25.1 C
New Delhi

विपद् तर्हि आसीत्, पकिस्तानी आर्टिलरी इतस्य प्राप्ते आसीत् प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता मनीष तिवारिण: वृहदकथनम् ! खतरा तो था, पाकिस्तानी ऑर्टिलरी की रेंज में थे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बड़ा बयान !

Date:

Share post:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिण: सुरक्षाचुक्रे कांग्रेसस्य वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी वृहदकथनम् दत्त: ! तिवारी कथित: तत पंच जनवरिम् पीएम मोदिण: दळम् उपरिमार्गे येन स्थानम् अवरुद्ध: स्म, तत पकिस्तानी सैन्यस्य फायरिंग इति प्राप्ते आसीत् !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने बड़ा बयान दिया है ! तिवारी ने कहा कि पांच जनवरी को पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर जिस जगह फंसा था, वह पाकिस्तानी सेना की फायरिंग रेंज में था !

इदृशेषु इदम् वार्ता कर्तुम् तत प्रधानमंत्रिण: दळम् कश्चितात्यय: नासीत्, ततावगम्येण भिन्नमस्ति ! कांग्रेस नेतु: इदं कथनम् दलीय विचारेण भिन्नमस्ति ! पंजाबकांग्रेसस्य कथनमस्ति तत तेन प्रधानमंत्रिण: सुरक्षाय सुरक्षायाः पूर्णप्रबंधम् कृतवान स्म तेन कश्चितात्यय: नासीत् !

ऐसे में यह बात करना कि पीएम के काफिले को कोई खतरा नहीं था, वह समझ से परे है ! कांग्रेस नेता का यह बयान पार्टी रुख से अलग है ! पंजाब कांग्रेस का कहना है कि उसने पीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए थे और उन्हें कोई खतरा नहीं था !

इति मध्य एसपीजी इतस्य एकं पत्रम् संमुखमागतं यस्मिन् तेन पंजाबभ्रमणस्य काळम् पीएम मोदिण: प्राणसंकटम् ज्ञापयन् पंजाबस्य डीजीपी इतम् पत्रम् अलिखत् स्म ! एकं वार्ता चैनल इत्येन सह वार्तालापे मनीष तिवारी कथित: यत्रैव देशस्य प्रधानमंत्रिण: सुरक्षायाः संबंधमस्ति, ततप्रकरणम् केचन भिन्नं भविते !

इस बीच, एसपीजी की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उसने पंजाब दौरे के समय पीएम मोदी की जान को खतरा बताते हुए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा था ! एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में मनीष तिवारी ने कहा जहां तक देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का संबंध है, वह मामला कुछ अलग हो जाता है !

यत्रे तस्य दळमवष्टम्भः स्म ! तत पकिस्तानी सीमाया १० महाल्वमन्तरे अस्ति ! भारत-पकिस्ताने सीमाया पकिस्तानस्य यत् आर्टिलरी इति नियुक्तमस्ति तस्य प्राप्तं ३५-३६ महाल्वमेणाधिकमस्ति ! इदृशेषु प्रधानमंत्रिण: सुरक्षायाः तुलना कश्चितान्ये कर्तुमहम् स्वविवेके उचितम् न मानित: !

जहां पर उनका काफिल रुका था ! वह पाकिस्तानी सरहद से 10 किलोमीटर दूर है ! भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की जो ऑर्टिलरी तैनात है उसकी रेंज 35-36 किलोमीटर से ज्यादा है ! ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की तुलना किसी और से करना मैं अपने विवेक में उचित नहीं मानता !

मनीषतिवारी गुरूवासरं कथित: स्मततप्रधानमंत्रिण: सुरक्षायां चुक्रस्य प्रकरणम् गम्भीर्यास्ति येन च् राजनीतिक पादकन्दुक् न निर्मणीयं ! प्रधानमंत्रिण: सुरक्षायां प्रकरणे भारतीय जनता दळम् कांग्रेसम् च् समाघाते स्त: ! भाजपा यत् इति पूर्णप्रकरणे गहन कुचक्रम् भवस्यारोपमारोपयति !

