रामनवमी पर पूजा रोकने को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुआ बवाल ।

Date:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रामनवमी के दिन पूजा का विरोध करने और मेस में मांसाहार बनाए जाने को लेकर बवाल हो गया।


विवाद इतना बढ़ गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच लात घूंसे चलने के साथ ही पानी की बोतलें तक चल गई।


दोनों तरफ से 10 छात्र घायल हुए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
रविवार को रामनवमी पर कावेरी छात्रावास के छात्रों ने दुर्गा पूजा आयोजित की थी । इसके पोस्टर 3 दिन पहले परिसर में लगाए गए थे।


आरोप है कि दोपहर करीब 3:00 बजे वामपंथी संगठन के साथी एनएसयूआई के छात्रों ने पूजा के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ।


इसके बाद शाम को मेस में मांसाहार बनवाना शुरू कर दिया पता चलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विरोध किया ।


उनका कहना था कि रविवार को मेस में शाकाहारी छात्रों के लिए पनीर और मांसाहारी छात्रों के लिए चिकन बनाए जाने की व्यवस्था है ।


लेकिन जब रामनवमी है और पूजा चल रही है तो मांसाहार ना बनाया जाए ।


विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। उस समय किसी तरह माहौल को शांत किया गया ,लेकिन देर शाम फिर दोनों गुट आमने सामने आ गए, और प्रदर्शन करने लगे एक दूसरे पर पानी की बोतलों से हमला किया ।


अब आप सोच सकते हैं कि कितनी नफरत करते हैं वामपंथी छात्र संगठन रामनवमी के त्योहार से।


एक तरफ वामपंथी संगठन कहते हैं हमें आपसी सौहार्द बनाए रखना चाहिए, हमें सब धर्मों का पालन करना चाहिए और उन्हीं के छात्र गुट के लोग रामनवमी पर इस तरह का बवाल मचाते हैं।


यह रामनवमी का विरोध नहीं है बल्कि हिंदुओं की आस्था का विरोध है, वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है ।


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षों से इन वामपंथी छात्र संगठनों के कब्जे में रहा है ,लेकिन अब जब से लोगों में जागरूकता आई है ,तब से इस विश्वविद्यालय पर उंगलियां उठने लगी है।

यही बात चुभ रही है इन वामपंथी छात्र संगठनों को।
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर मांसाहार का भोजन बनाकर उन्होंने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है ।

क्या ऐसा यह किसी और धर्म के साथ करने का सोच सकते हैं ? नहीं यह केवल हिंदुओं के खिलाफ ही ऐसा कर सकते हैं।

Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

त्वम् (हिन्दवः) ३०%, वयं (मुस्लिम्-जनाः) ७०%, २ घण्टासु भागीरथी इत्यस्मिन् क्षिपस्याम:-टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर: ! तुम (हिंदू) 30%, हम (मुस्लिम) 70%, 2 घंटे में...

पश्चिमबङ्गालराज्ये लोकसभा-निर्वाचनस्य २०२४ तमस्य वर्षस्य तृतीय-चरणस्य मतदानस्य कृते सज्जतां, तृणमूल् काङ्ग्रेस् पक्षस्य (टि. एम्. सि.) विधायकः हुमायून् कबीर्...

सी. एन्. एन्. भारते शरिया-शासनम् इच्छति, विरोधिनः इस्लाम्-विरोधिनः इति वदति ! भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है...

भारते लोकसभानिर्वाचनानां मध्ये पाश्चात्यमाध्यमाः भारतीयान् निर्वाचकान् प्रधानमन्त्रि-मोदी-सर्वकारस्य विरुद्धं कथं परिवर्तयेत् इति ज्ञातुं पूर्णतया प्रयतन्ते! पाश्चात्त्यमाध्यमाः निरन्तरं लेखान् प्रकाशयन्ति...

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...
Exit mobile version