22.1 C
New Delhi

अवयस्का हिंदू छात्रायाः मुस्लिम महिला शिक्षिकायाः च् कथानके नव परिवर्तनम् ! नाबालिग हिंदू छात्रा और मुस्लिम महिला टीचर की कहानी में नया मोड़ !

Date:

Share post:

राजस्थानस्य बीकानेरस्य श्रीडूंगरगढ़तः ३० जून २०२३ तमम् एकावयस्का हिंदू छात्राकस्मातं गोपिताभवत् ! विद्यालयस्यैका मुस्लिम महिला शिक्षिकायां तस्या: अपहरणस्यारोपमारोप्यत् ! अस्य घटनायाः अनंतरतः क्षेत्रे उद्विग्नता व्याप्तं अस्ति !

राजस्थान के बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से 30 जून 2023 को एक नाबालिग हिंदू छात्रा अचानक गायब हो गई ! स्कूल की एक मुस्लिम महिला टीचर पर उसके अपहरण का आरोप लगा ! इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है !

अधुना छात्रायाः शिक्षिकायाः चेकं चलचित्रम् संमुखमागतवत् ! यस्मिन् द्वे स्वम् परस्परं प्रीत्यां ज्ञाप्तवत्यौ ! जनैः शांत्या: प्रार्थना कुर्वन्ती अकथयत् तत ते एकं-द्वितीयं विना जीवितं न रमितुं शक्नोति !

अब छात्रा और टीचर का एक वीडियो सामने आया है ! इसमें दोनों ने खुद को एक-दूसरे के प्यार में बताया है ! लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि वे एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकतीं हैं !

प्रस्तुतं चलचित्रे छात्रायाः शिक्षिका निदा वहलीम्या: मुखयो मास्क इति स्त: ! चलचित्रस्य आरंभे छात्राकथयत् तत तया स्व गोपनस्य अनंतरम् उत्पातानां अभिज्ञानम् ळब्धास्ति ! यदि जनाननुभवन्ति तत शिक्षिका तस्या: अपहरणम् कृतवती तु इदमसत्यमस्ति !

जारी किए गए वीडियो में छात्रा और टीचर निदा वहलीम के चेहरे पर मास्क है ! वीडियो की शुरुआत में छात्रा ने कहा कि उसे अपने लापता होने के बाद दंगों की जानकारी मिली है ! अगर लोगों को लग रहा है कि टीचर ने उसका अपहरण किया है तो ये गलत है !

वयं स्वेच्छायाः एकया सहागतवत्यौ ! यस्या अनंतरम् निदा वहलीम अल्लाह इत्या: शपथ नयन्ती कथ्यति तत सा बालिकाम् लुभ्याय न आनीतवती ! द्वे चलचित्रम् कुत्रतः अरचयत् यस्याभिज्ञानमधुनैव संमुखम् नागतवत् !

हम अपनी मर्जी से एक साथ आए हैं ! इसके बाद निदा वहलीम अल्लाह की कसम खाते हुए कह रही है कि वह लड़की को बहला-फुसला कर नहीं लाई है ! दोनों ने वीडियो कहाँ से बनाया इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है !

पश्चतः कश्चित बालकस्य रुदस्य स्वरमपि शृणुतुं ददाति ! चलचित्रे द्वे अग्रम् स्व-स्व परिजनै: ताभ्याम् पिड्यतुं क्षमा याचितवत्यौ ! स्वम् लेस्बियन इति ज्ञापन्ती अकथयत् तत ते कश्चित बालकेन पाणिग्रहण कर्तुं शक्नुत: !

पीछे से किसी बच्चे के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है ! वीडियो में दोनों ने आगे अपने-अपने परिजनों से उन्हें परेशान करने के लिए माफी माँगी है ! खुद को लेस्बियन बताते हुए कहा है कि वे किसी लड़के से शादी नहीं कर सकतीं हैं !

परस्परेण बहु प्रीति कुर्वत: ! जनैः द्वे ताभ्याम् यथास्थित्यां त्यजस्य प्रार्थना कृतौ ! चलचित्रे शिक्षिका निदा वहलीम अकथयत् तत ते मरिष्यत: तु छात्राया पृथक रमितुं न शक्नुतः ! स्वम् पूर्णरूपेण सुरक्षितं परस्परेण सह च् प्रसन्न: ज्ञाप्तवत्यौ !

एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं ! लोगों से दोनों ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ देने की अपील की है ! वीडियो में टीचर निदा वहलीम ने कहा है कि वे मर जाएँगी पर छात्रा से अलग नहीं रह पाएँगी ! खुद को पूरी तरह से सुरक्षित और एक-दूसरे के साथ खुश बताया है !

चलचित्रस्य अंते छात्रा स्वपरिजनै: प्रार्थना कृता अस्ति तत ता शिक्षिका निदा वहलीम्यां कश्चित अभियोगम् न कुर्वन्तु कदाचित् इदृशं तां स्व इच्छाया कृतवती ! यद्यपि बीकानेरस्य एसपी तेजस्विनी गौतम दैनिक भास्करम् छात्रायाः अवयस्का भूतस्य प्राथमिक्यां चनुसंधानम् निर्गतस्याभिज्ञानम् दत्तास्ति ! येन घटनाया स्थानीय जनेषु आक्रोशा: सन्ति !

वीडियो के अंत में छात्रा ने अपने परिजनों से अपील की है कि वो टीचर निदा वहलीम पर कोई केस न करें क्योंकि ऐसा उसने अपनी मर्जी से किया है ! हालाँकि बीकानेर की SP तेजस्विनी गौतम ने दैनिक भास्कर को छात्रा के नाबालिग होने और FIR पर जाँच जारी होने की जानकारी दी है ! इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है !

विरोधे आपणमवरुद्धम् रमति प्रकरणम् च् लव जिहाद ज्ञापित्वा दृढ़ कार्यवहनस्य याचना कृतवन्तः ! दृष्टिगतमस्ति तत ३० जूनमासम् निदा वहलीम नाम्नः एका २५ वर्षीया मुस्लिम शिक्षिकायां १७ वर्षीया हिंदू छात्राम् स्वेण सह गृहीत्वा पलायस्यारोपमारोप्यत् स्म !

विरोध में बाजार बंद रहा और मामले को लव जिहाद बता कर कड़ी कार्रवाई की माँग की गई है ! गौरतलब है कि 30 जून को निदा वहलीम नाम की एक 25 वर्षीया मुस्लिम टीचर पर 17 वर्षीया हिन्दू छात्रा को अपने साथ ले कर भागने का आरोप लगा था !

छात्रायाः परिजना: अस्मिनेवाभियोगे निदायाः २ भ्रातरौ जुनेदम् नावेदम् चपि नामित कृतवन्तः स्म ! निदा वहलीम्या: पूर्व २ मासतः अवयस्का छात्राया बहु निकटता भूतस्य वार्ता संमुखम् आगतवत् स्म !

छात्रा के परिजनों ने इसी केस में निदा के 2 भाइयों जुनैद और नावेद को भी नामजद किया था ! निदा वहलीम की पिछले 2 माह से नाबालिग छात्रा से काफी करीबी होने की बात सामने आई थी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...