मनीष तिवारी ने गुरुवार को कहा था कि पीएम की सुरक्षा में चूक का मसला गंभीर है और इसे राजनीतिक फुटबाल नहीं बनाना चाहिए ! पीएम की सुरक्षा में चूक के मसले पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने हैं ! भाजपा जहां इस पूरे मामले में गहरी साजिश होने का आरोप लगा रही है !

तत्रैव कांग्रेसस्य कथनमस्ति ततप्रधानमंत्रिण: गोष्ठ्यां सम्मर्द: न एकत्रितमासीतिदं वार्ता च् यदा प्रधानमंत्रिं ज्ञातमभवत् तर्हि सः प्रत्यागमस्य निर्णीत: ! इतः, सुरक्षा चुक्रेणाधुनैव यत् तथ्यम् संमुखमागतवन्तः तस्मात् पंजाबसर्वकारः पंजाबारक्षकः च् प्रश्नानां परिमंडले स्थितुं भवतः !

वहीं कांग्रेस का कहना है कि पीएम की रैली में भीड़ नहीं जुटी थी और यह बात जब प्रधानमंत्री को पता चली तो उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया ! बहरहाल, सुरक्षा चूक से अब तक जो तथ्य सामने आए हैं उससे पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस सवालों के घेरे में खड़ा हो रहे हैं !

पीएममोदिण: दळम् वीथीमार्गेण उपरिमार्गेण च् गन्तुक: अस्ति यस्याभिज्ञानम् अंततः प्रदर्शनकारिण: एव कीदृशं प्राप्तं ! प्रदर्शनकारिनिदमभिज्ञानम् यदि पंजाबविभागम् प्रति ळब्धं तर्हि इदम् बहुगम्भीर्य वार्तामस्ति !

पीएम मोदी का काफिला सड़कमार्ग और फ्लाईओवर से गुजरने वाला है इसकी जानकारी आखिर प्रदर्शनकारियों तक कैसे पहुंची ! प्रदर्शनकारियों को यह जानकारी यदि पंजाब महकमे की ओर से मिली तो यह काफी गंभीर बात है !

प्रधानमंत्रिण: सुरक्षायां चुक्रस्यान्वेषणाय द्वे समिती गठितं अभवताम् ! पंजाबसर्वकारः एकं समितिम् गठितं कृतमस्ति यत् त्रिषु दिवसेषु स्वसूचनां प्रस्तुतम् करिष्यति ! यद्यपि गृहमंत्रालयं प्रति गठित समितिम् अन्वेषणाय शुक्रवासरम् प्रातः ततोपरिमार्गे प्राप्तं यत्र पीएममोदिण: दळमवरुद्ध: स्म !

पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए दो समितियां गठित हुई हैं ! पंजाब सरकार ने एक समिति गठित की है जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी ! जबकि गृह मंत्रालय की ओर से गठित पैनल जांच के लिए शुक्रवार सुबह उस फ्लाईओवर पर पहुंचा जहां पीएम मोदी का काफिला फंसा था !

एमएचए इतस्याधिकारिण: उपरिमार्गस्य तस्य चार्श्व पार्श्वस्य चलचित्ररिकार्डिंग इति कृतं फिरोजपुर क्षेत्रस्य च् डीआईजी एवं एसएसपी इत्ययो: कथनम् पंजीकृतं ! प्रधानमंत्रिण: सुरक्षाप्रकरणे चुक्रस्य शृणुनम् शुक्रवासरं सर्वोच्चन्यायालये अपि अभवत् ! शीर्षन्यायालय: अपि कथित: तत सः प्रधानमंत्रिण: सुरक्षाम् गृहीत्वा गम्भीर्यास्ति !

एमएचए के अधिकारियों ने फ्लाईओवर और उसके आसपास की वीडियो रिकॉर्डिंग की और फिरोजपुर रेंज के डीआईजी एवं एसएसपी का बयान दर्ज किया ! पीएम की सुरक्षा मामले में चूक की सुनवाई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी हुई ! शीर्ष अदालत ने भी कहा कि वह पीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर है !

