उत्तर प्रदेश सर्वकारः छात्रान् वृहदोपहारः दत्तुम् गच्छति ! कोरोना काले छात्रान् सम्यक् ऑनलाइन शिक्षादत्तुम् सर्वकारः १२० राजकीय महाविद्यालयान् १०८० शिक्षण व्यवस्था संयुक्तं टैबलेट इति दाष्यति !
उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को बड़ा तोहफा देने जा रही है ! कोरोना काल में छात्रों को बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए सरकार 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 एजुकेशन कंटेंट से प्रीलोडेड टैबलेट देगी !
यस्मै सर्वकारः १६८७५००० रूप्यकानां बजट अपि संस्तुति अक्रियते ! छात्र: नव सत्र २०२१- २२ तः टैबलेट इति माध्यमेन पठनम् कर्तुम् शक्ष्यते !
इसके लिए सरकार ने 1,68,75000 रुपए का बजट भी पास कर दिया गया है ! छात्र नए सत्र 2021-22 से टैबलेट के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: ग्रामीण क्षेत्राणां छात्रान् सम्यक् ऑनलाइन शिक्षा दत्तुम् ग्रामेषु स्थित राजकीय महाविद्यालयेषु ई लर्निंग पार्क, अंतर्जाल कनेक्शन अन्यचत्याधुनिक सुविधानि उपलब्ध कारयस्य निर्देशम् दत्तवान स्म !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए गांवों में स्थित राजकीय महाविद्यालयों में ई लर्निंग पार्क, इंटरनेट कनेक्शन और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे !
यस्यानंतरेण ग्रामीण क्षेत्रेषु स्थित राजकीय महाविद्यालयानाधुनिक तकनिक्या संयुक्तस्य कार्यमारंभितं स्म ! अस्यैव क्रमे महाविद्यालयेषु पाठकाः छात्रा: नव सत्रतः टैबलट इति माध्यमेन ऑनलाइन पठनम् कर्तुम् शक्ष्यन्ते !
इसके बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद राजकीय महाविद्यालयों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया था ! इसी क्रम में डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र नए सत्र से टैबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे !
प्रदेश सर्वकारः १२० राजकीय महाविद्यालयान् १०८० शिक्षणव्यवस्थासंयुक्तम् टैबलेट इति उपलब्ध कारयस्य निर्देशम् निर्गत कृतवान ! एतान् टैबलेट इत्यान् विद्यालयस्य पुस्तकालयेषु धारिष्यन्ते ! तत्रे छात्र: अस्य लाभम् उत्थितुम् शक्ष्यते !
प्रदेश सरकार ने 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 प्रीलोडेड टैबलेट उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं ! इन टैबलेट को कॉलेज के पुस्तकालयों में रखा जाएगा ! जहां पर छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे !
यस्यातिरिक्त सर्वान् महाविद्यालयान् ५ संगणकै:,पंच मुद्रकै:, त्रयोत्पीठिकासन्दिकाभिः अंतर्जाल विस्तारकै: च् अंतर्जालस्य सौविध्य उपलब्ध कारयस्य निर्देशमपि दत्तवान ! यस्मै सर्वकारं प्रति रूप्यकानां ३११२५००० बजट स्वीकृतवन्तः !
इसके अलावा सभी महाविद्यालयों को 5 कंप्यूटर, 5 प्रिंटर, 3 टेबल कुर्सी और वाईफाई से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं ! इसके लिए सरकार की ओर से रुपए 3,11,25,000 का बजट स्वीकृत किए गया हैं !
सहैवोच्च शिक्षा विभागस्याधीनं नव महाविद्यालयानां स्थापना कृतस्य निर्देशम् दत्तवन्तः ! महाविद्यालयानां स्थापनायाः कालम् पारदर्शिता कृतस्य ऑनलाइन मान्यतायाः व्यवस्थामक्रियते !
साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अधीन नए महाविद्यालयों की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ! महाविद्यालयों की स्थापना के दौरान पारदर्शिता बतरने के लिए ऑनलाइन मान्यता की व्यवस्था की गई है !
यस्मै ५० लक्ष रूप्यकानां बजट स्वीकृतवन्तः ! तत्रैवोच्च शिक्षा निदेशकं धनराशिनां उपयोगितायाः प्रमाणपत्रमपि शीघ्रमोपलब्धं कर्तुम् भविष्यति !
इसके लिए 50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है ! वहीं उच्च शिक्षा निदेशक को धन राशियों की उपयोगिता का प्रमाण पत्र भी जल्द उपलब्ध कराना होगा !