28.1 C
New Delhi

पढ़े-लिखे लोगों की कोशिशों से बदल रही है गांवों की तस्वीर, मॉडल गांव के सपने को हिन्दुस्तान में फैलाने की तैयारी

Date:

Share post:

लखनऊ (LUCKNOW): हिन्दुस्तान गांवों में बसता है. आबादी का एक बड़ा हिस्सा खेती पर आश्रित होकर अपनी जीविका चलाता है। सूबों और सेन्टर की सरकारें भी गांवों को ही केन्द्र में रखकर अपनी योजनाएं बनाती हैं, लेकिन इसके बावजूद आजादी के एक अर्से बाद भी गांवों के हालात नहीं बदले हैं। यह बात बहुतों को कचोटती है।

गांव से जमीनी जुड़ाव रखते प्रशासनिक सेवा के एक ऐसे ही वरिष्ठ अधिकारी ने गंवई हालात को बदलने के लिए युद्ध सा छेड़ दिया है। यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में काम के अपने अनुभवों को निचोड़कर इस आईएएस ने प्रदेश में एक अभियान सा चला दिया है। शुरूआती एकला कोशिश में अब कई चेहरे दिन-रात खुद को झोंक चुके हैं। इस सपने को जमीन पर उतारने के ळिए गोमतीनगर में हाईकोर्ट के गेट-नम्बर 7 के पास एक दफ्तर भी शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, मॉडल गांव के इस ख्वाब की नींव यूपी के बांदा में पड़ी। हीरा लाल साल 2018 से 2020 के बीच इसी जिले में कलेक्टर थे। इसी दौरान किसानों के बीच काम करते उनकी मुश्किल बूझते डीएम हीरालाल ने कई ऐसे काम कर डाले जो उस इलाके के लिए मील के पत्थर बन गये। मसलन, गांव से जुड़े कारोबारी प्रकृति के किसानों को पहले तो विकास भवन और मंडी में बुलाकर जमीनी हालात से प्रशिक्षित किया गया गया और फिर ग्राम प्रधान की अगुवाई में एक टोली को अन्ना के गांव रालेगन सिद्धि और महाराष्ट्र के हिवड़े बाजार गाँव भेजा गया। इस समझ और सफर का नतीजा भी निकला।बांदा में जानकारों को जुटाकर बाकायदा किसान प्रशिक्षण भी बार-बार हुआ। नतीजा यह कि किसानों की आय, उपज, ज्ञान, मनोभाव सभी में तब्दीली आई।

अब इसी जमीनी प्रयोग के हासिल को देश भर में फैलाने की तैयारी है। जाहिर है अच्छी सोच को जाने-अनजाने कई हाथ भी सहारा दे देते हैं। इस कोशिश के साथ अब नाबार्ड के पूर्व महाप्रबंधक मुनीश गंगवार हिस्सा हैं। खेती-किसानी से वास्ता रखते पद्मश्री राम शरण वर्मा, पद्मश्री भारत भूषण त्यागी, पद्मश्री कंवलजीत सिंह राणा, पद्मश्री बाबूलाल दहिया चिंतित रहते हैं कि इस विचार को कैसे देश भर का हिस्सा बना दिया जाये।

आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर देवाशीष दास गुप्ता, मेरठ कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गया प्रसाद, रिवरसाइड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया के प्रोफेसर आरके सिंह, एकेटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर कृपा शंकर इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हैं। सौरभ लाल, विवेक गंगवार सरीखे पुराने साथी तो साथ हैं ही।

इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कुछ रास्ते बनाये गये हैं मसलन सबसे पहले जागरूक लोगों के साथ मिलकर गांव घोषणापत्र बनवाना। इसमें गांव की जरूरतों, तरक्की के रास्तों, फसल और दूसरी जरूरतों पर चिंतन कर गांव को साथ मिलकर तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाना है।

जाहिर है यह तरक्की भी सर्वागीण होनी चाहिए। शायद इसी लिए आदर्श गांव के निर्माण में गांव की और खुद की साफ-सफाई, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती को लाभदायक बनाना, वैकल्पिक बिजली के स्रोत, जल संरक्षण और उपलब्धता, सभी को रोजगार, जैविक खेती, संवाद तंत्र, आदि-आदि कोशिशें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

१४ वर्षीया दलित बालिकायाः इब्राहिम् खान: करोति स्म दुष्कर्म:, बलात् पाठ्यति स्म नमाज ! 14 साल की दलित नाबालिग से इब्राहिम खान करता था...

मुम्बै-नगरस्य आरक्षकैः इब्राहिम् खान् इत्यस्य विरुद्धं भारतीय-दण्ड-संहितायाः (आई. पि. सि.) यौन-अपराधात् बालानां संरक्षणस्य (पोस्को) अधिनियमस्य तथा एस्. सि./एस्....

काङ्ग्रेस्-पक्षस्य निष्ठावान् वार्ताहर: राहुलस्य राजनैतिकस्थितिं उद्घाटितवान्। कांग्रेस के वफादार पत्रकार ने खोल दी राहुल की राजनीतिक शर्त की पोल !

२०२४ तमे वर्षे लोकसभानिर्वाचने राहुलगान्धी २ आसनेषु स्पर्धते। सः केरलस्य वायनाड् क्षेत्रात् पुनः स्पर्धते, यत्र सः लोकसभायाः सदस्यः...

अखिलेशः यादवस्य निकटवर्तिनः समाजवादी पक्षस्य नेतारः सप्तमे दिनाङ्कस्य अनन्तरं जयश्रीरामकाणाम् निष्कासनं करिष्यन्ति ! 7 तारीख के बाद निकाल देंगे जय श्री राम वालों का...

उत्तरप्रदेशस्य मैनपुरी-मण्डले महाराणा प्रतापस्य प्रतिमायाः अपवित्रतायाः अनन्तरं, वाक्पटुता चरमे अस्ति! एतेषां कथनानां परिप्रेक्ष्ये, गगन् यादवः इदानीं एक्स्-मञ्चे शीर्षकाः,...

मिशनरी-विद्यालये बालस्य शिखा अपहृतः, तस्य नाम कर्तुम् अशङ्कयत्, तिलकं प्रयुज्यत इति निन्दितः? मिशनरी स्कूल में काट ली बच्चे की शिखा, नाम काटने की धमकी,...

उत्तर्प्रदेश्-राज्यस्य बलिया-नगरस्य एका निजीविद्यालये एकस्मिन् हिन्दुछात्रस्य वेणी कटा जाता। पीडितस्य छात्रस्य व्याक्क्सीन् अपि आक्षेपितः आसीत्! सेण्ट्-मेरीस् इति नाम्नः...