऐसा दर्शाया जा रहा था कि जैसे राम मंदिर के निर्माण से देश भर में सारी समस्याएं कड़ी हो गयी हैं , लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट से इन सभी हिन्दू द्रोहियो और विपक्षी पार्टियों के मुँह पर एक जोरदार तमाचा मारा है, और इन सबकी बोलती बंद कर दी है।

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण और अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अब कोविड मरीजों की मदद के लिए सामने आया है। ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा देश महामारी की चपेट में है। ऐसी स्थिति में, ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये का ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।संयंत्र अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने अपने इस कदम से सभी धर्म द्रोहियो के कुत्सित प्रयासों को धत्ता बता दिया है , और ये दर्शा दिया है कि सनातन धर्म का एकमात्र उद्देश्य है देश और धर्म कि सहायता करना और परोपकार करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...
Exit mobile version