तेन चंडीगढ़ उच्चन्यायालयं प्रधानमंत्रिण: यात्राया संलग्नं सर्वाणि अभिलेखानि सुरक्षितं धृतस्य निर्देशं दत्त: ! ज्ञापयन्तु तत पीएममोदी गतबुधवासरं पंजाबे आसीत् ! तेन फिरोजपुरे एकं निर्वाचनीसभामपि संबोधितं कृतमासीत् ! इंदप्रस्थतः भठिंडा विमान पत्तनम् प्राप्ते ऋतु अपभ्रंशितं !

उनसे चंडीगढ़ हाई कोर्ट को पीएम की यात्रा से जुड़े सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है ! बता दें कि पीएम मोदी गत बुधवार को पंजाब में थे ! उन्हें फिरोजपुर में एक चुनावी सभा को भी संबोधित करना था ! दिल्ली से भठिंडा एयरपोर्ट पहुंचने पर मौसम खराब हो गया !

यस्यानंतरम् पीएम वीथीमार्गेण राष्ट्रीय शहीद संग्रहालयं गमनस्य निर्णीत: ! प्रधानमंत्रिण: दळम् यदा हुसैनीवाला उपरिमार्गम् प्राप्तं तर्हि तत्रे प्रदर्शनकारिण: पूर्वतः एकत्रिता: आसन् ! यस्य कारणम् प्रधानमंत्रिण: दलानि तत्र लगभगम् २० पलमेवावरूद्धानि ! उपरिमार्गे लगभगम् पंच प्रदर्शनकारिण: प्रधानमंत्रिण: वाहनम् निकषा आगतवान स्म !

जिसके बाद पीएम ने सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद संग्रहालय जाने का फैसला किया ! पीएम का काफिला जब हुसैनीवाला फ्लाईओवर पहुंचा तो वहां पर प्रदर्शनकारी पहले से जमा थे ! इसके चलते पीएम का काफिले वहां करीब 20 मिनट तक फंसा रहा ! फ्लाईओवर पर करीब पांच प्रदर्शनकारी पीएम के वाहन के करीब आ गए थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

भाजपा-पक्षस्य महता अन्तरात् विजयः अपेक्षितः अस्ति-पितृव्य: शिवपाल सिंह यादव: ! BJP को बड़े मार्जिन से जिताना है-चाचा शिवपाल सिंह यादव !

समाजवादी-पक्षस्य वरिष्ठः नेता शिवपालसिंह-यादवः उत्तरप्रदेशस्य जनान् भाजपाय मतदानं कर्तुं प्रार्थयत्। उत्तरप्रदेशस्य पूर्वमुख्यमन्त्रिणः अखिलेशः यादवस्य पितृव्यः शिवपालसिंह यादवः बुधवासरे...

अतीक्, मुख्तार्, शहाबुद्दीन् इत्येतयोः स्मृत्यां समाजवादीपक्षाय मतदानं करोतु-समाजवादीपक्षस्य नेता उस्मान् ! अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की याद में समाजवादी पार्टी को डालें वोट-सपा नेता...

उत्तरप्रदेशस्य मोरादाबाद्-मण्डले समाजवादी पक्षस्य जनसभायां उत्तरप्रदेशस्य बिहारस्य च माफिया-इत्येतेषां नाम्नः मतानां याचना कृता। अखिलेशः यादवस्य उपस्थितौ आयोजिते अस्मिन्...

काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ्-क्षेत्रम् अपि न स्पृशतिः-पीएम मोदिन् ! कांग्रेस वक्फ को छुएगी तक नहीं-पीएम मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी एकस्मिन् साक्षात्कारे उक्तवान् यत् काङ्ग्रेस्-पक्षस्य धनस्य पुनर्वितरणस्य प्रतिज्ञा महती विभीषिका अस्ति इति। "काङ्ग्रेस् पक्षः वक्फ् इत्यादीनां...

राजानां-महाराजाणां अपमानम् कुर्वन्ति कांग्रेसस्य युवराज:-पीएम नरेंद्र मोदिन् ! राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे-पीएम नरेंद्र मोदी !

प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी, काङ्ग्रेस्-पक्षस्य नेता राहुलगान्धी वर्यस्य विरुद्धम् तीव्रम् निन्दाम् अकरोत्। राहुलगान्धी-वर्यस्य नामं विना, प्रधानमन्त्री मोदी अवदत् यत्, काङ्ग्रेस्...