32.1 C
New Delhi

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुईं खुशबू सुंदर

Date:

Share post:

दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों के भीतर सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने भी इस बीच दिल्ली में घोषणा की कि खुशबू सुंदर को पार्टी प्रवक्ता के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद खुशबू सुंदर ने कहा कि ‘भाजपा से मेरी अपेक्षा यह नहीं है कि वह मेरे लिए क्या करने जा रही है, बल्कि देश की जनता के लिए क्या करने जा रही है। जब 128 करोड़ लोग वास्तव में एक व्यक्ति पर भरोसा करते हैं, जो हमारे प्रधानमंत्री हैं तो मेरा मानना है कि वे कुछ बहुत बेहतर कर रहे हैं। राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें।’ वहीं, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने कहा कि उनके कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।

आपको बता दें कि, लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सुंदर ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को भेजा है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह द्रमुक में थीं।

खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि ‘पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिए गंभीरता से काम करना चाहते हैं, उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय के विचार-विमर्श के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपने रिश्ते समाप्त करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जब नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी तो कांग्रेस पार्टी ने इस नीति का विरोध किया था। जबकि खुशबू सुंदर ने मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति का स्वागत किया था। जिसके बाद उन्होंने पार्टी लाइन से अलग जाने के लिए राहुल गांधी से ट्वीट कर माफी भी मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

यत्राभवत् धूमयान दुर्घटना तत्र प्राप्त्वा पीएम मोदिन् कृतवान् स्थित्या: अवलोकनम् ! जहाँ हुई ट्रेन दुर्घटना वहाँ पहुँच कर PM मोदी ने लिया स्थिति का...

ओडिशायाः बालासोरे अभवत् भयावह धूमयान दुर्घटनायाः अनंतरम् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिन् घटनास्थले प्राप्तवान् ! राहत-कार्यम् पूर्णस्य अनंतरम् पीएम मोदिन्...

मंदिरस्य सोपाने किं तिष्ठति ? मंदिर की पैड़ी पर क्यों बैठते है ?

वृद्धा: कथयन्ति तत यदापि कश्चित मंदिरे दर्शनाय गच्छतु तु दर्शनस्यानंतरम् बहिः आगत्य मंदिरस्य सोपाने किंचित काळम् तिष्ठन्ति, किं...

यत्र साहिल खान: कृतवान् साक्ष्या: हनन, तत्रस्य वास्तविक स्थितिम् ! जहाँ साहिल खान ने की साक्षी की हत्या, वहाँ की जमीनी हकीकत !

देश श्रद्धा हनन प्रकरणम् विस्मृतमपि न तत तस्मात् पूर्वमेव राजधानी देहल्यां १६ वर्षीया बालिका साक्ष्याः हनन पुनः पूर्ण...

कैलाश पर्वतस्य चंद्रस्य च् रहस्यम् ! कैलाश पर्वत और चंद्रमा का रहस्य !

कैलाश पर्वतं एकं असिद्ध रहस्यमस्ति, कैलाश पर्वतस्य एतै: रहस्यै: नासापि विस्मित: अभवत्, कैलाश पर्वतं, अस्य ऐतिहासिक पर्वतं अद्यैव...