30.1 C
New Delhi

यूपी के हर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अब मिलेगा पीने का शुद्ध पानी, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश के हर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अब पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को लॉन्च हुए 100 दिवसीय अभियान के संचालन की समीक्षा की।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रदेश के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए सर्वे और आंकलन के आधार पर ठोस कार्य योजना बनायी जाए। योजना के तहत 100 दिन का अभियान चलाकर स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम पूरा किया जाए। सभी संबंधित विभाग अंतरविभागीय समन्वय के आधार पर कार्य करें।

सीएम योगी ने स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत सभी प्रमुख संस्थानों जैसे- प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों, कल्याण केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों में पाइप्ड जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, बाल विकास एंव पुष्टाहार, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, नगर विकास, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं समन्वय से यह अभियान चलाएं। सीएम ने ये भी कहा इस अभियान की प्रगति के संबंध में सभी विभाग साप्ताहिक समीक्षा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

किं सर्वकारीय-अनुबन्धान् प्राप्तुं हिन्दुजनाः मुस्लिम्-मतानुयायिनः भवितुम् भविष्यन्ति ? सरकारी ठेका लेने के लिए क्या हिंदुओं को मुस्लिम बनना होगा ?

२०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा-निर्वाचनस्य कृते काङ्ग्रेस्-पक्षः स्वस्य घोषणापत्रे यत् प्रकारेण प्रतिज्ञां कृतवान् अस्ति, तस्य तुष्टिकरण-नीतिः तस्य अधोभागे लुक्किता...

अप्राकृतिक-मैथुनस्य अनन्तरं हिन्दु-बालिका बन्धिता, बलात्कृता, गोमांसं पोषिता च ! हिंदू लड़की को फँसाया, रेप और अप्राकृतिक सेक्स के बाद गोमांस भी खिलाया !

मध्यप्रदेशस्य ग्वालियर्-नगरे सबीर् खान् नामकस्य युवकस्य विरुद्धं हिन्दु-बालिकया सह लव्-जिहाद् इति कथ्यमानं प्रकरणं पञ्जीकृतम् अस्ति। सबीर् इत्ययं प्रथमं...

कर्णाटके गृहं प्रति अश्लीलानि छायाचित्राणि दर्शयित्वा मतदानं न कर्तुं प्रार्थयन्तु ! कर्नाटक में घर-घर जाकर अश्लील फोटो दिखा वोट न करने की अपील !

कर्णाटक-महिला-आयोगः मुख्यमन्त्रिणं सिद्धरमैया-वर्यं पत्रम् अलिखत् यत् एकस्मिन् प्रकरणस्य एस्. ऐ. टि. अन्वेषणं कर्तव्यम् इति। कर्नाटक-महिला-आयोगः हसन्-नगरे वैरलस्य कथितस्य...

सन्देशखली-नगरे टी. एम्. सी. नेता हाफिज़ुल् खान् इत्यस्य निवासस्थाने गोला-बारुदः विदेशीय-पिस्तोल् चलभत् ! संदेशखाली में TMC नेता हफीजुल खान के ठिकाने पर मिला गोला...

केन्द्रीय-अन्वेषण-विभागेन (सि. बि. आई.) शुक्रवासरे (एप्रिल् २६, २०२४) पश्चिमबङ्गालराज्यस्य सन्देशखली-नगरे आक्रमणानि कृतानि। सन्देशखली-नगरे सी. बी. आई. इत्यनेन महतीं...