32.9 C
New Delhi

भतीजे अभिषेक बनर्जी की काबिलियत पर पूछा सवाल तो कैमरा बंद कर दिया ममता बनर्जी ने, चेहरे से झलका अहंकारी रूप

Date:

Share post:

हमारे देश के नेताओ को अक्सर टीवी पर आने का बड़ा शौक है और उसमे भी यदि उनका प्रिय चैनल वाला उनका इंटरव्यू ले और उनके मन मुताबिक प्रश्न पूछे तो उनको ज्यादा मजा आता है ।

क्योंकि इससे वो अपनी झूठी बातें और अपना झूठा प्रचार करने में सफल हो जाते है और सबसे ज्यादा यह फायदा होता है की उनसे कोई उनकी मर्जी के बिना अनुचित प्रश्न नहीं पूछता जिससे उन्हें असहजता हो ।

ऐसे पत्रकारों को दरबारी पत्रकार कहा जाता है जिनका काम ही यही होता है ,लेकिन अगर नेताओ के मुताबिक प्रश्न नहीं पूछा जाता तो नेता बुरा मान जाते है और कई बार तो इंटरव्यू को बीच में खत्म करके भाग जाते है |

ऐसा ही एक वाक्या कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी के साथ हुआ,  हुआ यूँ कि ममता बनर्जी विधानसभा चुनावो में जीत के बाद अपने एक प्रिय चैनल को लाइव इंटरव्यू दे रही थी और इसी दौरान पत्रकार ने ममता बनर्जी से उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बारे में सवाल पूछ लिया और फिर क्या ममता बनर्जी तो एक दम से तुनक गई और लाइव इंटरव्यू के दौरान ही कैमरा बंद कर दिया ।

अब आप पूछेंगे की ऐसा क्या प्रश्न पूछ लिया था पत्रकार ने जिससे ममता बनर्जी इतनी नाराज हो गई । पत्रकार ने अभिषेक बनर्जी की काबिलियत पर प्रश्न पूछ लिया था उनका प्रश्न था कि अभिषेक बनर्जी केवल 33 साल के है और उन्होंने अभी तक खुद को साबित नहीं किया है एक युवा नेता के तौर पर ।

बस इतनी सी बात पर ममता बनर्जी के चेहरे का भाव बदल गया और वो बहुत असहज हो गई उनकी हालत तो ऐसी हो गई थी जैसे किसी परीक्षा में गए हुए छात्र की होती है जिससे एक दम कठिन प्रश्न पूछ लिया जाए और उसके बाद ममता बनर्जी ने कैमरा बंद कर दिया जिसके कारण पत्रकार दूसरे प्रश्न भी पूछ नहीं पाई ।

अब भला पत्रकार ने कोई सवाल तो पूछा नहीं था केवल उनके भतीजे की काबिलियत के बारे में पूछा और बात भी सही है ,अभिषेक बनर्जी की पहचान केवल ममता बनर्जी के भतीजे के तौर पर है उन्होंने आज तक ऐसा कोई खास योगदान दिया नहीं जिससे उनकी कोई छवि उभरी हो एक युवा नेता की केवल उनका नाम आया था कोयला घोटाले में जिसमे सीबीआई और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने उनसे पूछताछ की थी ।

ममता बनर्जी चाहती तो इसका उत्तर सरल तरीके से दे सकती थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने बर्ताव किया उससे उनका असली रंग सामने आ गया और वो था एक घमंडी, अहंकारी, तानाशाह किस्म की मानसिकता वाला ।

अक्सर हम लोगो ने पढ़ा था की जो तानाशाह लोग होते थे  वो कुछ भी उनके खिलाफ बोला जाए उसे नहीं सुन सकते थे और यही प्रवृत्ति ममता बनर्जी ने भी दिखाई अब आप सब समझ ही गए होंगे की जब राजा इतना अहंकारी है तो उसके अनुयायी कैसे होंगे जिस तरह से आज बंगाल हिंसा की आग में झुलस रहा है उसके लिए ममता बनर्जी का तानाशाह रवैया जिम्मेदार है ।

लेकिन आश्चर्य की बात यह है की किसी भी मीडिया ने इस खबर को नहीं बताया।

अगर ऐसा प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा या उनके किसी मंत्री द्वारा किया होता तो अब तक तो चैनल वाले रात दिन यही खबर चलाकर यही बताते की मीडिया  के सवालो से कैसे भागे मोदी जी ।

लेकिन यहां तो दृश्य ही कुछ और है ममता बनर्जी गुस्से में आकर कैमरा बंद कर देती है और कोई उनके ऊपर प्रश्न नहीं उठाता , वो पत्रकार भी जो प्रश्न पूछ रही थी उन्होंने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की केवल भीगी बिल्ली की तरह उनकी बोलती बंद हो गई और तकनीकी गड़बड़ी का बहाना बना कर बात पलट दी ।

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...

किं सर्वकारीय-अनुबन्धान् प्राप्तुं हिन्दुजनाः मुस्लिम्-मतानुयायिनः भवितुम् भविष्यन्ति ? सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा ?

२०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य कृते काङ्ग्रेस्-पक्षः स्वस्य घोषणापत्रे यत् प्रकारेण प्रतिज्ञां कृतवान् अस्ति, तस्य तुष्टिकरण-नीतिः तस्य अधोभागे लुक्किता...