साभार ऑपइंडिया
उत्तरप्रदेशस्यालीगढ़ जनपदे एकस्य मदरसायाः वरिष्ठ छात्रे (सूचनापत्रस्यानुरूपम् मौलविन्) स्व कनिष्ठावयस्का बालकेणाप्राकृतिक दुष्कर्मस्य आरोपमभवत् ! आरोपिण: नाम अल्तमस नोमान: अस्ति येनारक्षकः बंधनम् कृतवान् !
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मदरसे के सीनियर छात्र ( रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलवी) पर अपने जूनियर नाबालिग बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगा है ! आरोपित का नाम अल्तमस नोमान है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है !
दुष्कर्मस्यानंतरम् नोमान: बालकम् मूक रमस्य भर्त्सकः दत्तरासीत् ! अनुमानतः १९ वर्षीय आरोपिन् वरिष्ठ छात्र: अस्मिन् मदरसायां स्व कनिष्ठ बालकानपि पाठ्यति ! १४ वर्षीय पीड़ित छात्रम् चिकित्सीयानुसंधानाय चिकित्सालयं प्रेषितवान् !
कुकर्म के बाद नोमान ने बच्चे को मुँह बंद रखने की भी धमकी दी थी ! लगभग 19 वर्षीय आरोपित सीनियर छात्र इस मदरसे में अपने जूनियर बच्चों को पढ़ाता भी है ! 14 साल के पीड़ित छात्र को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेजा गया है !
घटना सोमवासरस्य (२७ मार्च २०२३) अस्ति ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुरूपम् प्रकरणालीगढ़ जनपदस्यारक्षिस्थान रोरवरस्यास्ति ! मूल रूपेण जनपद मुजफ्फरनगरस्य वासिन् नोमान: अत्रस्य अरबिया मुफक्ता उलूम मदरसायां मुस्लिम धर्मस्य शिक्षा नयति !
घटना सोमवार (27 मार्च 2023) की है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला अलीगढ़ जिले के थाना रोरवर का है ! मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला नोमान यहाँ के अरबिया मुफक्ता उलूम मदरसे में दीन की तालीम लेता है !
सः केचनान्यै: छात्रै: सह तस्मिन्नेव मदरसायां वसति ! मदरसा संचालकस्य यदा-कदा अनुपस्थित्यां नोमान: अन्यान् छात्रानपि पाठ्यति ! सोमवासरस्य रात्रि तस्मिन्नेव मदरसायां पाठक: एकः अवयस्क: छात्र: शेते स्म ! तदा नोमान: छात्रस्य पार्श्व प्राप्तवान् तेन च् बंधनम् कृतवान् !
वह कुछ अन्य छात्रों के साथ उसी मदरसे में रहता है ! मदरसा संचालक की कभी-कभार गैर मौजूदगी में नोमान अन्य छात्रों को पढ़ाता भी है ! सोमवार की रात उसी मदरसे में पढ़ने वाला एक नाबालिग छात्र सो रहा था ! तभी नोमान छात्र के पास पहुँचा और उसे दबोच लिया !
बालकः तुमुलरवः कर्तुं इच्छतु तदा नोमान: तस्य मुखमवरुद्धम् कृतवान् ! आरोपमस्ति तत यस्यानंतरम् नोमान: पीड़ित छात्रेण सह दुष्कर्म कृतवान् ! दुष्कर्मस्यानंतरम् नोमान: बालकम् भर्त्स्यन् कश्चिततः केचन न ज्ञापनम् मुखम् च् अवरुद्धमकथयत् !
बच्चे ने शोर मचाना चाहा तो नोमान ने उसका मुँह दबा दिया ! आरोप है कि इसके बाद नोमान ने पीड़ित छात्र के साथ कुकर्म किया ! कुकर्म के बाद नोमान ने बच्चे को धमकाते हुए किसी से कुछ न बताने और मुँह बंद रखने को कहा !
अग्रिम दिवसं भौमवासरम् भीत: बालकः गृहम् प्राप्तवान् तदा कुटुंबिनः तस्य मूकरमस्य कारणं अपृच्छत् ! किंचित कालांतरम् बालकः स्व कुटुंबिन: नोमानस्य कृत्यं ज्ञाप्तवान् ! घटनायाः अभिज्ञाने पीड़ित बालकस्य कुटुंबिन: रोरावर आरक्षिस्थानम् प्राप्तवंत: नोमानस्य च् विरुद्धम् अपवादम् दत्तवन्तः !
अगले दिन मंगलवार को डरा-सहमा बच्चा घर पहुँचा तो परिवार वालों ने उसके गुमसुम रहने की वजह पूछी ! थोड़ी देर के बाद बच्चे ने अपने परिजनों को नोमान की करतूत बता दी ! घटना की जानकारी होने पर पीड़ित बच्चे के परिवार वाले रोरावर थाने पहुँचे और नोमान के खिलाफ शिकायत दी !
आरक्षकः अभियोग पंजीकृत्वा मौलविन् बंधनं कृतवान् ! आरोपमयमपि अस्ति तत खिन्न जनाः मौलविण: ताड़नमपि कृतरस्ति ! पीड़ित छात्रस्य चिकित्सीय परीक्षणमकारयत् ! आरक्षकः प्रकरणस्यानुसंधानम् करोति, मदरसा संचालकस्यानुरूपम् सर्वे छात्रा: रात्र्यां १० वादनम् तरावीहस्य नमाजस्यानंतरम् भोजनम् खादित्वा शयनाय वृहत् कक्षे गतवंत: स्म !
पुलिस ने केस दर्ज करके मौलवी को गिरफ्तार कर लिया ! आरोप यह भी है कि नाराज लोगों ने मौलवी की पिटाई भी की है ! पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया गया है ! पुलिस मामले की जाँच कर रही है, मदरसा संचालक के मुताबिक सभी छात्र रात में 10 बजे तरावीह की नमाज के बाद खाना खाकर सोने के लिए हॉल में चले गए थे !
घटनायाः अनंतरमारोपिं मदरसाया निसृतवान् ! मदरसा संचालकस्यानुरूपम् सः आरोपिन् नोमानम् पीडितस्य कुटुंबिन: यदेच्छ तत कर्तुं प्रदत्तवान् स्म ! ऑपइंडियायाः पार्श्व मदरसा संचालकस्य कथनमस्ति !
घटना के बाद आरोपित को मदरसे से निकाल दिया गया है ! मदरसा संचालक के मुताबिक उन्होंने आरोपित नोमान को पीड़ित के परिजनों को जो चाहे वो करने के लिए सौंप दिया था ! ऑपइंडिया के पास मदरसा संचालक का बयान मौजूद है !